scorecardresearch facebook

दुनिया भर में 20% कैंसर वायरस के कारण होते हैं, जिनसे वैक्सीन कर सकती है बचाव

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) के कुछ स्ट्रेन को कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से जोड़ा गया है। 7 वायरस ऐसे हैं जो कैंसर पैदा करतें हैं, जिनसे वैक्सीन बचाव कर सकती है।
kyu hota hai world cancer day
जागरूक करने के लिए मनाया जाता है यह दिवस। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 29 Oct 2023, 07:42 pm IST

दुनिया भर में कैंसर एक खतरनाक बीमारी के रूप में बढ़ रही है। हर साल 4 फरवरी के दिन लोगों को कैंसर की बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए विश्व कैंसर दिवस (World cancer day) मनाया जाता है। क्या आपको पता है कि दुनिया भर में लगभग 20% कैंसर वायरस के कारण होते हैं? इसके लिए 7 वायरस जिम्मेदार हैं जो व्यक्ति में अलग-अलग प्रकार के कैंसर का कारण बनते हैं। इन वायरस का उपचार वैक्सीन के द्वारा किया जा सकता है। इस बारे में और अधिक जानने के लिएए इसे अंत तक पढ़ें। 

क्या है वह खास लेख 

द कन्वर्सेशन पत्रिका पर मियामी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोनाल्ड सी. डेसरोसियर्स द्वारा लिखे गए एक लेख में दावा किया गया है कि कुछ वायरस कैंसर का कारण बनते हैं। वे इनके बनने की प्रक्रिया और कैंसर के कारणों पर भी इस रिपोर्ट में प्रकाश डाल रहे हैं। 

कैंसर के पीछे का कारण हो सकते हैं कुछ वायरस। चित्र : शटरस्टॉक

यहां हैं कैंसर के लिए जिम्मेदार 7 वायरस और उनसे जनित कैंसर  

  1. ह्यूमन पेपिलोमावायरस – सर्वाइकल कार्सिनोमा
  2. एपस्टीन-बार वायरस- हॉजकिन लिम्फोमास
  3. ह्यूमन टी-लिम्फोट्रोपिक वायरस – एडल्ट टी-सेल ल्यूकेमिया
  4. कपोसी के सरकोमा से जुड़े हर्पीज वायरस – कपोसी सारकोमा
  5. मर्केल सेल पॉलीओमावायरस – मर्केल सेल कार्सिनोमा
  6. हेपेटाइटिस बी वायरस – हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा
  7. हेपेटाइटिस सी वायरस – हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा

कोशिकाओं को बहकाते हैं वायरस

जब तक यह वायरस किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं करते, तब तक यह है कैंसर का कारण नहीं बनते हैं। कोशिकाओं को यह वायरस सिखाते हैं की मृत्यु की प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया से कैसे बच सकते हैं। यह रणनीति इन परिवर्तित कोशिकाओं को अन्य अनुवांशिक परिवर्तनों के पथ पर सेट करती है। जो पूर्ण विकसित कैंसर का कारण बन सकती है।

अपने लेख में डेसरोसियर्स लिखते हैं,”एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और वायरस के शोधकर्ता के रूप में, मैं यह समझना चाहता हूं कि वायरस जीवित कोशिकाओं और संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं।”

जानिए कैसे वायरस बनते हैं कैंसर का कारण 

सभी वायरस को 22 अलग-अलग परिवारों में बांटा जाता है। इनमें से 5 वायरस के परिवार ऐसे हैं जिन्हें प्रेजिस्टिंग कहा जाता है। यानी इन 5 परिवार के वायरस अगर एक बार किसी व्यक्ति को संक्रमित करते हैं, तो जीवन भर उनके शरीर में बने रहते हैं। उदाहरण के तौर पर हर्पीस वायरस जो बच्चों में चिकन पॉक्स का मुख्य कारण होते हैं। एक बार जब यह बच्चों को संक्रमित कर देते हैं तो बच्चों को चिकन पॉक्स होने की संभावनाएं जीवन भर बनी रहती है। लंबे समय तक जीवित रहने की यह क्षमता वायरस को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने में मदद करती है।

Stan mein gaanth hai breastcancer ka lakshan
स्तन में गांठ हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण। चित्र: शटरस्टॉक

ऊपर जिन सात वायरस के बारे में बताया उनमें से पांच वायरस ऐसे हैं, जो प्रेजिस्टेंस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन पांच वायरस में एक या एक से अधिक प्रोटीन के लिए जेनेटिक कोड होता है जो कोशिकाओं को कोशिका मृत्यु से बचने, उन्हें प्रभावी ढंग से अमर बनाने और कोशिका वृद्धि को बढ़ावा देने का तरीका सिखाता है।

कैसे बढ़ती हैं कैंसर कोशिकाएं 

इन ऑन्कोजेनिक वायरस से विकसित होने वाली कैंसर कोशिकाओं में उनके मूल वायरस की आनुवंशिक जानकारी होती है, भले ही वे प्रारंभिक संक्रमण के वर्षों बाद दिखाई दें। लेकिन इन पांच ऑन्कोजेनिक वायरस में से एक से संक्रमित लोगों का केवल एक छोटा प्रतिशत अंततः इससे जुड़े पूर्ण विकसित कैंसर का विकास करता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

दो तरह के कैंसर के वायरस से बचाती है इम्युनिटी

वहीं अन्य दो वायरस में हेपेटाइटिस बी हेपडना परिवार से संबंधित है और दूसरा हेपेटाइटिस सी फ्लैवी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ज्यादातर लोग इन दो वायरस से अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली के माध्यम से लड़ने में सक्षम होते हैं और वायरस को खत्म कर देते हैं। हालांकि जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत नहीं होती उनमें इन वायरस से कैंसर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

वैक्सीन से संभव है बचाव 

HPV संक्रमण और इससे जुड़े कैंसर से बचाव के लिए टीका साल 2006 में यूएस में स्वीकार किया गया था। इसके बाद यह एचपीवी संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा कार्सिनोमा के बाद के विकास दोनों को रोकने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुआ है। आज यह टीका दुनिया भर के हर छोटे से छोटे देश में उपलब्ध है। 

कैंसर से बचाव में काम आ सकती है HPV वैक्सीन। चित्र : शटरस्टॉक

इस टीके को 11 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल करने की सिफारिश की जाती है। ताकि आगे चलकर वह किसी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी की चपेट में न आएं। इसी तरह हेपेटाइटिस  का टीका लंबे समय से सफल रहा है। 1986 में पेश किया गया यह टीका वायरस से बचने और केंसर से बचाव में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़े :2022-23 को दिया गया है ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का नाम, जानिए इस देसी सुपरफूड की खासियत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अक्षांश कुलश्रेष्ठ
अक्षांश कुलश्रेष्ठ

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में

अगला लेख