लॉग इन

Eye drops : आंखों की रोशनी छीन सकते हैं नकली आंसू लाने वाले आईड्रॉप्स, सीडीसी ने दी चेतावनी

अभी तक आंखों के ड्राई होने या आंखों में मॉइश्चर की जरूरत महसूस होने पर हम बिना डाक्टरी सलाह के आई ड्रॉप्स खरीद लिया करते थे। पर इस बार विशेषज्ञ एक खास तरह के इंफेक्शन के कारण ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टर के बताए आई ड्रॉप्स और ल्यूब्रीकेंटस को रूटीन में प्रयोग करें। चित्र : अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 3 Feb 2023, 13:41 pm IST
ऐप खोलें

आंख शरीर के महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंगों में से एक है। इसके प्रति बरती गई छोटी सी लापरवाही भी आपके लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। ओवर दी काउंटर (OTC) मेडिसिन हो या मेकअप प्रोडक्ट (makeup products) हो, कोई भी केमिकल वाली चीज आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि आंखों पर इस्तेमाल होने वाले किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी हो। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की ओर से इसी सप्ताह एक रिपोर्ट (CDC report on eye drops risks) प्रकाशित की गई है। उस रिपोर्ट के अनुसार आंखों में आर्टिफीशियल आंसू (Artificial tears eye drops) लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आई ड्राॅप्स भी (eye drops risks) आंखों की नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से।

खतरनाक हो सकती हैं इस तरह की आई ड्रॉप्स

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन द्वारा बुधवार की रात प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार आंखों में आर्टिफिशियल आंसू लाने वाले आई ड्रॉप (Ezricare) के इस्तेमाल के बाद लगभग 12 स्टेट्स से 55 लोगों ने इससे होने वाले नुकसान की शिकायत की। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जबकि इनमें शामिल 3 लोगों ने अपने आंखों की रोशनी हमेशा के लिए खो दी।

कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, नेवादा, टेक्सास, यूटा, वाशिंगटन और विस्कॉन्सिन में इसके मामले दर्ज किए गए हैं। आई ड्राॅप को इस्तेमाल करने के बाद वाशिंगटन में ब्लड इंफेक्शन की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आंखों की रोशनी खो देने वाले तीनों व्यक्ति कैलिफोर्निया और न्यूजर्सी से बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ड्राई होने लगी हैं आंखें, तो दवा से पहले ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

खतरनाक हो सकती हैं इस तरह की आई ड्रॉप्स। चित्र: शटरस्टॉक

स्यूडोमोनास एरुजिनोसा ने पहुंचाया नुकसान

प्रभावित 55 लोगों को स्यूडोमोनास एरुजिनोसा से संक्रमित पाया गया। यह एक प्रकार का जीवाणु है जो अधिकांश एंटीबायोटिक दवाओं के लिए प्रतिरोधी के रूप में काम करता है। हालांकि, सभी प्रभावित व्यक्तियों को आंखों में इंफेक्शन नहीं हुआ है। उनमें से लगभग 11 लोग आई इन्फेक्शन से ग्रसित हैं, तो 3 अपनी एक आंख की रोशनी को हमेशा के लिए खो चुके हैं। वहीं किसी में रेस्पिरेट्री इनफेक्शन तो किसी में यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या देखने को मिली। इसके साथ ही बैक्टीरिया के ब्लड स्ट्रीम में पहुंचने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इलाज के दौरान इंफेक्शन से प्रभावित लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पता लगा कि सभी ने इनफेक्टेड होने के पहले आर्टिफिशियल रूप से आंसू लाने वाले आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया था। वहीं इनमें से कई लोग ब्रांड का नाम याद नहीं कर पा रहे थे। लगभग 85% लोगों ने प्रिजर्वेटिव फ्री एक खास ब्रांड के आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया था।

यह लक्षण बताते हैं कि आप भी हो सकती हैं इन्फेक्शन की शिकार

यदि आप में से किसी ने हाल ही में आर्टिफिशियल रूप से आंसू लाने वाले आई ड्रॉप या अन्य किसी प्रकार के ओवर दी काउंटर आई ड्राॅप का इस्तेमाल किया है, तो इस तरह के लक्षण नजर आने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

आंखों से पीले, हरे और अन्य प्रकार के डिस्चार्ज।

इस्तेमाल के बाद आंखों में दर्द और जलन महसूस होना।

आंख और आईलिड का लाल होना।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यदि आंखों में किसी चीज के होने का एहसास हो।

रोशनी में जाते ही आंखों का अधिक सेंसेटिव हो जाना।

विजन का धुंधला होना।

आंखों में अचानक होने लगती है जलन, तो ये हो सकते हैं इसके लक्षण। चित्र :शटरस्टॉक

यह भी पढ़ें : मेथी और कलौंजी से तैयार करें हेयर फाॅल रोकने वाला सुपर इफेक्टिव ऑयल, यहां हैं स्टेप बाय स्टेप बनाने का तरीका

बिना डॉक्टर की सलाह के न करें आर्टिफिशियल टियर्स लाने वाले आई ड्रॉप का इस्तेमाल

आमतौर पर आर्टिफिशियल रूप से आंसू लेन वाले आईड्रॉप का इस्तेमाल ड्राई आईज की समस्या में आंखों को लुब्रिकेट करने के लिए किया जाता है। यह आंखों के मॉइस्चर को मेंटेन रखने में मदद करती है और ड्राई आइज की समस्या में कारगर होती है। कई बार आंखों के ऑपरेशन, पर्यावरणीय प्रदूषण और अन्य मेडिकल कंडीशन के कारण भी आंखों में आर्टिफीशियल टीयर्स लाने वाले आई ड्राॅप का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

हालांकि, यह बाजार में बिना प्रिसक्रिप्शन के भी उपलब्ध होते हैं, परंतु हाल में हुए गंभीर मामलों के बाद हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में किसी भी प्रकार के आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से बचें।

यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बूस्ट करने से लेकर पाचन क्रिया को मजबूत बनाए रखता है सॉरक्रॉट, यहां जानें इसकी स्वादिष्ट रेसिपी

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख