scorecardresearch

ऑर्गेनिक लेबल का अर्थ हमेशा केमिकल फ्री होना नहीं है, जानिए क्यों जरूरी है लेबल को ध्यान से पढ़ना

हम खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय फ़ूड लेवल पर केमिकल लिखा देखकर उसे खारिज़ कर देते हैं। क्या क्या आप जानती हैं कि नेचुरल का मतलब केमिकल भी हो सकता है? एक एक्सपर्ट से जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई को।
Published On: 27 May 2023, 02:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
jane kya hai khane ka ph value
अगर किसी प्रोडक्ट की खरीदारी कर रही हैं, तो केमिकल लिखा हुआ देखकर घबराएं नहीं। यदि प्रोडक्ट नेचुरल के रूप में लेबल किया गया है, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। चित्र- अडोबी स्टॉक

अक्सर हम कहते हैं कि बाज़ार से सामान खरीदते समय उनके इनग्रीडिएंट्स को चेक करना जरूरी है। केमिकल इनग्रीडिएंट्स की बजाय नेचुरल इनग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं। पर क्या किसी प्रोडक्ट को इसलिए नहीं खरीदना चाहिए कि उसमें केमिकल मौजूद है। केवल प्राकृतिक अवयव वाले सामान को ही खरीदना चाहिए। दरअसल इसका सही अर्थ हम नहीं जानते हैं। यह एक मिथ है कि केमिकल इनग्रीडिएंट्स वाले सामान को नहीं खरीदना (chemical or natural) चाहिए। आइये एक एक्सपर्ट से जानते हैं कि इस मिथ के पीछे के फैक्ट को।

केमिकल बनाम नेचुरल मिथ का सच (Chemical Vs Natural Myth)

फिटनेस एक्सपर्ट और सोशल इन्फ्लुएंशर डॉ. सिद्धांत भार्गव बताते हैं, ‘ अक्सर लोग कहते हैं, मैं केमिकल की बजाय नेचुरल प्रोडक्ट को तवज्जो देता हूं। दरअसल वे फ़ूड में मौजूद केमिकल और उनकी बायोलॉजी का सही मतलब नहीं जानते हैं।

यदि आप भी कुछ ऐसा सोचती हैं, तो जान लें बड़ी संख्या में केमिकल नेचुरल खाद्य पदार्थ में मौजूद रहते हैं। कभी आप केला फल में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी हासिल करेंगी, तो उसमें बड़ी संख्या में मौजूद केमिकल के बारे में जान पाएंगी। दरअसल ये सभी केमिकल केले के कांस्टीटूएंट्स (Constituents) हैं, जो प्राकृतिक रूप से उसमें मौजूद हैं।

सभी नेचुरल प्रोडक्ट नेचुरल केमिकल से बने होते हैं (Natural chemical)

डॉ. सिद्धांत बताते हैं, दुनिया की सभी चीज़ केमिकल से बने हैं। हम दिन भर में जो कुछ भी खाते हैं, उनमें केमिकल मौजूद होता है। ये केमिकल नेचुरल रूप में हैं। इसलिए नेचुरल केमिकल के बराबर है। लैब में जो प्रोडक्ट बनाये जाते हैं, उनमें प्रयोग किये जाने वाले केमिकल का अत्यधिक क्वालिटी कंट्रोल किया जाता है। किसी भी तरह की उसमें मिलावट नहीं की जाती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
हम दिन भर में जो कुछ भी खाते हैं, उनमें केमिकल मौजूद है। चित्र : एडोबी स्टॉक

हम सिर्फ केमिकल और नेचुरल में कंफ्यूज कर जाते हैं। केमिकल बनाम
नेचुरल के मिथ को हमें बस्ट करना चाहिए।

प्रोडक्ट का एडेड कलर स्वास्थ्य को पहुंचा सकता है नुकसान (Added colour health hazards)

अगर किसी प्रोडक्ट की खरीदारी कर रही हैं, तो केमिकल लिखा हुआ देखकर घबराएं नहीं। यदि प्रोडक्ट नेचुरल के रूप में लेबल किया गया है, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। यह जांच करें कि इसमें कोई आर्टिफीशियल सामग्री तो नहीं है। इसमें अतिरिक्त रंग (Added colour side effects) तो नहीं मिलाई गई है। एडेड कलर का स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। यह जरूर जांच लें कि लिए जा रहे फ़ूड को न्यूनतम रूप से प्रोसेस किया गया हो। फ़ूड प्रोसेसिंग के दौरान जिन केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, वह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है

फ़ूड लेवल चेक करते समय किन बातों का रखें ख्याल (Check Food level)

फूड लेबल पढ़ने और जानने की बात आती है, तो कुछ चीज़ों के बारे में जानना जरूरी है। सबसे पहले सर्विंग साइज़ (Serving Size) चेक करें। यह जांचें कि पैकेज में कितनी सर्विंग्स हैं।खाद्य पदार्थ में फाइबर की कितनी मात्रा मौजूद है।

falon ke sewan se mood hoga boost
हर दिन कम से कम 5-10 ग्राम फाइबर का सेवन करना जरूरी है। चित्र- शटर स्टॉक

हर दिन कम से कम 5-10 ग्राम फाइबर का सेवन करना जरूरी है। प्रोटीन, कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, कुल वसा, सैचुरेटेड फैट, ट्रांस फैट के बारे में जानना जरूरी है। यह जान लें कि खाद्य आहार के लेवल पर दर्शाए गये मिनरल्स भी केमिकल ही हैं। ये सारे मिनरल्स शरीर में रसायनिक प्रतिक्रियाओं को ही अंजाम देते हैं

फर्क है प्राकृतिक और ऑर्गेनिक में (Natural and Organic)

प्राकृतिक और ऑर्गेनिक बिल्कुल एक जैसे लगते हैं। वास्तव में वे बहुत अलग होते हैं।नेचुरल का अर्थ है कि उत्पाद का रासायनिक उपचार नहीं किया गया है। जैविक या ऑर्गेनिक का अर्थ है कि फसलों को सिंथेटिक कीटनाशकों (Pesticides) या उर्वरकों (Fertilizers) के उपयोग के बिना उगाया गया।

यह भी पढ़ें :- Supplements for 30s : उम्र के तीसरे दशक से महिलाओं के लिए जरूरी हैं ये 5 सप्लीमेंट्स लेना, एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख