मोटापा और डायबिटीज बढ़ा सकते हैं कोलोरेक्टल कैंसर का जोखिम, जानिए इसके प्रारंभिक लक्षण

कोलन और रेक्टम मिलकर बड़ी आंत का निर्माण करते हैं। लाइफस्टाइल और खराब आदतों की वजह से कोलोरेक्टल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। आइये इसके कारण, लक्षण और उपचार के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
colorectal cancer khraab aadton ke kaarn hota hai
अधिकांश कोलोरेक्टल कैंसर कोलन या रेक्टम की अंदरूनी परत पर वृद्धि के साथ शुरू होता है। इन्हें पॉलीप्स (Polyps) कहा जाता है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 7 Dec 2022, 05:00 pm IST
  • 125

अक्सर खानपान में गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल के कारण पाचन तंत्र में कई प्रकार की समस्याएं होने लगती हैं। हम अक्सर खानपान में कुछ गलतियां कर देते हैं। इसके कारण हमारी आंत में भोजन चिपक जाता है। बोवेल मूवमेंट सही नहीं हो पाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इन गलतियों के कारण कोलोरेक्टल कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। कोलोरेक्टल कैंसर(colorectal cancer) क्या है और किन वजहों (common mistakes that cause colorectal cancer) से यह होता है। यह जानने के लिए हमने बात की पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में एसोसिएट डायरेक्टर( सर्जिकल ओन्कोलोजी) डॉ. पियूष कुमार अग्रवाल से।

क्यों होता है कोलोरेक्टल कैंसर(colorectal cancer)

डॉ. पियूष बताते हैं, ‘कोलन और रेक्टम मिलकर बड़ी आंत बनाते हैं। पाचन तंत्र में ये दोनों अंग मुख्य भूमिका निभाते हैं। अधिकांश कोलोरेक्टल कैंसर कोलन या रेक्टम की अंदरूनी परत पर वृद्धि के साथ शुरू होता है। इन्हें पॉलीप्स (Polyps) कहा जाता है। जरूरी नहीं है कि सभी पॉलिप्स कैंसर ही हों। कैंसर में बदलने की संभावना पॉलीप्स के प्रकार पर निर्भर करती है।
कोलोरेक्टल कैंसर(colorectal cancer) कोलन (Colon) या मलाशय(Rectum) में शुरू होता है। यदि कैंसर कोलन में होता है, तो कोलन कैंसर(Colon cancer) कहलाता है। रेक्टम में रेक्टल कैंसर(Rectal Cancer) हो सकता है। कोलन कैंसर और रेक्टल कैंसर में काफी समानताएं पाई जाती हैं। इसलिए दोनों को मिलाकर कोलोरेक्टल कैंसर कहा जाता है।’

यहां हैं वे सामान्य गलतियां, जिनके कारण कोलोरेक्टल कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है (common mistakes that cause colon cancer)

1 रेड मीट का सेवन (Red meat consumption)

डॉ. पियूष बताते हैं, ‘रेड मीट कोलोरेक्टल कैंसर होने का जोखिम बढ़ा देता है। हम रेड मीट को हाई टेम्प्रेचर पर पकाते हैं, तो नाइट्राइट्स प्रोडूस होते हैं। ये शरीर में एन-नाइट्रोसो कंपाउंड बना सकते हैं। यह रसायन कैंसर के जोखिम को बढा देता है।’ प्रोसेस्ड मीट में यह खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

2 फाइबर की कमी (Low fibre diet)

भोजन में फाइबर की कमी के कारण पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है। इससे आंतों में दिक्कत होना लाजिमी है। कम फाइबर वाले आहार के कारण हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, कोलोरेक्टल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

3 डायबिटीज (Diabetes mellitus) बढाता है जोखिम 

डॉ. पियूष बताते हैं, ‘जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज है, उनमें सामान्य लोगों की तुलना में कोलन कैंसर विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। डायबिटीज रहने पर कोलन कैंसर ट्रीटमेंट भी मुश्किल हो जाता है।’

4 मोटापा (Obesity) से हो सकता है कोलन कैंसर 

कई रिसर्च बताते हैं कि शरीर में बहुत अधिक फैट जमा होने या मोटापे से कोलन और रेक्टम के कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

मोटापा के कारण कोलोरेक्टल कैंसर होने के चांसेज बढ़ जाते हैं । चित्र : शटरस्टॉक

5 धूम्रपान (Smoking) और अल्कोहल (Alcohol)

यदि आपको धूम्रपान या शराब पीने की आदत है, तो सावधान हो जाएं। इसके कारण कोलन में पॉलीप्स विकसित होने लगते हैं। ये पॉलीप्स कैंसर के जोखिम को बढ़ा भी सकते हैं।

6 सूजन आंत्र रोग (Inflammatory bowel disease)

सामान्य लोगों की तुलना में इन्फ्लेमेटरी बोवेल डिजीज के रोगियों में कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा अधिक रहता है। अध्ययन भी बताते हैं कि किसी व्यक्ति को यदि 30 साल तक इन्फ्लेमेटरी बोवेल डिजीज रहा है, तो उनमें कोलोरेक्टल कैंसर का जोखिम 7 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

7 आनुवांशिक (Heredity) कारण 

यदि आपके परिवार में किसी को कोलोरेक्टल कैंसर है, तो आपके होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण ( Colorectal Cancer symptoms)

आंत्र की आदतों में बदलाव(Change in bowel habits)
दर्द के साथ-साथ मल में  खून (Blood in stool) आना
वजन घटना (Weight loss)
थकान (Fatigue)

poop colour deta hai cancer ka signal
पूप में दर्द के साथ खून आते हैं, तो यह कोलन कैंसर की निशानी हो सकती है। चित्र: शटरस्टॉक

कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज (Treatment)

डॉ. पीयूष कहते हैं, ‘ कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज हो सकता है। सर्जरी(surgery), कीमोथेरेपी(chemotherapy) और विकिरण(radiation) के माध्यम से कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज किया जा सकता है। सर्जरी में ज्यादातर मामलों को लैप्रोस्कोपिक (Laparoscopic) रूप से किया जा सकता है। कुछ मामलों में साइटोरिडक्टिव सर्जरी(cytoreductive surgery) और एचआईपीईसी(HIPEC) किया जाता है।’

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख