scorecardresearch

World Vegan Day: ओबेसिटी, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को भी कंट्राेल कर सकती है वीगन डाइट 

वर्ल्ड वीगन डे प्लांट बेस्ड फूड को अपनाने पर जोर देता है। यह न केवल प्रकृति के प्रति ज्यादा संवेदनशील विचार है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। 
Updated On: 20 Oct 2023, 09:47 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
world vegan day
शाकाहार के प्रति जागरुकता फैलाना ही विश्व शाकाहार दिवस का उद्देश्य है। चित्र : शटरस्टॉक

प्लांट बेस्ड फूड या शाकाहार पर आधारित जीवन शैली स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। हालांकि हमारे दैनिक आहार में बहुत तेजी से पशु आधारित खाद्य पदार्थों का अनुपात बढ़ रहा है। पर विशेषज्ञ मानते हैं कि पशुओं से प्राप्त खाद्य पदार्थ गरिष् होते हैं। इसलिए उन्हें पचाने में भी अधिक समय लगता है। इससे कई रोगों का जोखिम भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि पशुओं के प्रति संवेदना बरतते हुए पूरी दुनिया में 1 नवंबर को वर्ल्ड वीगन डे (World Vegan Day) मनाया जाता है। जिसमें न केवल मांस या मछली से बल्कि पशुओं से प्राप्त होने वाले दूध और दुग्ध उत्पादों से भी परहेज की सलाह दी जाती है। वीगनिज़्म दुनिया भर में बहुत तेजी से बढ़ता हुआ डाइट ट्रेंड है।

विश्व शाकाहार दिवस ( World Vegan Day-1 november)

शाकाहारी जीवन शैली का पालन करने और शाकाहार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष 1 नवंबर को विश्व शाकाहार दिवस मनाया जाता है। इसके माध्यम से पशुओं के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने और एनवायरनमेंट कंजर्वेशन को बढ़ावा देने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है।

वर्ष 1994 में सबसे पहले इंग्लैंड में विश्व शाकाहारी दिवस की शुरुआत हुई थी। सोशल वर्कर लुईस वालिस ने यूके में वीगन सोसाइटी की स्थापना की और इसके अध्यक्ष बने।उन्होंने ही प्लांट बेस्ड फ़ूड के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वर्ल्ड वीगन डे की शुरुआत की। दरअसल, सर्वाहार की तुलना में शाकाहार में फाइबर अधिक और कोलेस्ट्रॉल कम होता है। कुछ अध्ययन बताते हैं कि शाकाहार हृदय रोग और समय से पहले मृत्यु के जोखिम को कम करता है। यह  टाइप 2 मधुमेह का भी  प्रबंधन करने में मदद करता है। यहां तक कि यह कैंसर के खतरे को भी कम करता है।

वीगन डाइट पर क्या कहते हैं शोध 

दक्षिणी कैलिफोर्निया परमानेंट मेडिकल ग्रुप के एमडी फिलिप जे टुसो, रिवरसाइड मेडिकल सेंटर के एमडी मोहम्मद एच इस्माइल, बेकर्सफील्ड मेडिकल सेंटर के एमडी बेंजामिन पी हा आदि की टीम ने पौधे आधारित आहार पर स्टडी की। चिकित्सकों की इस टीम ने बताया कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ओबेसिटी, डायबिटीज और हार्ट डिजीज की संभावना बढ़ जाती है।

Junk food khane se bache
अनहेल्दी लाइफस्टाइल  और अनहेल्दी  फ़ूड के कारण ओबेसिटी, डायबिटीज और हार्ट डिजीज की संभावना बढ़ जाती है।। चित्र:शटरस्टॉक

स्वस्थ जीवनशैली के लिए सबसे अधिक स्वस्थ खानपान होना जरूरी है। पौधे-आधारित आहार को सर्वोत्तम स्वस्थ भोजन कहा जा सकता है। यदि आप संपूर्ण रूप से पौधे-आधारित खाद्य पदार्थों को अपनाएंगे, तो मांस, डेयरी उत्पादों और अंडों के साथ-साथ सभी प्रकार के डिब्बाबंद और प्रोसेस्ड फ़ूड को लेना बंद करना होगा।

बीएमआई, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है वीगन डाइट (Vegan diet benefits)

कई केस स्टडी बताती है कि प्लांट बेस्ड फ़ूड के स्वास्थ्य लाभ अधिक हैं। अनुसंधान से पता चलता है कि पौधे आधारित आहार कम जोखिम कारक होते हैं, जो बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम कर सकते हैं। यदि व्यक्ति के किसी पुरानी बीमारी का इलाज चल रहा है, तो यह आवश्यक दवाओं की संख्या को कम करने के साथ-साथ लाभदायक भी सिद्ध हो सकता है।

Balanced diet best option hai
बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम कर सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

यह इस्केमिक हृदय रोग मृत्यु दर को भी कम करने में मदद करता है। यह रिसर्च इस बात पर जोर देता है कि सभी चिकित्सकों को अपने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग या मोटापे से ग्रस्त रोगियों को प्लांट बेस्ड फ़ूड की सिफारिश करनी चाहिए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

बढ़िया स्वास्थ्य के लिए  प्लांट बेस्ड फ़ूड से बेहतर कोई विकल्प नहीं

विश्व शाकाहार दिवस पर भारत में प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (PBFIA) के कार्यकारी निदेशक संजय सेठी आशा जताते हैं कि भारत में प्लांट बेस्ड फूड्स के प्रति जागरुकता और तेजी से फैलेगी, क्योंकि ये फ़ूड रोगमुक्त होते हैं। ये कई रोगों से बचाव करने में भी सक्षम हैं।

यह पर्यावरण के अधिक अनुकूल होगा और इसकी खपत से खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र भी बेहतर होगा।  संजय सेठी कहते हैं, ‘ सोसाइटी के लिए यह सही समय है कि वह प्लांट बेस्ड फ़ूड के महत्व से अवगत हो। बढ़ते तापमान, बढ़ती जूनोटिक बीमारियों, मिट्टी के क्षरण के खतरे, मरुस्थलीकरण और बढ़ती आबादी के साथ साथ बढ़िया स्वास्थ्य के लिए  प्लांट बेस्ड फ़ूड से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। ”

यह भी पढ़ें :- Breast Cancer Awareness Month : स्तन कैंसर का जोखिम भी बढ़ा सकते हैं डेयरी उत्पाद, जबकि वीगन फूड हैं सेफ 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख