Long working hour : सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं लगातार देर तक काम करना, विशेषज्ञ बता रहे हैं 3 कारण

इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह ने सभी को हैरान कर दिया है। यह न केवल आपकी पर्सनल और फैमिली लाइफ को बाधित कर सकता है, बल्कि आपकी सेहत को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
lgatar kaam karne se pehle apne goals ko set kar lein
जब आप जीवन में लगातार तनावग्रस्त महसूस करती हैं, तो इसका आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ना स्वाभाविक है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 3 Nov 2023, 02:40 pm IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

हाल में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने इंडियन प्रोफेशनल ख़ासकर युवा और स्वस्थ व्यक्तियों को सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दे दिया। इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। उनकी इस बात पर बेंगलुरु स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने बताया कि सप्ताह के सातों दिन काम करने पर स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हृदय संबंधी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। डॉ. कृष्णमूर्ति के अनुसार, बहुत ज्यादा घंटे काम करने के कारण डॉक्टर भी लंबी आयु नहीं जी पाते हैं। जानते हैं बहुत अधिक काम करने पर हार्ट पर क्या असर (side effects of long working hours) पड़ता है?

क्या कहता है वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइज़ेशन (World Health Organisation about long Working Hours) 

वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइज़ेशन की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में स्ट्रोक और दिल के दौरे से लगभग 7,45000 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि लंबे समय तक काम करने से गतिहीन जीवनशैली, नींद न आना, खराब आहार और तनाव (lagatar kaam karne ke heart par prabhav) होता है। ये सभी कारक दिल पर बुरा प्रभाव डालते हैं।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोध 

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने अपने शोध में लंबे समय तक काम करने और स्वास्थ्य समस्याओं के बीच कनेक्शन देखा। ये कुछ लोगों में स्ट्रोक और टाइप 2 डायबिटीज का कारण (side effects of long working hours) बनते हैं। शोधकर्ता बताते हैं कि प्रति सप्ताह लगभग 55 घंटे काम करने वाले लोगों में सप्ताह में 35-40 घंटे काम करने की तुलना में हृदय रोग का बहुत अधिक खतरा होता है। दरअसल ज्यादा घंटों तक काम करने से स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है। नींद की कमी और ब्लड प्रेशर में वृद्धि भी इसके कारण हो जाता है। प्रति सप्ताह 55 घंटे से अधिक काम करने पर कोरोनरी हार्ट डिजीज के खतरे में वृद्धि हो सकती है।

काम और आराम के लिए समय के बीच संतुलन (Balance between work and relaxation) 

दिन भर काम करने का मतलब है कि आराम करने और अपना ख्याल रखने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास बहुत कम समय है। तनाव भी भूमिका निभा सकता है। अध्ययन में यह बात सामने आ चुकी है कि लंबे समय तक काम करने से दिल को नुकसान पहुंचता है। इसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई हो सकता है।

साइड इफेक्ट हैं कई  (side effects of long working hours)

लॉन्ग वर्किंग ऑवर का प्रभाव आहार और व्यायाम पर भी पड़ता है। काम के तनाव के कारण व्यक्ति सिगरेट-शराब का भी सेवन कर सकता है। इनका बुरा प्रभाव भी हार्ट पर पड़ता है। काम और आराम के लिए समय के बीच संतुलन जरूरी है। लंबे समय तक काम करने पर हाई लेवल स्ट्रेस का दवाब बन सकता है। इसके कारण सेल्फ केयर के लिए पर्याप्त समय मिल पाना संभव नहीं है।

long working hour ke kai side effect hain.
लंबे समय तक काम करने पर हाई लेवल स्ट्रेस का दवाब बन सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

लॉन्ग वर्किंग ऑवर के बीच हार्ट हेल्थ का ख्याल रखने के यहां हैं 3 टिप्स (3 tips to care for heart health)

1 सीमा निर्धारित करें (set boundaries)

यह सच है कि कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हर तरफ से एम्प्लोई पर दवाब बनाया (side effects of long working hours) जाता है। लेकिन काम और आराम के समय के बीच सीमा निर्धारित करें। अपनी क्षमता के अनुसार, यह तय करें कि आप कब काम कर रही हैं और कब आप सेल्फ केयर के लिए ब्रेक ले रही हैं। वर्क फ्रॉम होम की स्थिति में ऐसे स्थान पर काम करें, जो उस स्थान से अलग हो जहां आप अपना ख़ाली वक्त बिताती हैं। सेल्फ केयर के लिए फेमिली केयर से अलग समय निकालें

2 सेल्फ केयर (Self care)

एक्सरसाइज (Exercise) करें, साउंड स्लीप के लिए पर्याप्त समय निकालें, हेल्दी डाईट लें। ऐसी गतिविधियों में शामिल हों, जो आपको आराम दें या रिलैक्स करें

kaam ke beech aaram bhi karen.
ऐसी गतिविधियों में शामिल हों, जो आपको आराम दें या रिलैक्स करें। : अडोबी स्टॉक

3 कुल घंटों को सीमित करें (Limit total hours)

वर्किंग डे के दौरान शेड्यूल में ब्रेक बनाएं। फोन पर टाइमर या रिमाइंडर सेट करना या पूरे वर्किंग डे में कुछ बार स्ट्रेचिंग करने, पानी पीने और वर्क स्पेस से थोड़ी देर दूर रहने की कोशिश (side effects of long working hours) करें। इससे स्ट्रेस लेवल में कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ें :- हार्ट अटैक से हुई 8 माह प्रेगनेंट मलयालम अभिनेत्री की मृत्यु, एक्सपर्ट बता रहीं हैं प्रेगनेंसी में हार्ट अटैक के जोखिम

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख