वैज्ञानिकों ने खोज निकाले हैं वो इम्यून सेल्स जो कोविड-19 से कर सकते हैं हमारी रक्षा

कोविड-19 से संबंधित एक ताजा शोध में यह सामने आया है कि हमारे शरीर में ही कुछ ऐसे इम्‍यून सेल्‍स मौजूद हैं, जो किसी भी बाहरी संक्रमण के दाखिल होते ही फौरन सक्रिय हो जाते हैं।
शरीर में मौजूद ये टी सेल्‍स बाहरी वायरस से शरीर की रक्षा करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 2 Jul 2020, 17:15 pm IST
  • 68

कोविड-19 जैसी भीषण महामारी हमने पहले कभी नहीं देखी। हमारी मेडिकल कम्युनिटी ने इस स्तर की महामारी का अब तक कभी सामना नहीं किया था। न ही वे इसके लिए तैयार हैं।
SARS-CoV-2, वह वायरस जो कोविड-19 के लिए ज़िम्मेदार है, और यह वैज्ञानिकों के लिए बिल्कुल नया है। जैसे जैसे इस पर रिसर्च हो रही है, नई जानकारी हमारे सामने आ रही है।

अब तक साइंस यह साबित कर चुका है कि यह खतरनाक वायरस सिर्फ़ श्वास तंत्र को ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है।

मगर हाल ही में जिस शोध के परिणाम सामने आए हैं, उससे उम्मीद की एक किरण दिखाई देती है। एक नवीन शोध में पाया गया कि हमारे शरीर में एक ऐसे प्रकार का सेल मौजूद है जो कोविड-19 वायरस से लड़ने में सक्षम है। कोविड-19 से ग्रस्त कई पेशेंट्स के शरीर में एक ऐसा इम्यून सेल बन रहा है, जो तेज़ी से इन्फेक्शन से लड़ सकता है।

इस शोध के परिणाम जर्नल ऑफ साइंस इम्युनोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

वैज्ञानिकों की टीम, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के शोधकर्ता भी थे, ने 10 कोविड-19 मरीज़ों के साथ यह शोध किया जिसमें पाया गया कि इंटेसिव केअर ट्रीटमेंट पा रहे मरीज़ों में एक प्रकार का T-सेल मौजूद है, जो इन्फेक्शन से लड़ता है। यही नहीं 10 स्वस्थ व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों में भी यह T-सेल पाया गया है।

हमारे इम्‍यूनिटी सिस्‍टम में मौजूद ये टीसेल्‍स बाहरी वायरस का डटकर मुकाबला करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस शोध से यह अवलोकन किया गया कि यह T-सेल जो SARS-CoV-2 से लड़ रहा है, किसी भी कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम है।

क्या हैं टी सेल्स (T- cells)

टी सेल्से हमारे इम्यूोन सिस्टम का अंग होते हैं, जो शरीर मे मौजूद इन्फेक्शन से लड़ते हैं। शरीर में किसी भी फॉरेन ऑब्जेक्ट के प्रति यह सी-सेल एन्टीबॉडी बनाते हैं और इन्फेक्शन को न केवल खत्म करते हैं, बल्कि भविष्य में भी उस इंफेक्शन को होने से रोकते हैं।
बचपन में दी जाने वाली वैक्सीन कुछ इसी तरह काम करती हैं।

यानी T-सेल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और जब बात हो कोविड-19 की, तो यह और ज़रूरी हो जाते हैं।

क्यों यह रिसर्च कोविड-19 की सबसे महत्वपूर्ण रिसर्च है?

कोविड-19 के विषय में हर रोज नई जानकारी आ रही है। ऐसे में यह शोध कोविड-19 से लड़ने वाले इम्यून सेल्स का दावा कर उसके इलाज की दिशा में एक नया रास्ता है।

यदि मनुष्य के शरीर में SARS-CoV-2 से लड़ने में सक्षम सेल मौजूद हैं, तो इसकी मदद से इस महामारी को रोका जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

वैज्ञानिकों के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ सबसे ताकतवर प्रभाव उसके सरफेस प्रोटीन पर पड़ रहा है, और पुराने कई शोधों में इस प्रोटीन को ही टारगेट बताया जा रहा था।
हालांकि अभी इस विषय पर अधिक रिसर्च चल रही है। मगर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कोविड-19 की वैक्सीन की ओर पहला कदम साबित हो सकता है।

  • 68
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख