भारत में ओबेसिटी यानी मोटापा एक आम लाइफस्टाइल डिसऑर्डर बन चुका है। जिसकी वजह से थायराइड, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी तमाम बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में डायबिटीज के बढ़ते मामलों के कारण इसे डायबिटीज कैपिटल का नाम दिया गया है। जब मोटापा और डायबिटीज दोनों एक साथ मिल जाए, तो लगभग 200 स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं।
हालांकि, इन पर नियंत्रण पाने के कई उपाय हैं, विशेष रूप से डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। परंतु इस समस्या के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly ने वजन कम करने के साथ-साथ डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार इंजेक्शन माउंजारो (Mounjaro) लॉन्च किया है (mounjaro for weight loss)। दावा किया जा रहा है कि यह इंजेक्शन वेट लॉस में मददगार होगा। आइए जानते हैं इस वेट लाॅस इंजेक्शन माउंजारो (Mounjaro for weight loss) के बारे में सब कुछ।
ये इंजेक्शन यूएसए, यूके, यूरोपियन मार्केट में पहले से बेहद पॉपुलर है। अब इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया गया है। एली लिली कंपनी की जानकारी के अुनसार क्लिनिकल ट्रायल के दौरान डाइट और एक्सरसाइज के साथ इस दवा की सबसे हाई डोज दी गई। जिसमें एवरेज 21.8 किलो और सबसे कम डोज दिए जाने पर 15.4 किलो वजन 72 हफ्तों में कम किया गया।
नेशनल ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन द्वारा सिंगल डोज में आने वाले इस इंजेक्शन को मार्केटिंग के लिए ऑथराइज किया गया है। हालांकि, ये दवा पहले से ही यूके और यूएसए जैसे देशों में ऑथराइज्ड थी और अब इसे भारत में भी लॉन्च किया गया है।
माउंजारो (टिरजेपाटाइड, Tirzepatide) एक GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवा है, जिसे खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के इलाज और वेट लॉस के लिए बनाया गया है। इस तरह के लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के लिए यह पहला ऐसा ट्रीटमेंट है, जो जीआईपी (ग्लूकोज डिपेंडेंट इंसुलिन ट्रोपिक पॉलिपेप्टाइड) और जीएलपी 1 (ग्लूकेगन जैसे पेप्टाइड 1) हॉर्मोन रिसेप्टर को एक्टिवेट करता है। यह दोनों ही दिमाग का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां भूख रेगुलेट होती है।
यह शरीर में इंसुलिन रिलीज को बढ़ाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। यह पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देता है, और लंबे समय तक भूख नहीं लगती। साथ ही यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जो वजन घटाने में मददगार साबित होता है (mounjaro for weight loss)।
हफ्ते में सिर्फ एक बार यह इंजेक्शन लेना होता है और महीने में इसकी 4 डोज लेनी होती है। भारत में इसके 2.5 मिलीग्राम की शीशी की कीमत ₹3500 (MRP) रखी गई है और 5 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 4375 रुपए (MRP) रखी गई है। हालांकि, यह प्रोडक्ट प्रिस्क्रिप्शन बेस्ड है, इसलिए इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। आपके शरीर की आवश्यकता अलग-अलग हो सकती है, इसलिए डॉक्टर आपकी बॉडी के अनुसार इसके सही डोज की सलाह देंगे।
इसमें कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिसमें मतली, उल्टी, भूख की कमी, कब्ज, अपच, पेट दर्द जैसी पाचन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। वहीं इससे गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जैसे पैंक्रियाज में सूजन, हाइपोग्लाइसीमिया, लो ब्लड शुगर, एलर्जी, किडनी संबंधी परेशानी, पेट की गंभीर समस्याएं पित्ताशय की थैली में समस्या सहित आंखों की परेशानी।’
छूटी हुई खुराक की खुराक लेने या अपनी खुराक को दोगुना करने के लिए एक ही समय में माउंजारो के दो शॉट लेना खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर अभी तक कोई अध्ययन नहीं किया गया है, और निर्माता द्वारा इसकी गारंटी नहीं दी गई है। आपको दो डोज के बीच कम से कम 3 दिन का अंतर रखना चाहिए।
नहीं, गर्भवती होने पर माउंजारो न लें। इसके रिचर्च में प्रेगनेंट महिलाओं पर इसका प्रभाव शामिल नहीं किया गया है। वहीं एनिमल रिसर्च की बात करें तो यह गर्भ में बच्चे की मृत्यु का कारण बन सकता है। कोई भी डॉक्टर और एक्सपर्ट प्रेगनेंसी में इस तरह के इंजेक्शन और दवाएं लेने की सलाह नहीं देते। इसलिए सचेत रहें और स्वयं कोई ऐसी गलती न करें।
आप अपने माउंजारो क्विकपेन से इसे रूम टेंपरेचर पर ले सकती हैं। उसके बाद, पेन को रेफ़्रिजरेटर में रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप भूल गए हैं, तो चिंता न करें! यदि आप इसे रेफ़्रिजरेटर से बाहर किसी कमरे में रखते हैं, तो उपयोग करने तक इसे 21 दिनों तक रखना सुरक्षित है। अपने क्विकपेन को सही तरीके से स्टोर करने के लिए इस पर दिए गए उपयुक्त गाइडलाइंस का पालन करें।
इसे त्वचा के नीचे से फैट और ब्लड फ्लो में अवशोषित किया जाता है। यह पेट के माध्यम से ब्लड फ्लो में प्रवेश नहीं करता है। इसलिए आप माउंजारो को भोजन के साथ या बिना भोजन के ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अच्छी नींद के लिए डिनर में शामिल करने चाहिए ये 5 तरह के आहार, सुबह होगी एकदम तरोताज़ा
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।