हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मारबर्ग रोग (Marburg disease) को महामारी घोषित किया है। मारबर्ग रोग ने अब तक इबोला से संबंधित वायरस ने मध्य अफ्रीका के एक देश इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) में नौ लोगों की जान ले ली। ग्लोबल हेल्थ अथॉरिटी (global health authority) ने पिछले सप्ताह लिए गए नमूनों के परीक्षण के बाद बीमारी को महामारी घोषित कर दिया।
इक्वेटोरियल गिनी में अब तक मारबर्ग रोग के 16 संदिग्ध मामलों का पता चला है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगभग 200 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया है।
मारबर्ग रोग एक चमगादड़ जनित बीमारी है। जिसकी चपेट में आने से शरीर के अंदर और बाहर ब्लीडिंग शुरू हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मारबर्ग रोग का कारण बनने वाला वायरस इबोला वायरस के समान है। यह अत्यधिक संक्रामक रोग है और इसका मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (CDC) के अनुसार, मारबर्ग एक दुर्लभ रक्तस्रावी बुखार है। जो शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके परिणामस्वरूप शरीर में खून बहना शुरू हो सकता है। सीडीसी के अनुसार, यह एक जेनेटिक वायरस है, जो छह इबोला वायरस प्रजातियों के साथ फाइलोवायरस परिवार बनाता है। इसकी पहचान पहली बार 1967 में हुई थी।
ये भी पढ़े- बालों की चंपी से लेकर स्कार्फ पहनने तक रात में सोने से पहले करें ये काम, हेयरफॉल से होगा बचाव
इक्वेटोरियल गिनी में पाए गए मामलों में देखे गए कुछ सामान्य लक्षणों में बुखार (fever), दस्त (diarrhoea), थकान ( tiredness) और उल्टी (vomiting) शामिल हैं। सीडीसी के अनुसार, रोग की इनक्यूबेशन अवधि 2-21 दिनों की होती है।
बुखार आना, ठंड लगना, सिर दर्द, चेस्ट, पीठ या पेट पर दाने, जी मिचलाना, उल्टी, छाती में दर्द, गला खराब होना और पेट में दर्द।
वजन कम हो जाना
शॉक
लिवर का फेल होना
पीलिया
डिलीरियम
शरीर के कई अंगों का खराब होना
अभी तक लोगों को मारबर्ग वायरस (Marburg virus) से बचने के लिए कोई टीका या उपचार उपलब्ध नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिए कुछ सावधानियां रखने की सलाह दे रहें है और शरीर को अंदर बाहर से हाइड्रेट कर रहे है, जिससे जीवित रहने की दर भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़े- बॉस के साथ चल रहा है लव-हेट का रिश्ता, तो इन 6 टिप्स के साथ लाएं हालात में सुधार
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।