पूरी तरह सुरक्षित हैं ये 4 तरह के नेचुरल लुब्रिकेंट, यहां जानें लुब्रिकेंट के बारे में सब कुछ

ज्यादातर लोग ल्यूब का इस्तेमाल नहीं करते, परंतु ल्यूब आपके सेक्स को अधिक प्लेजरेबल बना सकता है। ऐसे में केमिकल युक्त लुब्रिकेंट की जगह इन 4 नेचुरल ल्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
lubricant ka istemal krna n bhulen
यह इंटरकोर्स को स्मूथ और पेन फ्री बनाने में मदद करेगा। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 2 Mar 2023, 09:00 pm IST
  • 124

इंटिमेसी के दौरान वेजाइना प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेंट प्रोड्यूस करती है। परंतु कुछ कंडीशन ऐसे हैं जैसे कि मेनोपॉज और प्रेगनेंसी जब महिलाओं का हार्मोन संतुलित नहीं रहता और ऐसी स्थिति में उनके शरीर के फंक्शन भी सही से काम नहीं करते। जिसकी वजह से वेजाइनल ड्राइनेस की समस्या देखने को मिलती है। साथ ही कुछ महिलाओं का वेजाइना टाइट होता है और उन्हें इंटरकोर्स के दौरान अधिक दर्द का अनुभव होता है।

इन स्थितियों को अवॉइड करने के लिए सेक्स के दौरान आपको ल्युब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। तो आज हम लेकर आये हैं ल्युब्रिकेंट (natural lubricants) से जुड़ी सभी अहम जानकारियां।

पहले जानें ल्यूब क्या है?

ल्यूब एक प्रकार का जेल है जिसे सेक्स के दौरान फ्रिक्शन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह पेनिट्रेशन को स्मूथ बना देती है जिससे सेक्स अधिक प्लेजरेबल हो जाता है। वहीं मेनोपॉज और प्रेगनेंसी के बाद हार्मोनल बदलाव के कारण आमतौर पर महिलाओं को वेजाइनल ड्राइनेस की शिकायत होती है। ऐसे में बिना ल्यूब के सेक्स करना इंटिमेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

जानिए किन लोगों के लिए जरूरी है सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल

मेनोपॉज से गुजर रही महिलाएं।
एनल सेक्स करते वक़्त।
वेजाइनल ड्राइनेस से ग्रसित महिलाएं।
वल्वोडाइनिया (वेजाइना में दर्द और जलन रहना) से पीड़ित महिलाएं।
कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही महिलाएं।
सेक्स के दौरान अधिक दर्द महसूस करने पर।
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से ग्रसित महिलाएं।

यह भी पढ़ें : Low Libido : उम्र के अलावा ये 8 कारण भी ला सकते हैं सेक्स की इच्छा में कमी, इन्हें समझना है जरूरी

lubricant
यहां जानें लुब्रिकेंट के बारे में सब कुछ. चित्र एडॉबीस्टॉक।

इन कारणों से ल्यूब का इस्तेमाल करना जरूरी है

1. यह प्लेजर को बढ़ा देता है

ल्यूब का इस्तेमाल आपके सेक्स को अधिक प्लेजरेबल बना देता है। इसके साथ ही ये एजाकुलेशन के समय को बढ़ा देता है। साथ ही ये सेक्स को स्मूद बना देता है।

2. वेजाइनल ड्राइनेस के दौरान फ्रिक्शन को कम करता है

मेनोपॉज, प्रेगनेंसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान हार्मोन में बदलाव आने के कारण वेजाइनल ड्राइनेस का सामना करना पड़ता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से भी वेजाइना ड्राई हो जाती है। ऐसे में सेक्स के दौरान फ्रिक्शन होने के कारण जलन का अनुभव होता है। साथ ही त्वचा के छिलने का खतरा भी बना रहता है। ल्यूब का इस्तेमाल सेक्स के दौरान वेजाइना में मॉइस्चर को बनाए रखता है और सेक्स को स्मूद बना देता है।

3. एनल सेक्स के दौरान कम दर्द होता है

वेजाइना की तरह एनस नेचुरल लुब्रिकेंट नहीं देता, ऐसे में सेक्स करना काफी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। इसलिए एनल सेक्स के दौरान इंटर कोर्स से पहले लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।

4. इंजरी का खतरा नहीं होता

सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने से वेजाइना कि त्वचा के प्रभावित होने का खतरा नहीं होता। क्योंकि यह फ्रिक्शन को काफी ज्यादा स्मूथ बना देता है जिससे त्वचा को किसी प्रकार से चोट नहीं पहुंचता।

यह भी पढ़ें :  AMR : एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस से बढ़ सकता है बार-बार यूटीआई होने का खतरा, एक्सपर्ट बता रहीं हैं कैसे

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
 ye position kare try
इन 4 नेचुरल ल्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं। चित्र: शटरस्टॉक

पूरी तरह सेफ हैं यह 4 नेचुरल ल्यूब

1. वर्जिन कोकोनट ऑयल

वर्जिन कोकोनट ऑयल को नेचुरल ल्यूब के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी त्वचा को सॉफ्ट बना देती है और यह लंबे समय तक चलता है। इसबात का ध्यान हमेशा रखें कि कोकोनट ऑयल आपके बिस्तर पर दाग छोड़ सकता है।

2. एलोवेरा

एलोवेरा की हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टी सेक्स को स्मूद बना देती है और इसे त्वचा से जुड़ी समस्याओं में भी काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा वॉटर बेस्ड होता है। इसलिए इसे कंडोम के साथ इस्तेमाल करना ज्यादा सेफ रहेगा।

3. ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल आजकल सभी घरों में मौजूद होता है। ऐसे में ल्यूब के तौर पर इसका इस्तेमाल पर्याप्त नमी प्रदान करते हुए फ्रिक्शन को कम करता है। हालांकि, ध्यान रहे कि सेक्स के तुरंत बाद इसे साफ करना न भूलें। वहीं कंडोम के साथ इसका इस्तेमाल करने से बचें।

4. आलमंड ऑयल

आलमंड ऑयल खाने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसे ओरल और एनल सेक्स के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। यह लंबे समय तक बना रहता है ऐसे में इसे बार-बार अप्लाई करने की जरूरत नहीं होती। साथ ही इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि लेटेक्स कंडोम के साथ आलमंड ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना है।

यह भी पढ़ें : तनाव और थकान से सेक्स ड्राइव हो रही है कम, तो बेहतर ऑर्गेज्म प्राप्त पाने में मदद करेंगे ये 4 योगासन

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख