scorecardresearch facebook

क्या आप कोरोना वायरस से अभी-अभी ठीक हुए हैं? रिइंफेक्‍शन से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

कोरोना वायरस से ठीक होते वक्त भी सामान्य रूप से खुद पर ध्यान देना उतना ही जरूरी है। ये हैं कोविड 19 से पुनः संक्रमित होने से बचने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ द्वारा सुझायी गईं टिप्स।
कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी आपको खुद का ख्‍याल रखना जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी आपको खुद का ख्‍याल रखना जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
Published On: 2 Oct 2020, 12:54 pm IST

अन्य देशों की तरह भारत में भी यह आशंका जताई जा रही है कि कोविड 19 के केस फिर से बढ़ सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आईं हैं जिनमें एक बार कोरोना से ठीक हुए मरीज पुनः संक्रमित हो गए हैं। कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि यह रीलैप्स का केस हो सकता है। जबकि कुछ यह मानते हैं कि ये लापरवाही का परिणाम हो सकता है।

कोविड 19 से ठीक होने के बाद आपके लिए जरूरी है ये एहतियात बरतना

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेस के डायरेक्टर, डॉ शुचिन बजाज कहते हैं, “पुनरावृत्ति किसी भी बीमारी में हो सकती है, तो कोविड-19 में भी यह हो सकता है। हमने प्लाज्मा डोनेशन सेंटर में ऐसे कई कोविड सर्वाइवर्स देखे जिनके अंदर एक भी एन्टीबॉडी नहीं था।”

तो यह बहुत जरूरी है कि इस वायरस से ठीक हुए मरीज भी सावधान रहें और सारे गाइडलाइन्स का पालन करें। हमने कुछ रीलैप्स केस भी पाए हैं। अगर हमें कोरोनावायरस था, तो हमें रोज कसरत कर के, स्वस्थ आहार लेकर और एस.एम.एस. (सेनीटाईजेसन, मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग) की प्रैक्टिस कर अपनी इम्युनिटी बनाए रखनी चाहिए। जंक फूड से भी दूर रहें।”

निजी सफाई का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक
निजी सफाई का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक

आपको इन गाइडलाइन्स का पालन जरूर करना चाहिए – पोस्ट या प्री कोविड की अवस्था से फर्क नहीं पड़ता

गुरुग्राम के पारस अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के डॉ पी वेंकटा कृष्णन कहते हैं, “जैसा कि हमें पता है कि इसकी वैक्सीन आसानी से नहीं मिल सकती। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमें फिर से कोविड-19 इन्फेक्शन न हो जाए। यह कहना मुश्किल है कि ये कितना सच है, मगर भारत और सिंगापोर से कोविड-19 के पुनः संक्रमण की रिपोर्ट आईं हैं।”

मगर इन रिपोर्ट्स के प्रमाण भी हैं। “कोविड 19 से पुनः संक्रमित होना संभव है और ये काफी गंभीर है क्योंकि हमारे लंग्स बार-बार इंजरी नहीं ले सकते। हम बस यह कर सकते हैं कि जो एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है वे बरतें। स्ट्रिक्ट मास्क रूल का पालन जरूर करना होगा। बाहर जाने पर हैंड सैनीटाईजर का उपयोग भी जरूरी है। बार-बार अपने हाथ धुलना भी बहुत जरूरी है, खास कर खाने से पहले।”

डाइट भी बहुत महत्वपूर्ण है, न सिर्फ ठीक होते वक्त बल्कि उसके बाद भी

एक संपूर्ण नूट्रिशनिस्ट, ट्विंकल कंसल कहती है, “एक बैलेंस्ड मील लें जिसमें साबुत अनाज हो, अच्छी क्वालिटी का फैट हो और कई प्रकार की सब्जियां हों। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद प्रोबायोटिक लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस दौरान आपका पेट काफी समस्याओं से जूझता है। तो नेचुरल प्रोबायोटिक लें जैसे कि घर पर बना अदरक और हल्दी का अचार, निम्बू का अचार, छाछ इत्यादि।

आपको सप्‍ताह में कम से कम चार बार दाल जरूर खानी चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

कुछ वक्त धूप के नीचे बिताएं जिससे आपकी हड्डियों और पेट का स्वास्थ बेहतर हो। खूब सारे फल और सब्जियां खाएं जिससे कई प्रकार के विटामिन्स और मिनरल्स मिलें। अलग-अलग पेय पदार्थों की मदद से खुद को हाईड्रेटेड रखें जैसे कि नारियल का पानी, हर्बल चाय, नीम्बू पानी, पानी, छाछ और गर्म सूप।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

आपकी पाचन शक्ति इस वक्त थोड़ी कमजोर होती है, तो रोजाना कम से कम एक बार हल्का खाना खाएं जैसे कि देसी घी में बनी खिचड़ी। आखिर में, आराम सबसे अच्छी दवा है आपके शरीर को ठीक करने के लिए।”

नूट्रीशनिस्ट और योगा कोच, परमीत सिंह कहती हैं, “यह सबसे ज्यादा आपके पाचन क्रिया, स्टैमिना और इम्युनिटी को प्रभावित करता है। तो आपकी डाइट में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट रिच खाना, बहुत सारे फल और ऐसा भोजन जो आपके पेट के स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करे, यह जरूर होना चाहिए। इस वायरस के इलाज के वक्त, इम्यून सिस्टम बहुत प्रभावित होता है। इसलिए ताजे फल और सब्जियों को खाना बेहद जरूरी है। उनमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं- जैसे कि विटामिन सी, ई और ए।

सब्जियों को इस तरह पकाएं कि वे पचने में आसान होंं। चित्र: शटरस्‍टॉक
सब्जियों को इस तरह पकाएं कि वे पचने में आसान होंं। चित्र: शटरस्‍टॉक

सब्जियों को ऐसे पकाना चाहिए जिससे वो पचने में आसान रहें। रोजाना नट्स और सीड्स लेना भी आवश्यक है क्योंकि इनमें विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। प्रोटीन रिच फूड लेने से खोये हुए मसल्स वापस आएंगे। शरीर टिश्यूज को बनाने के लिए प्रोटीन का इस्तेमाल करता है। रोजाना दाल, दूध, पनीर, सोया, अंडे, मछली और मुर्गा अपनी हर मील में रखना जरूरी है।

कोविड-19 के बाद पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, फाइबर रिच फूड, प्याज और लहसुन व दही लेना भी बहुत जरूरी है। स्वस्थ पेट पाचन क्रिया बेहतर बनाने में, न्यूट्रिएंट अब्सॉर्ब करने में और इम्युनिटी बढ़ाने में आपकी मदद करता है। 8-10 गिलास पानी पीना भी आवश्यक है”

यह भी पढ़ें- डियर लेडीज, विटामिन डी की कमी आपके लिए बढ़ा सकती है कई बीमारियों का जोखिम, रहें सावधान 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख