विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में सिर्फ संक्रामक रोग ही नहीं, बल्कि गैर संक्रामक रोग भी गंभीर स्वास्थ्य चिंता का कारण हैं। आंकड़े बताते हैं कि भारत में 66% लोगों की मौत नॉन कम्युनिकेबल डिजीज यानी गैर संचारी रोगों की वजह से होती है। इनमें अधिकतर बीमारियां लाइफस्टाइल से संबंधित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह भी कहना है कि ये मौतें रोकी जा सकती हैं, बशर्ते कि जीवनशैली में जरूरी बदलाव किए जाएं।
असल में, इन नॉन कम्युनिकेबल डिजीज में डायबिटीज, दिल की बीमारियां, सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियां और कैंसर आदि शामिल हैं।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट, जिसका शीर्षक ‘Invisible numbers’ है, में 194 देशों में एनसीडी की व्यापकता का जायजा लिया गया है। फिर इसकी रिपोर्ट को 21 सितंबर को जारी किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि ये तमाम बीमारियां व्यक्ति को सेंसिटिव बनाते है और कॉमरेडिडिटीज करती है। जिससे दूसरी संक्रामक बीमारियां रोगी को जल्दी अपनी चपेट में ले लेती हैं। इससे भी मौत का खतरा बढ़ता है।
डायबिटीज, दिल की बीमारियां, सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियां और कैंसर ये वो रोग हैं, जो कि असमय मृत्यु के खतरे को 22% तक बढ़ाते हैं। दूसरे शब्दों में, भारत में 30 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों में से 22% लोग 70 साल की उम्र से पहले मर जाते हैं। इसकी वैश्विक संभावना 18% है।
यह भी पढ़े- सबको सूट नहीं करता नारियल पानी, यहां जानिए इससे होने वाले स्वास्थ्य जोखिम
भारत में 28% मौतों के लिए हृदय रोगों जिम्मेदार होते हैं। जिसमें अधिकतर लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होती है और यही कई हृदय रोगों की वजह बनता है। 30-79 आयु वर्ग के सभी लोगों में से कम से कम 31% लोग हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त होते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि 63% लोगों में हृदय रोग का इलाज नहीं हो पाता है और इसलिए वे अपनी स्थिति से अनजान होते हैं।
पुरानी सांस की बीमारियों का नॉन कम्युनिकेबल डिजीज मौतों में दूसरा सबसे बड़ा योगदान है, जो कुल मौतों का 12% है। सबसे आम पुरानी सांस की बीमारियां अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) हैं। भारत की प्रत्येक 100,000 आबादी में से 113 लोग सीआरडी से मर जाते हैं। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है।
कैंसर की वजह से करीब 10% लोगों की मौत होती है। इसमें महिलाओं में सर्वाइल कैंसर से तो वहीं पुरुषों में माउथ कैंसर और लंग कैंसर से सबसे ज्यादा मौत होती है।
80 लाख लोगों की जान तंबाकू ले रहा है। इनमें से 10 लाख लोग पैसिव स्मोकिंग (किसी दूसरे की सिगरेट के धुंए के शिकार) से मारे जा रहे हैं। 80 लाख लोग हर साल खराब खाने, कम खाने या अधिक खाने के कारण से मारे जा रहे हैं।
वहीं, यदि डायबिटीज की बात करें तो, भारत में हर 28 व्यक्तियों में से एक की मौत डायबिटीज की वजह से हो जाती है। तो, अपनी जीवनशैली सही करें, मोटापे पर कंट्रोल करें और इन बीमारियों से बचें।
यह भी पढ़े- बॉडी पॉलिशिंग में भी काम आ सकता है नारियल तेल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल