क्या आपको भी मैथमेटिक्स से डर लगता है? तो अपनी मेंटल हेल्थ के लिए कर लें इससे दोस्ती

आज नेशनल मैथमेटिक्स डे है। हालांकि ज्यादातर लड़कियां मैथ्स से डरती हैं। पर अब डरना छोड़िए, क्योंकि मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट गणित के सवालों को बता रहे हैं आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद।
maths
खराब मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के लिए मैथ्स के संख्यात्मक प्रश्नों का सहारा लिया जा सकता है। चित्र : एडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 20 Oct 2023, 10:00 am IST
  • 125

हममें से कई होंगे, जिन्हें बचपन में मैथ्स के सवाल हल करने में मजा आता होगा। जिन स्टूडेंट्स से मैथ्स के सवाल जल्दी हल हो जाते हैं, हम उन्हें शार्प ब्रेन वाला व्यक्ति माना करते थे। आज नेशनल मैथेमेटिक्स डे और देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का जन्मदिन (22 दिसम्बर) भी है। उनके बारे में यह कथन प्रचलित है कि कई सारी बीमारियों से घिरे होने के बावजूद मैथ्स ने कभी उन्हें मानसिक तौर पर कमजोर नहीं होने दिया। अब तो रिसर्च से भी यह बात सामने आ चुकी है कि मैथ्स हमारे मेंटल हेल्थ को मजबूती (maths for mental health) देता है। आइये सबसे पहले जानते हैं नेशनल मैथेमेटिक्स डे(National Mathematics Day) और श्रीनिवासन रामानुजन के बारे में।

नेशनल मैथेमेटिक्स डे (National Mathematics Day-22 दिसम्बर)

राष्ट्रीय गणित दिवस हर वर्ष 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन की याद में मनाया जाता है। इसी दिन रामानुजन का जन्म हुआ था। उन्होंने संख्या सिद्धांत, इनफिनिटी सीरीज, मैथेमेटिकल एनालिसिस आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यहां तक कि 1729 को रामानुजन नंबर भी कहा जाता है। रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को इरोड, तमिलनाडु में हुआ था। उनकी मृत्यु 26 अप्रैल, 1920 को मात्र 32 वर्ष की उम्र में कुंभकोणम में हो गई।

गणित में कई खोज करने वाले रामानुजन उस समय असाधारण बीमारी आंत के अलसर से पीड़ित थे। उस समय के डॉक्टर ने उनकी बीमारी के बारे में बताया था कि इस बीमारी का असर दिमाग पड़ पड़ता है। पर रामानुजन इतनी उपलब्धियां इसलिए हासिल कर पाए, क्योंकि वे मैथ्स से जुड़े थे।अब जानते हैं मैथ्स किस तरह मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने में मदद करता है।

मैथ्स के न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने से बेहतर हो सकती है मेंटल हेल्थ (numerical for mental health)

नोटिसेज ऑफ़ द अमेरिकन मैथेमेटिकल सोसाइटी में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार खराब मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के लिए मैथ्स के संख्यात्मक प्रश्नों का सहारा लिया जा सकता है। शोधकर्ता जस्टिन करी के अनुसार, बच्चों में मैथ्स के डर को लेकर एक स्टडी की गई। इसमें पाया गया कि जिन बच्चों ने मैथ्स के प्रश्न हल करने में डर दिखाया, उनमें कुछ हद तक एंग्जाइटी देखी गई।

bachchon se seekhen
बच्चों के मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनमें मैथ्सके प्रति रूचि पैदा करें। चित्र : शटरस्टॉक

वहीं दूसरी तरफ जिन बच्चों ने मैथ्स के प्रश्नों को हल कर लिया, उनमें अवसाद और एंग्जाइटी के लक्षणों को कम होते हुए पाया गया। स्टडी में यह पाया गया कि संख्यात्मक कौशल (numeracy skill) विकसित होने पर आत्मविश्वास भी बढा। संख्यात्मक कौशल विकसित कर सकते हैं, अंततः बेहतर मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन कर सकते हैं।

मेमोरी बेस्ड मैथ्स (memory based maths) घटा सकते हैं अवसाद

ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में हुए शोध बताते हैं कि स्मृति-आधारित गणित की समस्याएं मस्तिष्क के एक क्षेत्र को उत्तेजित करती हैं। इसे डॉर्सोलेटरल प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स कहा जाता है। यह अवसाद और चिंता से जुड़ा हुआ है। अध्ययन में यह पाया गया है कि इस क्षेत्र में हाई एक्टिविटी के कारण एंग्जाइटी और डिप्रेशन के लक्षणों में कमी आई।

ghrelu hinsa
मैथ्स के जटिल सवाल आपको अवसाद से बचा सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

यदि लंबे समय से मैथ्स के सवाल हल कर रही हैं, तो आप अवसाद और एंग्जाइटी से निश्चित तौर पर बची रह सकती हैं।

गणित के सवालों से ब्रेन हो सकता है शार्प (maths for sharp brain)

यूके के जर्नल मेंटल हेल्थ रिसर्च मैटर जर्नल के शोध आलेख के अनुसार, मेंटल मैथ्स हमारे दिमाग को तेज बनाता है। जब प्रतिभागियों को मेंटल मैथ्स बनाने के लिए दिया जाता है, तो मस्तिष्क की मांसपेशियां पहले से अधिक मजबूत हुईं। पहले की अपेक्षा ब्रेन ने अधिक कुशलता के साथ काम किया। मेंटल मैथ्स व्यक्ति की संख्या बोध, क्वांटिटी के बीच के संबंधों को समझने की क्षमता में सुधार कर सकता है। यदि आप आपने बच्चों को दिमागी तौर पर मजबूत बनाना चाहती हैं, तो उनकी रुचि मैथ्स में डेवलप करें। इसके लिए मैथ्स सम हल करने के मजेदार तरीकों का सहारा ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें :-2023 में खुश रहना है, तो अभी से फॉलो करें हैप्पीनेस का ये फॉर्मूला ’कल करे सो आज कर’

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख