scorecardresearch facebook

 इस स्‍टडी के अनुसार कई लोगों में तीन महीने तक दिखे हैं कोविड-19 के लक्षण

कोविड-19 लम्बे समय तक हमारे बीच रहने वाला है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके लक्षण भी लम्बे समय तक रह सकते हैं। आइये जानते हैं कोविड-19 के बारे में क्या कहती है यह स्टडी।
कोविड-19 दुनिया का दुश्‍मन नंबर 1 है, इसे और गंभीरता से लेना होगा। चित्र: शटरस्‍टॉक
Published On: 18 Oct 2020, 02:00 pm IST

इस बात को हमें मान ही लेना चाहिए, यह महामारी अभी लम्बे समय तक चलने वाली है। जैसे-जैसे 2020 खत्म होने के करीब बढ़ रहा है, हमने कोरोनावायरस के साथ एक वर्ष जीवन व्यतीत कर लिया है।

लेकिन कोरोनावायरस के साथ जीने का सबसे बुरा रूप देखा है उन लोगो ने जो इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जैसा कि हम देख रहे हैं कि दोबारा इन्फेक्ट होने का खतरा भी है और नए शोध में पाया गया कि कई महीनों तक लक्षण नजर आ सकते हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि कोविड-19 के साथ जीवन और बदतर होता जा रहा है।

कोविड टेस्‍ट में स्‍वैब से नाक और गले के अंदर के सैंपल लिए जाते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

यहां तक कि दो स्टडी ऐसा बताती हैं कि संक्रमित होने के तीन महीने बाद तक मरीज को कोविड-19 के लक्षण रह सकते हैं। इन स्टडी के अनुसार यह भी पता चला है कि जितना गम्भीर इंफेक्शन होगा, लक्षण उतने ही लम्बे समय तक रहेंगे।

स्पैनिश और अमेरिकन अध्ययनों के अनुसार कोविड-19 के लक्षण लम्बे समय तक रहते हैं

स्पेन के डॉक्टर और शोधकर्ताओं ने 108 मरीजों का डेटा देखा। इनमें से 44 गंभीर रूप से बीमार थे। संक्रमण डायग्नोस होने के 12 हफ्ते बाद भी 76 प्रतिशत लोगों में लक्षण नजर आ रहे थे। इनमें से 40 प्रतिशत मरीजों में कोरोनावायरस से जुड़ी बीमारी थी। यह शोध पेपर मेड्रिक्सनामक जर्नल में प्रकाशित है।

मरीजों में सबसे अधिक शिकायत सांस फूलना, कमजोरी, खांसी, सीने में दर्द, जी घबराना, दिल की धड़कन एकदम से बढ़ जाना और साइकोलॉजिकल डिसॉर्डर की थीं।

ऐसी ही एक अमेरिकन स्टडी जिसमें 233 कोविड-19 के मरीजों के डेटा को स्टडी किया गया, जिनमें से आठ गंभीर रूप से बीमार थे, तीन महीने बाद भी चार में से एक व्यक्ति में लक्षण नजर आ रहे थे।

स्‍वाद या गंध न आना कॉमन कोल्‍ड के भी लक्षण हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस स्टडी में भी गंभीर मरीजों में ही लक्षण अधिक थे। एक महीने बाद लगभग 59.4 प्रतिशत मरीजों में लक्षण थे और तीन महीने बाद 40.6 प्रतिशत मरीजों में लक्षण दिखाई दे रहे थे।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

जर्नल medRxiv को स्टेटमेंट देते हुए इस स्टडी के मुख्य लेखक कहते हैं,”माइल्ड और ऐसे केसेस जहां शुरुआत में लक्षण थे भी नहीं, 14.3 प्रतिशत लोगों में हल्के लक्षण एक महीने तक रहे हैं।”

यूएस की स्टडी में सबसे प्रमुख लक्षण थे स्वाद और गन्ध न आना, ध्यान लगाने में समस्या, सांस फूलना, याद्दाश्त पर असर, कंफ्यूजन, सर दर्द, बदन दर्द, धड़कने तेज होना, सीने में दर्द और चक्कर।

अच्छी खबर यह है कि कोविड-19 की एंटीबॉडी भी तीन महीने तक रहती हैं

जर्नल साइंस इम्यूनोलॉजीमें प्रकाशित दो रिपोर्ट यह बताती हैं कि कोविड-19 की एंटीबॉडी भी कम से कम तीन महीने रहती हैं।

इन दोनों स्टडीज में 750 मरीज थे, जिनमें इममुनोग्लोबिन G (igG) एंटीबॉडी सबसे अंत तक रहीं।

कोविड-19 से बचने के लिए एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। चित्र: शटरस्‍टॉक

जहां एक ओर एंटीबॉडी किस तरह शरीर को सुरक्षित रखती हैं अभी मालूम नहीं पड़ा है, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की प्रोफेसर और इस स्टडी की ऑथर जेन गौममेरमान कहती हैं,”हमारी टीम ने वायरस को स्टेबल और इनएक्टिव करने वाली एंटीबॉडी की स्टडी की है। यह न्यूट्रैलाइसिंग एंटीबॉडी होती हैं जो वायरस को बेअसर कर देती हैं।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की भी ऐसी ही स्टडी है जिसमें समान ही परिणाम आये हैं।

यह नई जानकारी वैक्सीन बनाने के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं।

यह भी पढे:कोविड-19 : क्‍या सब्जियों और पैकेज्‍ड फूड पर हो सकता है कोरानावायरस? एक्‍सपर्ट से जानिए इसका जवाब

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख