World Laughter Day : झूठमूठ हंसना भी है आपकी सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद, यहां जानिए कैसे

लाफ्टर थेरेपी के जरिये लोग अपने रिश्ते और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं और अपनी जिंदगी के सालों को भी बढ़ा सकते हैं। ग्रुप में दोस्तों के साथ भी लाफ्टर थेरेपी की जा सकती है,
khushi ke fayde
खुद को खुश रखना महत्वपूर्ण है। यह आसान भी है। सिर्फ कठिन परिस्थितियों में डुबोये रखने की बजाय उनसे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए। चित्र: शटरस्टॉक
Dr. Deepak Mittal Updated: 17 Nov 2023, 04:48 pm IST
  • 135

‘हंसना सबसे बेहतरीन दवा है’, इस कथन के पीछे कई वजहें हैं। यह दर्द से राहत दिला सकता है, मूड को अच्छा कर सकता है, इम्युनिटी को बेहतर कर सकता है और ख़ुशी ला सकता है। दरअसल तन और मन को संतुलित करने के लिए हंसना बेहतरीन हथियार साबित हो सकता है। सदियों से इस तरीके को तन और मन को शान्ति प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस और एंग्जाइटी होना बहुत ही आम बात हो गयी है। इसलिए वर्ल्ड लाफ्टर डे (World Laughter Day) पर हम आपको बता रहे हैं कि आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (Physical and mental health) के लिए कितना जरूरी है हंसते रहना (Laugh)।

तन मन के लिए कैसे लाभदायक है हंसना

लाफ्टर थेरेपी एक तरह की संज्ञानात्मक व्यवहार (cognitive behavioral) थेरेपी होती है। इस तरह की थेरेपी से मानसिक, शारीरिक और सामजिक रिश्ता अच्छा हो सकता है जिसके परिणामस्वरुप जिंदगी की गुणवत्ता भी बेहतर हो सकती है। एक वैकल्पिक इलाज के रूप में लाफ्टर थेरेपी कई तरह के शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लाभ प्रदान कर सकती है।

laughter jaduyi nuskha hai
हंसना एक जादुई नुस्खा है। चित्र: शटरस्टॉक

जब हम हंसते हैं, इससे न केवल हमारा मानसिक भार कम होता है, बल्कि शरीर के अन्दर कई बदलाव भी होते हैं। इसके अलावा लाफ्टर थेरेपी करने के लिए किसी विशेष उपकरण या तरीके की जरुरत नहीं होती है। इसे आसानी से किया जा सकता है।

हंसी के बारे में क्या कहते हैं शोध 

रिहैबिलिटेशन नर्सिंग के शोधकर्ताओं की एक स्टडी ने नर्सिंग होम में बूढ़े व्यक्तियों के लिए अकेलेपन और जीवन की संतुष्टि पर लाफ्टर थेरेपी के प्रभाव को देखा गया, और यह पाया गया कि जो लोग थेरेपी सेशन में हिस्सा लिए उनमे थेरेपी में हिस्सा न लेने वाले लोगों की तुलना में कम अकेलापन महसूस हुआ।

2015 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी द्वारा किए गए एक अन्य स्टडी में रिटायर्मेंट सेंटर्स से 60 साल या उससे ज्यादा के आयु के लोग, जिन्होंने 6 हफ्ते के लिए हर हफ्ते में नब्बे मिनट की लाफ्टर थेरेपी सेशन में हिस्सा लिया उनमें एंग्जाइटी (चिंता), इंसोमेनिया (अनिद्रा) और सम्पूर्ण स्वास्थ्य में सुधार हुआ।

इसी तरह जापान में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि माताओं की हंसी शिशुओं के एक्जिमा के इलाज के लिए फायदेमंद हो सकती है। फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ इंटरनेशनल साइंस द्वारा जापान में एक अन्य स्टडी में यह पाया गया कि हंसी प्रोटीन के स्तर को कम कर सकती है। यह प्रोटीन डायबिटिक नेफ्रोपैथी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यहां जानिए आपके लिए क्यों फायदेमंद है हंसना

1 लाफ्टर थेरेपी से शरीर के अंग उत्तेजित होते है:

लाफ्टर थेरेपी से व्यक्ति ताजा ऑक्सीजन ज्यादा ले पाता है। यह थेरेपी मांसपेशियों, फेफड़ों और हृदय को उत्तेजित करती है और मस्तिष्क द्वारा एंडोर्फिन के रिलीज को बढ़ावा देती है। खून के प्रवाह में सुधार करके, लाफ्टर थेरेपी हार्ट अटैक और विभिन्न हृदय की बीमारियों से रक्षा प्रदान करती है।

2 स्ट्रेस हार्मोन में कमी करती है:

एक बढ़िया लाफ्टर शरीर में स्ट्रेस हार्मोन जैसे एपिनेफ्रीन (एड्रेनालाईन), कोर्टिसोल, ग्रोथ हार्मोन और अन्य हार्मोन के रिलीज को कम कर सकती है। इसके अलावा लाफ्टर शरीर में एंटीबॉडी पैदा करने वाली कोशिकाओं को बढ़ाती है और टी-कोशिकाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाती है। इस वजह से तनाव कम होता है और इम्युनिटी बेहतर होती है।

hansi stress ko kam karti hai
हंसी तनाव को कम करती है। चित्र: शटरस्टॉक

3 लाफ्टर थेरेपी से कैलोरी बर्न होती है:

एक स्टडी में पता चला है कि रोजाना 10 से 15 मिनट हंसने से करीब 40 कैलोरी बर्न होती है। इसलिए एक साल के दौरान,एक व्यक्ति रोज लाफ्टर डोज से 4 से 5 पाउंड कैलोरी बर्न कर सकता है।

4 मूड को बेहतर बनाती है:

सालों तक क्रोनिक बीमारी की चपेट में रहने से व्यक्ति को डिप्रेशन और एंग्जाइटी हो सकती है। लाफ्टर थेरेपी से डिप्रेशन, स्ट्रेस और एंग्जाइटी को कम करने के साथ-साथ आत्म-सम्मान को बढ़ाकर भी फर्क लाया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति स्ट्रेस, अपराधबोध या गुस्से से पीड़ित है तो लाफ्टर थेरेपी नकारात्मक भावनाओं से उसका ध्यान हटा सकती है और मूड को बेहतर कर सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 लाफ्टर थेरेपी से दर्द कम होता है:

मजाक और लाफ्टर से शरीर में एंडोरफिन रिलीज होने से दर्द कम हो सकता है इससे मांसपेशियों में तनाव कम होता है।

कौन सी हंसी है ज्यादा बेहतर, असली या नकली ?

लाफ्टर थेरेपी को लेकर यह मानना है कि वोलंटरी हंसी के उतने ही मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लाभ होते हैं जितने कि सहज हंसी के। विज्ञान कहता है कि हमारी हंसी असली हो या नकली, इसका हमारे शरीर पर समान और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

शरीर ‘नकली’ हंसी और ‘असली’ हंसी के बीच अंतर नहीं कर पाता है। इसलिए स्वैच्छिक हंसी जो नकली की तरह लगती है, इस तरह की हंसी न केवल हमें असली हंसी हंसने में मदद करती है बल्कि हमें सभी सकारात्मक लाभ भी देती हैं।

हंसना सबसे अच्छा है। चित्र: शटरस्‍टॉक
हंसना सबसे अच्छा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

जब कोई भी महिला या पुरुष किसी ग्रुप में होता है तो उसके लिए हंसना आसान हो जाता है। जो लोग थोड़ा हिचकिचाते हैं, उनके लिए शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक बार जब वे खुल जाते है और इस कांस्पेट को समझ जाते हैं तो इस तरह की थेरेपी में उनके लिए शामिल होना आसान हो जाता है और उनका मूड इलेक्ट्रीफाइंग हो जाता है।

शारीरिक और मानसिक लाभों के अलावा हंसने से रिश्ते और सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ सकता है। इससे सुरक्षा की भावना आती है, जिससे व्यक्ति ज्यादा आराम महसूस करता है।

यह भी पढ़ें- मेडिटेशन से आपके रिश्तों में भी सुधार हो सकता है, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे

  • 135
लेखक के बारे में

Dr. Deepak Mittal, Founder of Divine Soul Yoga measures success in terms of holistic happy and healthy living. Dr. Deepak Mittal is the 1st generation entrepreneur, philanthropist, and visionary. He is the Managing Director of International Tractors Limited. After this realization, he started his search for internal happiness. He spent his time with great spiritual teachers of India to learn meditation. He studied various spiritual books, spent time in nature, and finally could reach a place where he felt that he was happy and successful. All his workshops are based on his practical experience. He wishes that with his guidance, everyone becomes capable enough to handle their stress, face the challenges of life like a warrior, and come out victorious and lead a good quality of life! ...और पढ़ें

अगला लेख