डियर लेडीज, आपकी मसल्स को नुकसान पहुंचा सकती है शराब, यहां जानिए कैसे

जब आप और आपका पार्टनर साथ बैठकर शराब पी रहे होते हैं, तब भी ये आपकी सेहत को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसकी वजह है पुरुषों और स्त्रियों की शारीरिक संरचना में अंतर।
alcohol sehat ke liye hanikarak hai
शराब का शरीर की मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 30 Apr 2022, 08:00 pm IST
  • 106

स्वास्थ्य के लिहाज से महिला और पुरुष दोनों के लिए शराब की लत बुरी है। बायोलॉजिकल रूप से दोनों का बॉडी स्ट्रक्चर अलग होने के कारण शराब महिलाओं के लिए अधिक खतरनाक है। इससे महिलाओं के मस्कुलोस्केलेटल और नर्वस सिस्टम में बड़ी गड़बड़ियां हो सकती हैं। इस बारे में विस्तार से बता रही हैं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एस. मोहनाप्रिया (पीटी)।

महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते हैं। पर यह पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। जैविकीय दृष्टिकोण से महिला और पुरुष की शारीरिक संरचना और केमिस्ट्री भी अलग होती हैं। महिलाएं शराब को अपनी बॉडी में अधिक एब्जॉर्ब कर लेती हैं। फिर इसे मेटाबोलाइज करने में भी उन्हें अधिक समय लगता है। यदि महिला और पुरुष समान मात्रा में एल्कोहल लें, तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं के ब्लड में एल्कोहल की मात्रा अधिक पाई जाएगी। शराब महिलाओं पर जल्दी असर करती है और बहुत लंबे समय तक उनकी सेहत को प्रभावित करती रहती है।

यह भी पढ़ें :- क्या रोजाना शराब पीना सेहत के लिए फायदेमंद है? जानिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें

किशोरावस्था में शराब का सेवन

टीनएज में ज्यादा शराब पीने से एल्कोहलिक मायोपैथी हो सकती है। एल्कोहलिक मायोपैथी वास्तव में एक ऐसी स्थिति है, जिसमें यदि लंबे समय तक या बहुत अधिक मात्रा में शराब पी जाए, तो यह हड्डियों और मांसपेशियों की कार्यक्षमता और मजबूती को नुकसान पहुंचा सकती है।

इससे रबडोमायोलिसिस, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (नेचुरल कंपाउंड्स का खात्मा) होने की संभावना होती है। साथ ही, ग्लाइकोजन और लिपिड स्टोर करने वाली कोशिकाओं के कार्य में भी रूकावट पैदा हो जाती है। गलत तरीके से मांसपेशियों के संकुचन से व्यक्ति कमजोरी अनुभव करने लगता है।

मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाती है शराब

कोई शराबी या रात में बहुत अधिक शराब का सेवन करने के बाद कोई सामान्य व्यक्ति भी मांसपेशियों में दिक्कत या बेचैनी महसूस कर सकता है। शराब के सेवन के बाद मांसपेशियों में निम्न परेशानियां महसूस हो सकती हैं –
. दर्द या ऐंठन
.कमज़ोरी
. खराब एथलेटिक परफॉर्मेंस
. सहनशक्ति का घटना
. देरी से किसी बीमारी का ठीक होना

यह भी पढ़ें :- अध्ययन में सामने आया कि मॉडरेशन में शराब पीना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है

कैल्शियम के एब्जॉर्बशन को बाधित करता है एल्कोहल

शराब पीने से मांसपेशियों की कोशिकाओं में कैल्शियम फ्लो बाधित हो जाता है। कैल्शियम मांसपेशियों को सिकुड़ने में मदद करता है। इसलिए फिजियोथेरेपिस्ट मानते हैं कि शराब के अत्यधिक सेवन से मांसपेशियों की कोशिकाओं में मौजूद कैल्शियम की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। व्यक्ति की कार्यक्षमता घट जाती है।

शराब या एल्कोहल से ऐसी मांसपेशियां बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं, जो क्रिएटिन काइनेज (CK) रिलीज करती हैं। शरीर में कहीं भी चोट लगने पर यह मांसपेशियों की कोशिकाओं से निकलता है। सीके की ज्यादातार मात्रा मांसपेशियों की कोशिकाओं के अंदर मौजूद रहती है, जहां यह मांसपेशियों को काम करने के लिए एनर्जी देता है।

यदि आपका डॉक्टर आपसे ब्लड टेस्ट कराने के लिए कहता है और आपकी बॉडी में सीके लेवल हाई है, तो इसका साफ मतलब है कि मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा है। एल्कोहल मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :- क्या रात में शराब पीने के बाद आपको सुबह एंग्‍जायटी महसूस होती है? तो आप हैं  हैंग्जायटी की शिकार

मांसपेशियों में क्रैंप का कारण बनती है शराब

लिवर का मुख्य कार्य हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना है। लिवर शराब को शरीर के लिए हानिकारक मानता है। इसलिए वह सबसे पहले ब्लड स्ट्रीम को एल्कोहल से मुक्त करने में लग जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि पहले व्यक्ति जब शराब नहीं पीता था, तो उस समय लिवर यह काम जल्दी कर लेता था।

व्यक्ति के शराब के सेवन के कारण लीवर को ज्यादा समय देना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, जब आप एक्सरसाइज करते हैं, तो आपके शरीर से लैक्टिक एसिड निकलता है। इससे मांसपेशियों में क्रैंप हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- जितनी ज्‍यादा शराब पिएंगी उतनी कम होती जाएगी आपकी उम्र, यहां हैं 5 कारण

आमतौर पर आपका लीवर लैक्टिक एसिड से छुटकारा पाने की कोशिश करता है। जब आप शराब पी रहे होते हैं, तो लैक्टिक एसिड आपके शरीर से निकलने में अधिक समय ले सकता है, क्योंकि इस समय आपका लिवर शराब से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा होता है। तब शरीर में लैक्टिक एसिड सामान्य से अधिक समय तक रह सकता है। इससे मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है।

एल्कोहल से मांसपेशियों में हो सकता है ब्रेक डाउन

दुर्भाग्य से जब आप शराब पीते हैं, तो आपके शरीर में मौजूद रसायन के कारण आपके शरीर में मांसपेशियों का टूटना आसान हो जाता है, लेकिन मांसपेशियों का बनना कठिन हो जाता है। यही मांसपेशियों का ब्रेकडाउन है।

यह भी पढ़ें :- दिल की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है एल्कोहल और कैफीन का कॉकटेल

  • 106
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख