मोटापा दुनियाभर में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है। जब बात रक्तदान की हो तो मोटापे को लेकर कई गलतफहमियां भी जुड़ जाती हैं। हालांकि कइयों का मानना है कि मोटापे के शिकार लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते, लेकिन सच्चाई जानकर आप खुद भी हैरान रह जाएंगे। आइये जानें कि इस विषय में प्रचलित कुछ प्रमुख गलतफहमियां (Obesity and blood donation) क्या हैं और वास्तव में, सच क्या है।
तथ्य : मोटापा होने का मतलब यह नहीं होता कि आप ब्लड डोनेट करने के काबिल नहीं रहे हैं। ब्लड डोनेशन कौन कर सकता है इस संबंध में कई कसौटियां हैं और केवल अधिक वज़न होने पर किसी व्यक्ति को रक्तदान के अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। डोनेशन के लिए कई हेल्थ फैक्टर महत्वपूर्ण होते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, और डोनर का स्वास्थ्य काफी मायने रखता है। यदि ये सभी शर्तें पूरी हो रही हों, तो मोटा व्यक्ति भी रक्तदान कर सकता है।
तथ्य : ब्लड क्वालिटी केवल वज़न से ही तय नहीं होती। इसके लिए और भी कई बातें जिम्मेदार हैं, जैसे डायट, लाइफस्टाइल और अन्य हेल्थ कंडीशंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
यदि कोई व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त है लेकिन वह संतुलित आहार और हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करता है तो उसकी ब्लड क्वालिटी अपने से अधिक सेहतमंद व्यक्ति के जैसी ही होती है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में बन रहा है प्लाज़्मा बैंक, लोग पूछ रहे हैं प्लाज़्मा थेरेपी के बारे में ये 5 सवाल
तथ्य : मेडिकल देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित होती है, चाहे वह मोटापाग्रस्त व्यक्ति द्वारा ही क्यों न हो। रक्तदान करने वाले डोनर की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है। ताकि पहले से ही यह सुनिश्चित हो सके कि वे स्वस्थ हैं, और साथ ही, रक्तदान के दौरान तथा बाद में भी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।
डोनर को यह ध्यान में रखना चाहिए, भले ही उनका वज़न कुछ भी क्यों न हो, कि वह खुद को हाइड्रेटेड रखें, डोनेशन के बाद डॉक्टरों द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें ताकि किसी किस्म का विपरीत प्रभाव न पड़े।
तथ्य : मेडिकल उपचार के लिए ब्लड की उपयोगिता डोनर के वज़न से नहीं, बल्कि ब्लड की क्वालिटी से तय होती है। यह इस बात से भी कि क्या यह उस व्यक्ति से मेल खाता है जिसे ब्लड चढ़ाया (रेसीपिएंट) जा रहा है। ब्लड को काफी जांचा-परखा जाता है और उसकी प्रोसेसिंग की जाती है। ताकि सुरक्षा और उपयोगिता की दृष्टि से यह सही हो, और ये प्रक्रियाएं इस बात से पूरी तरह से मुक्त होती हैं कि डोनर का वज़न क्या है।
तथ्य : सभी प्रकार के डोनेशन पर कड़ी मेडिकल निगरानी से गुजरना होता है। ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया में जटिलताएं किसी को भी हो सकती हैं, इनका वजन से कोई ताल्लुक नहीं है। हाइड्रेशन, वेन हेल्थ और डोनर की ओवरऑल हेल्थ काफी महत्वपूर्ण होती है। डोनेशन में डोनर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें पूरा सपोर्ट दिया जाता है तथा पूरी मॉनीटरिंग की जाती है ताकि जटिलताओं का रिस्क कम से कम रहे।
तथ्य : ब्लड डोनेशन, यदि पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए तो यह मोटापा-जनित हेल्थ कंडीशंस को बिगड़ने नहीं देता। सच्चाई तो यह है कि मोटापे के शिकार कुछ लोगों को रक्तदान से हेल्थ मैनेजमेंट प्लान में मदद मिलती है। यह भी सच है कि अधिक सेहतमंद लाइफस्टाइल के लिए रेग्युलर डोनेशन को प्रोत्साहित भी किया जाता है, क्योंकि डोनर को अपनी न्यूट्रिशन और हाइड्रेशन संबंधी आदतों को सही तरीके से मेंटेन रखने की सलाह दी जाती है।
तथ्य : बेशक, किसी तरह की मेडिकल कंडीशन होने पर मोटापाग्रस्त लोगों की ब्लड डोनर संबंधी योग्यता पर असर पड़ सकता है, लेकिन बहुत से मोटे लोग आमतौर पर ब्लड डोनर हो सकते हैं। डोनेशन सेंटर पर प्रत्येक डोनर की जांच की जाती है और केवल वज़न ही नहीं बल्कि अन्य कई हेल्थ फैक्टर्स के आधार पर उन्हें ब्लड डोनर के तौर पर चुना या अस्वीकार किया जाता है।
तथ्य : ब्लड डोनेशन अपने आप में कोई वेट लॉस फार्मूला नहीं है। हालांकि इसकी वजह से अस्थायी रूप से शरीर में तरल पदार्थों की मात्रा घटती है, लेकिन यह कोई खास वेट लॉस का कारण नहीं होता। हेल्दी वेट मैनेजमेंट के लिए संतुलित आहार, नियमित शारीरिक व्यायाम, और मेडिकल गाइडेंस जरूरी होता है। वजन कम करने के लिए आप ब्लड डोनेशन को अपनी मुख्य गतिविधि नहीं बना सकते।
संक्षेप में,
मोटापे के शिकार लोग भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं। यहां हमने इससे जुड़ी भ्रामक बातों और ब्लड डोनर की काबिलियत तथा सुरक्षा संबंधी पहलुओं की जानकारी दी है। डोनेशन के लिए डोनर की सेहत और अन्य कई हेल्थ संबंधी फैक्टर महत्वपूर्ण होते हैं ताकि यह एक सुरक्षित और कारगर प्रक्रिया हो और इसमें वजन से कोई फर्क नहीं पड़े।
यदि आप भी ब्लड डोनेशन के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन अपनी योग्यता को लेकर चिंता में हैं, तो किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से इस बारे में बातचीत करें या पर्सनल मार्गदर्शन के लिए लोकल डोनेशन सेंटर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें – क्या ब्लड डोनेट करने से हीमोग्लोबिन कम हो जाता है? यहां है रक्तदान से जुड़े ऐसे ही 10 मिथ्स की सच्चाई