यह नए तरह का कोरोना वायरस सूअरों से मनुष्‍यों पर भी कर सकता है हमला, जानिए क्‍या है यह

सूअरों में एक नए तरह का कोरोनावायरस देखा गया है, जिसे ‘स्वाइन एक्यूट डायरिया सिंड्रोम कोरोना वायरस (एसएडीएस-सीओवी) का नाम दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह जानवरों से मनुष्‍यों में भी फैल सकता है।
कोरोनावायरस आपके पूरे शारीरिक तंत्र को प्रभावित करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोरोनावायरस आपके पूरे शारीरिक तंत्र को प्रभावित करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
भाषा
  • 90

वैज्ञानिकों ने एक नए तरह के वायरस का पता लगाया है, जो कम उम्र सूअरों में दस्‍त और डायरिया जैसी समस्‍या पैदा कर देता है। यह कोरोनावायरस परिवार का ही एक संक्रमण है और आशंका जताई जा रही है कि यह जानवरों के माध्‍यम से मनुष्‍यों में भी फैल सकता है।

सूअरों को संक्रमित करने वाला कोरोना वायरस मनुष्य में भी फैल सकता है। यह बात एक नये अध्ययन में सामने आयी है और इसमें कहा गया है कि यह वायरस ”वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ ही मानव स्वास्थ्य को भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।

इस तरह के कोरोना वायरस से सूअरों को दस्त होता है

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार कोरोना वायरस के इस ‘स्ट्रेन को ‘स्वाइन एक्यूट डायरिया सिंड्रोम कोरोना वायरस (एसएडीएस-सीओवी) (swine acute diarrhea syndrome) के तौर पर जाना जाता है। यह कोरोना वायरस चमगादड़ों से उभरा और इसकी जानकारी 2016 में सामने आयी थी। उसके बाद से इससे पूरे चीन में सूअरों के झुंड संक्रमित हुए हैं। इन अनुसंधानकर्ताओं में अमेरिका में चैपल हिल स्थित यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ कैरोलिना के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह की बीमारियों से दुनिया में उन कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है, जो सूअर के मांस पर निर्भर हैं।

‘पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित इस नये अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों ने एसएडीएस-सीओवी से संभावित खतरे का आकलन करने के लिए प्रयोगशाला में परीक्षण किये। इससे यह बात सामने आयी कि यह वायरस मनुष्य के लीवर और आंत की कोशिकाओं में तेजी से बढ़ सकता है।

कोरोनावायरस के बाद यह नया वायरस डरा रहा है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोरोनावायरस के बाद यह नया वायरस डरा रहा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अध्ययन में यह सामने आया है कि ”एसएडीएस-सीओवी मनुष्य के फेफड़े और आंतों की कोशिकाओं में बढ़ सकता है। यह कोरोना वायरस वैश्विक अर्थव्यवस्था और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि यह वायरस बीटाकोरोना वायरस एसएआरएस-सीओवी-2 के परिवार का है। जो मनुष्यों में श्वसन संबंधी बीमारी कोविड-19 का कारण बनता है। एसएडीएस-सीओवी एक अल्फाकोरोना वायरस है, जो सूअरों में पेट और आंत संबंधी बीमारी का कारण बनता है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

इस वायरस से गंभीर दस्त और उल्टी होती है और यह विशेष तौर पर कम आयु के सूअरों के लिए यह घातक है।

यह भी पढ़ें – Global Hand Washing Day: कोविड-19 सहित 5 बड़ी बीमारियों से बचा सकता है सही तरह से हाथ धोना

  • 90
संबंधित विषय:
अगला लेख