पर्यावरण के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं ये 4 बदलाव

जून के पहले रविवार को हम हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इसे हर दिन अपने जीवन में शामिल करने के लिए आइए क्यों न ये सेहतमंद बदलाव करें।
United Nations Environment Programme (UNEP) ke dwaaraa ghoshit vishv pryaavaran divas har saal environment awareness ke lie manaayaa jaata hai
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के द्वार घोषित विश्व प्रियावरण दिवस हर साल पर्यावरण जागरूकता के लिए मनाया जाता है, चित्र:शटरस्टॉक
शालिनी पाण्डेय Updated: 5 Jun 2022, 04:51 pm IST
  • 120

रोज़मर्रा इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी कई चीज़ें हैं, जो सुविधाजनक होने के कारण सालों से उपयोग होती आई हैं। इन चीज़ों का इस्तेमाल करना न सिर्फ हमारी, बल्कि पर्यावरण की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इस पर्यावरण दिवस (World Environment Day) चलिए ऐसी चीज़ों को विदा कहें जो हेल्थ (Health) और एनवायरमेंट (Environment) दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं और चुनें उनकी जगह बेहतर और हेल्दी एनवायरमेंट फ्रेंडली ऑप्शन (healthy environment friendly options)।

यहां हैं हर रोज इस्तेमाल होने वाली 4 खतरनाक चीजें और उनके 4 हेल्दी ऑप्शन

1 एल्यूमिनियम फॉयल पहुंचाता है ब्रेन और बोन्स को नुकसान

वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉयल में रखा या रख के पकाया खाना आपके शरीर को कई खतरनाक रसायन पहुंचाता है। मसालेदार खाने के लिए तो यह और भी ज्यादा हानिकारक है। इस बारे में कुछ शोध कहते हैं, यदि हमारे शरीर में एल्युमिनियम की मात्रा बढ़ जाए, तो इसका गंभीर प्रभाव हमारे दिमाग पर पड़ता है।

इससे दिमाग की कोशिकाओं की वृद्धि रुक जाती है, जिसके कारण भूलने, सोचने-समझने की शक्ति का कमजोर होना जैसी परेशानी हो सकती है। शरीर में एल्युमिनियम की बढ़ती मात्रा से हड्डियों का कमजोर होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना जैसी परेशानी भी हो सकती हैं। अल्जाइमर रोग का बड़ा कारण भी एल्युमिनियम ही है। भोजन में इसकी बढ़ती मात्रा से किडनी की समस्या, ऑस्टियोपोरोसिस, डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। खट्टे खाद्य पदार्थ को एल्युमिनियम फॉयल में रखने से बचना चाहिए। खट्टे फल या खाद्य पदार्थ फॉइल में रखने से उनका केमिकल बैलेंस बिगड़ जाता है और ये चीज़ें और जहरीली हो सकती हैं।

aluminium foil me khana store karna healthy option nahi hai
एल्यूमीनियम फॉइल में खाना स्टोर करना भी हेल्दी ऑप्शन नहीं है। चित्र: शटरस्टॉक

एल्यूमिनियम फॉयल की जगह इस्तेमाल करें कपड़े के नैपकीन

आम घरों में इसका इस्तेमाल रोटियों को पैक करने या उन्हें गर्म रखने के लिए किया जाता है। अगर आप भी एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करती हैं, तो बेहतर है इनकी जगह कपड़े या क्लॉथ नेपकिन का इस्तेमाल करें।

2 स्किन के साथ ब्रेन को भी नुकसान पहुंचाते हैं सिंथेटिक कपड़े

सिंथेटिक कपड़े रिंकल फ्री होते हैं तथा उन पर जल्दी से दाग नहीं लगता और जल्दी ख़राब नहीं होते । कुछ कपड़े खिंच सकने वाले इलास्टिसिटी (Elasticity) वाले होते हैं, जो बहुत आरामदायक महसूस होते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि सिंथेटिक कपड़े बनाने के लिए बहुत से हानिकारक केमिकल उपयोग में लाए जाते हैं। ये विषैले केमिकल हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं।

सिंथेटिक कपड़ों में पोलिस्टर, नायलोन, एक्रिलिक, रेयोन, डेक्रोन जैसे फेब्रिक शामिल हैं। कई वर्षों की रिसर्च के बाद यह पाया गया है कि सिंथेटिक कपड़ों की डाई करने, ब्लीच करने या उन्हें बनाने की प्रक्रिया के लिए उपयोग में आने वाले खतरनाक केमिकल्स के कारण कैंसर, हार्मोन में बदलाव, प्रतिरोधक क्षमता की कमी तथा मानसिक समस्या जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

heatwaves se bachne ke upaay
सिंथेटिक की जगह सूती कपड़े पहनें , चित्र: शटरस्टॉक

इनकी जगह पहनें कॉटन के कपड़े

अपनी त्वचा और ब्रेन दोनों के लिए जरूरी है कि आप सिंथेटिक कपड़ाें की बजाए कॉटन के कपड़े पहनना। ये न सिर्फ आपको एक केमिकल फ्री हेल्दी ऑप्शन देगा, बल्कि इसे बनाने में पर्यावरण को भी किसी तरह नुकसान नहीं होगा।

3 सैनिटरी नैपकीन को डिस्पोज होने में लगते हैं पांच सौ से आठ सौ साल

भारत में हर साल लगभग 12।3 अरब सैनिटरी नैपकिन का प्रोडक्शन होता है। मेंस्ट्रुअल हेल्थ अलायन्स इंडिया के मुताबिक एक सैनिटरी नैपकिन को डिस्पोज होने में 500 से 800 साल लगते हैं, क्योंकि इसमें नॉन बायोडिग्रेडेबल (Non–biodegradable) प्लास्टिक का प्रयोग होता है। इन सैनिटरी नैपकिन को ठीक तरह से डिस्पोज (Sanitary napkin disposal) न करने की वजह से पर्यावरण पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
देर तक एक ही सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करने से स्किन रैश, वेजाइनल बर्निंग और इंफेक्शन जैसी समस्याएं दे सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
sanitary napkin kee jagah menstrual cup ka istemaal karen
सैनिटरी नैपकीन की जगह मेन्स्ट्रूअल कप चुनना फायदेमंद है । चित्र : शटरस्टॉक

इनकी जगह मेन्स्ट्रूअल कप चुनें

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन की जगह मेंस्ट्रुअल कप (Menstrual cup) इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। मेंस्ट्रुअल कप को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण कई महिलाएं इसे इस्तेमाल करने से कतराती हैं। पर इसका इस्तेमाल न सिर्फ आपका बल्कि पर्यावरण के हेल्थ का भी खयाल रखेगा।

4 पानी को विषाक्त करती हैं प्लास्टिक की बोतलें

प्लास्टिक का इस्तेमाल कितना हानिकारक है, यह बात तो हम सब जानते हैं। खास तौर पर यदि आप इसमें गर्म पानी डालें, तो पानी के विषाक्त होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में प्लास्टिक की जगह ऐसे धातु का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा जो गुणों की खान है। ज्यादातर भोजन जो हम खाते हैं, वह हमारे पेट में एसिड बना देता है और विषाक्त पदार्थ भी उत्पन्न कर देता है।

Mummy kehti hai copper vessels health ke liye faydemand hai
तांबे के बर्तन स्वास्थ्य के लिए बढ़िया हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

प्लास्टिक की जगह कांच और धातु की बोतलों का इस्तेमाल करें

तांबा यानी कॉपर– इन्फ्यूज्ड पानी आपके पेट में पैदा होने वाले एसिड का संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। तांबा आपके शरीर को ठंडा रखने के लिए डिटॉक्सीफाई करता है। यह हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है। शरीर में आयरन का निर्माण करने में सेल के निर्माण से लेकर इसमें सहायता करने तक, यह शरीर के सभी कामों के लिए महत्वपूर्ण खनिज है।
तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से शरीर को लौह तत्‍व यानी आयरन का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है, जो एनीमिया से लड़ने में मदद कर सकता है। तांबे के बर्तन में पानी पीने से एनीमिया से बचने में मदद मिलती है। कॉपर में मजबूत एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर ही नहीं पर्वरण को भी सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2022 : आपकी स्किन और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है ये होममेड हल्दी वाला साबुन

  • 120
लेखक के बारे में

...और पढ़ें

अगला लेख