पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

मिलियन फॉलोअर्स नहीं हुए तो दे दी जान, मिशा अग्रवाल की बहन ने दिखाया सोशल मीडिया का डार्क साइड

मिशा की बहन ने एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि वो एक मिलियन फॉलोअर्स को हासिल करना चाहती थीं। मगर अप्रैल महीने की शुरूआत से ही फॉलोअर्स की संख्या कम होने से वो निराश रहने लगी थी। वो अंदर ही अंदर इस कदर टूट चुकी थी
Updated On: 1 May 2025, 02:49 pm IST
अप्रैल महीने की शुरूआत से ही फॉलोअर्स की संख्या कम होने से वो निराश रहने लगी थी।

सोशल मीडिया की चकाचौंध से भरी दुनिया को ज्यादातर युवा सच मान बैठते हैं। दिनों दिन बढ़ने वाला फेम और फॉलोअर्स की बढ़ती हुई संख्या उन्हें खुशी देने लगती है। मगर फॉलोअर्स की संख्या में आने वाली गिरावट न केवल इंफ्लूएंजर की चिंता को बढ़ाता है बल्कि सुसाइड का कारण भी साबित हो सकता है। इसी कड़ी में इंफ्लुएंसर म‍िशा अग्रवाल की मौत का एक मामला सामने आया। इंस्टाग्राम पोस्ट में हुए खुलासे के अनुसार फेमस कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल ने सोशल मीडिया फॉलोअर्स की कम होती संख्या के कारण आत्महत्या कर ली। इस बात का खुलासा उनके परिवार ने किया। उनके अनुसार मिशा (Misha Agarwal suicide) अपने करियर को लेकर डर और चिंता का सामना कर रही थी।

मिशा की बहन ने एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि वो एक मिलियन फॉलोअर्स को हासिल करना चाहती थीं। मगर अप्रैल महीने की शुरूआत से ही फॉलोअर्स की संख्या कम होने से वो निराश रहने लगी थी। वो अंदर ही अंदर इस कदर टूट चुकी थी कि उसने बीती 26 अप्रैल को खुदखुशी करने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दरअसल, मिशा सोशल मीडिया को जीवन का एकमात्र उद्देश्य मान चुकी थीं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर म‍िशा अग्रवाल (Misha Agarwal suicide) एनएलबी की डिग्री हासिल कर चुकी थीं और पीसीएसजे की भी तैयारी कर रही थीं।

सोशल मीडिया का युवाओं पर बढ़ता प्रभाव

इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि युवा जीवन में बहुत जल्द बुलंदियों को छूना चाहते हैं। हांलाकि हर इंसान के जीवन की मोटिवेशन अलग अलग होती है। जहां कुछ पैसा कमाना चाहते हैं, तो कुछ फेम पाने की चाहत रखते हैं। युवा वर्ग बाहरी चकाचौंध को असल मानकर उसे अपने जीवन का आधार बना लेता है। दरअसल, जीवन में ज़रूरतें दो प्रकार की होती है बायोलॉजिकल और साइकोलॉजिकल।

कुछ लोग जहां पैसा कमाना चाहते हैं, तो कुछ चाहते हैं कि समाज में उनकी अलग पहचान बने और लोग उसे पसंद करें। सामाजिक स्वीकार्यता न मिलने पर और लोगों से डिस्कनेकट हो जाने के कारण वो साइकोलॉजिकल ट्रामा के शिकार हो जाते है। ऐसे में जीवन में आने वाला ज़रा सा भी उतार चढ़ाव वो सहन नहीं कर पाते हैं। सोशल रिजेक्शन मिलने पर कुछ लोग सेल्फ हार्मिंग (Misha Agarwal suicide) होने लगते है। इसी के चलते लोगों में आत्महत्या के मामले देखने को मिलते हैं।

मिशा सोशल मीडिया को जीवन का एकमात्र उद्देश्य मान चुकी थीं।

सोशल मीडिया के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए टिप्स (Tips to avoid social media pressure on mental health)

1. उतार चढ़ाव को एक्सेप्ट करें

वे लोग जो साशेल मीडिया से जुड़े हुए हैं, उन्हें बदलते ट्रेंड के साथ कंटेट में बदलाव लाना पड़ता है। अपनी जगह को बनाए रखने के लिए स्ट्रगल का सामना करना पड़ता हैं। इससे जीवन में कई बार अप्स तो कई बार डाइनफॉल बढ़ जाता है। हांलाकि जीवन में दोनों का रोल ही अह्म होता है। मगर ज़रूरत है उसे मेंटेन करने ली। इसके लिए फेलियर के कारणों को जान लें। साथ ही इस बात को समझें कि लाइफ में सक्सेस और फेलियर पर्मानेंट नहीं होते हैं।

2. परिस्थितियों के अनुसार लचीलापन लेकर आएं

व्यक्ति को हर परिस्थ्ति का सामना करने के लिए खुद को मज़बूत बनाने की आवश्यकता होती है। सोशल मीडिया की इस दुनिया में युवा वर्ग भावनाओं में बहकर जीवन में किसी भी नतीजे पर पहुंचने लगते है। उन्हें इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि फेम और शोहतर उम्र भर साथ नहीं रह पाते है। ऐसे में सिचुएशन के अनुसार खुद को ढ़ाल लेना ज़रूरी है।

फेम और शोहतर उम्र भर साथ नहीं रह पाते है। ऐसे में सिचुएशन के अनुसार खुद को ढ़ाल लेना ज़रूरी है। चित्र : अडोबीस्टाॅक

3. दोस्तों के साथ मिले जुलें

दिनों दिन सोशल मीडिया के कारण मिलने वाले फेम के कारण लोग अपने दोस्तों से दूरियां बना लेते है। ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में वो उन्हीं दोस्तों से खुलकर बात करने से हिचकते हैं। ऐसे में जीवन में किसी भी मकाम पर पहुंचने के बावजूद भी दोस्तों से अपनी अंडरस्टैंडिंग को बनाए रखें। इससे व्यक्ति हर मुश्किल घड़ी का सामना आसानी से कर लेता है।

4. स्क्रीन टाइम को करें कम

दिनभर फोन पर अपना समय व्यतीत करने वाले युवा जीवन में आत्म केंद्रत बने रहते हैं। वे आसपास की दुनिया से खुद को कटा हुआ महसूस करने लगते है। ऐसे में उनकी अपनी खुशी और दुख उनके लिए महत्वपूर्ण होने लगते हैं। लाइफ में नई चीजों को अचीव करने के लिए स्क्रीन टाइम को सीमित करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें।

लाइफ में नई चीजों को अचीव करने के लिए स्क्रीन टाइम को सीमित करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल की लें सलाह

सोशल मीडिया के बढ़ते चलन का प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है। ऐसे में तनाव और एंगज़ाइटी का सामना करने पर मनोचिकित्सक की सलाह लें और समस्या को समझने का प्रयास करें। साथ ही थेरेपीज़ की भी मदद लें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख