कोरोना वैक्सीन के इंतजार के बीच आपको समझनी चाहिए WHO की यह चेतावनी

फेस्टिव सीजन में हम जैसे भूल ही गए थे कि हम कोविड-19 महामारी के बीच हैं और वैक्‍सीन अभी तक तैयार नहीं है। पर वैक्‍सीन ही अकेले इस महामारी से मुकाबला नहीं कर सकती। कोरोनावायरस के संदर्भ में डब्‍ल्‍यूएचओ की यह चेतावनी ध्‍यान देने लायक है।
WHO ने वैक्‍सीन से पहले सोशल डिस्‍टेंसिंग की जरूरत बताई है। चित्र : शटरस्टॉक
WHO ने वैक्‍सीन से पहले सोशल डिस्‍टेंसिंग की जरूरत बताई है। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 18 Nov 2020, 07:00 pm IST
  • 75

कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम ले रही है। लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। दुनिया भर में 59 लाख से भी ज्यादा लोग अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 13 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लेकिन अभी भी यह महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में सभी देश कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहें जिससे कि महामारी से निपटने में मदद मिल सके। कोरोना की वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है।

पूरा विश्व वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहा है। लेकिन ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के (WHO) के माहानिदेशक डॉ. ट्रेड्रोस एडहैनम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का नया बयान सामने आया है। उन्होंने हाल ही में कहा है कि सिर्फ वैक्सीन से कोरोना महामारी खत्म नहीं हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि लोगों की उम्मीदों को झटका लग सकता है। सिर्फ वैक्सीन के दम पर हम इस महामारी के कहर को नहीं रोक पाएंगे।

क्या सिर्फ वैक्सीन होगी काफी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुरूआत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन को जरूरी बताया था। घेब्रेयसस ने कहा कि हम शुरुआत से जानते हैं कि इस महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए वैक्सीन बहुत आवश्यक होगी। लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर यह सवाल भी उठाया कि क्या वास्तव में इस महामारी से जीतने के लिए सिर्फ वैक्सीन सफल साबित होगी।

डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी उपचार की बजाए बचाव की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। चित्र : शटरस्‍टॉक
डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी उपचार की बजाए बचाव की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। चित्र : शटरस्‍टॉक

कोरोना की वैक्सीन के आने से पहले ही तमाम देशों में वैक्सीन को लेकर होड़ मची हुई है। बड़े-बड़े देशों ने पहले से वैक्सीन की प्री बुकिंग करा रखी है। इसको लेकर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी नाराजगी जताई है। इस पर डॉ. एडहैनम घेब्रेयसस ने कहा कि वैक्सीन राष्ट्रवाद से इस वैश्विक महामारी में कोई कमी नहीं आएगी, बल्कि इससे यह महामारी और फैलेगी।

यह भी पढ़ें – इस शोध के अनुसार आबादी का अधिकांश हिस्सा टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम से जूझ रहा है, जानिए कैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस वैक्सीन के वितरण के संबंध में घेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वैक्सीन शुरूआत में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और गंभीर स्थिति का सामने कर रहे लोगों को दी जाएगी। क्योंकि वैक्सीन की आपूर्ति सीमित होगी। कोरोना की वैक्सीन से मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आएगी।

इससे पहले पिछले महीने कोरोना की वैक्सीन को लेकर ब्रिटिश सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वॉलेस ने भी चेतावनी दी थी। उन्होने भी कोरोना की वैक्सीन को को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि इस तरह की वैक्सीन मिलने की संभावना बहुत ही कम कि जिससे कोरोना वायरस को पूरी तरह से रोका जा सके।

अब खुद का ख्याल रखना है और भी ज्‍यादा जरूरी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की चेतावनी सिर्फ कोरोनावायरस के संदर्भ में ही नहीं, आपके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य पर लागू होती है। किसी भी बीमारी के उपचार के लिए दवा का इंतजार करने से बेहतर है कि पहले ही उन नियमों का पालन किया जाए, जिससे बीमारी से बचाव हो सके। बचाव उपचार से हमेशा ही बेहतर होता है।

बचाव हमेशा उपचार से बेहतर होता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
बचाव हमेशा उपचार से बेहतर होता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है। अनलॉक में जब ऑफि‍स और बाजार खोलना मजबूरी हो गई है, यह जरूरी है कि आप उन नियमों का पालन करती रहें, जिन्‍हें लॉकडाउन की शुरूआत में सख्‍ती से लागू किया गया था।

वे बातें जो आपको अब भी इग्‍नोर नहीं करनी हैं –

  1. हाथों को बार-बार हैंड वॉश या साबुन से धोएं।
  2. खांसते और छींकते समय डिस्पोजेबल टिशु का इस्तेमाल करें।
  3. इस्तेमाल किए गए टीशूज को फेंक दें और इसके बाद अपने हाथ धोएं।
  4. टिशू नहीं है तो खांसते वक्त अपनी बाजू का इस्तेमाल करें।
  5. बिना हाथ धोए अपने नाक, मुंह को न छुएं।
  6. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  7. सबसे जरूरी बात, जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर जाने से परहेज करें।
  8. बाजार कोरोनावायरस के हॉट स्‍पॉट हो सकते हैं। इसलिए बाजार जाने की बजाए ऑनलाइन खरीदारी की कोशिश करें।
  9. कुरियर, पार्सल आदि को घर में लाने से पहले लगभग 12 घंटे के लिए किसी ऐसे स्‍थान पर रखें जहां अच्‍छी धूप आती हो।
  10. रीयूजेबल मास्‍क को हर रोज धोएं।
  11. लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

यह भी पढ़ें – यह स्‍टडी बताती है कि हर 5 में से 1 कोविड-19 मरीज को होती है एंग्जायटी और अवसाद

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 75
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख