scorecardresearch

मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के शिकार हो रहे हैं कोरोना से ठीक हुए बच्‍चे : शोध

दुनिया भर में जुलाई अंत तक मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के 662 मामले दर्ज हो चुके हैं, यह कोविड-19 से ठीक होने वाले बच्‍चों के लिए एक दूसरी तरह का खतरा पैदा कर रहा है।
भाषा
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम का खतरा मोटे बच्‍चों पर ज्‍यादा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके बच्चों के लिए नया सिन्ड्रोम खतरा बन गया है। अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम बच्चों के हृदय को इतना ज्यादा नुकसान पहुंचाता है कि फिर उसे जिंदगी भर डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ सकता है। इस खोज से जुड़ा शोध लैंसेट से संबद्ध ईक्लीनिकल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के विशेषज्ञ डॉ. एलवारो मॉरिया की टीम ने यह अध्ययन किया। शोध दल ने पाया कि एक जनवरी से 26 जुलाई तक दुनिया भर में इस सिन्ड्रोम के 662 मामले दर्ज हुए।

इन बच्चों में से 71% को आईसीयू में एडमिट होना पड़ा। 22.2% बच्चों को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। अस्पताल में भर्ती रहने की औसत अवधि 7.9 दिन थी। सभी सौ प्रतिशत मरीजों को बुखार था। 73.7% मरीजों को पेट दर्द या डायरिया, 68.3% मरीजों को उल्टी की दिक्कत हुई। इनमें 11 बच्चों की मौत हो गई।

मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के अब तक 600 से ज्‍यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। चित्र : शटरस्टॉक
मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के अब तक 600 से ज्‍यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। चित्र : शटरस्टॉक

स्वस्थ दिखने वाले बच्चों पर भी हमलावर

यह सिन्ड्रोम स्वस्थ दिखने वाले उन बच्चों को भी हो सकता है, जो बिना लक्षण वाले संक्रमण की चपेट में आए थे। शोधकर्ताओं ने पाया कि मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम होने के लिए यह भी जरूरी नहीं है कि बच्चों में श्वसनतंत्र से जुड़े लक्षण दिखाई दें। कुछ मामलों में बच्चों के अभिभावक जान ही नहीं पाते कि वे संक्रमित हुए। पर कुछ सप्ताह में ही उनके शरीर में इस सिन्ड्रोम का असर होने लगता है।

बड़े अंगों के लिए घातक

शोधकर्ता डॉ. एलवारो का कहना है कि यह सिन्ड्रोम कोविड-19 के असर से जुड़ा है जो कि बच्चों के दिल, फेफड़े और मस्तिष्क पर असर डालता है। ज्यादातर अंग ठीक से काम करना बंद कर देते हैं, उनमें इंफ्लेमेशन पैदा हो जाता है। बहुत जटिल सिन्ड्रोम होने के कारण महामारी के शुरुआती माह में इसकी पहचान करना वैज्ञानिकों के लिए मुश्किल हो रहा था।

मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के कुछ लक्षण कावासाकी डिसीज जैसे ही हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिन्ड्रोम के कुछ लक्षण कावासाकी डिसीज जैसे ही हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस बीमारी के लक्षण कावासाकी सिन्ड्रोम के जैसे हैं। इसलिए इन मरीजों पर कावासाकी सिन्ड्रोम के उपचार का तरीका प्रभावी है।

मोटे बच्चों को ज्यादा दिक्कत

शोधकर्ताओं ने पाया कि वे संक्रमित बच्चे जो पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं या जिनमें मोटापा एक बड़ी समस्या है। उनके लिए यह सिन्ड्रोम ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि सिन्ड्रोम से पीड़ित आधे बच्चे मोटापाग्रस्त थे।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
अगला लेख