scorecardresearch

ज्यादा वज़न बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का जोखिम, समझिए यह आपको कैसे नुकसान पहुंचाता है

एक नए अध्ययन के अनुसार शरीर का बढ़ता हुआ फैट हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। समय रहते वज़न कम करना आपको फैट संबंधी हार्ट हृदय समस्याओं से बचा सकता है।
Updated On: 23 Oct 2023, 10:10 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
obesity aur heart attack
मोटापा घटाने के लिए डाइट मैनेजमेंट और व्यायाम के साथ कुछ और बातों का ख्याल रखना भी ज़रूरी है।चित्र : शटरस्टॉक

अगर आपका वजन अधि है, तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है। शरीर का ज्यादा बहुत सारी समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है। जिनमें हृदय रोग, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल है। एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि वजन कंट्रोल करके आप हार्ट अटैक का जोखिम कम कर सकते हैं। जबकि ज्यादातर हार्ट अटैक शरीर में अतिरिक्त फैट के साथ जुड़े होते हैं।

अमेरिकी एडल्ट पॉपुलेशन का क्रॉस-सेक्शनल अध्ययन यूरोपीय एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज (ईएएसडी) की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया था, जो इस साल 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

क्या कहता है यह अध्ययन?

इस अध्ययन के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर और डिस्लिपिडेमिया (dyslipidemia) का जोखिम, वजन घटा चुके और स्वस्थ वजन वाले लोगों में समान था। हालांकि वजन घटाने के साथ टाइप 2 मधुमेह का जोखिम भी कम हो गया था। स्वस्थ वजन वाले लोगों की तुलना में इसका जोखिम पहले से मोटे रहे लोगों में ज्यादा था।

40 प्रतिशत से अधिक नौजवान अमेरिकियों में मोटापे का खतरा है और दस में से एक गंभीर मोटापे से ग्रस्त है। बॉडीवेट लगभग सभी कार्डियोवैस्कुलर जोखिम से सीधे जुड़ा हुआ है।

जैसे-जैसे बीएमआई (BMI) बढ़ता है, वैसे ही ब्लड प्रेशर, लो डेन्सिटी वाले लिपोप्रोटीन (liprotin) कोलेस्ट्रॉल, अन्य फैट , ब्लड शुगर और सूजन में वृद्धि होती है। इन परिवर्तनों से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हृदय रोग से मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।

हालांकि, इस बारे में बहुत कम जानकारी है कि क्या मोटापे का प्रभाव उन लोगों पर बना रहता है जो बाद में स्वस्थ वजन हासिल करते हैं और बनाए रखते हैं।

heart attack aur inflammation
शरीर का बढ़ता हुआ फैट हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। चित्र : शटरस्टॉक

कैसे किया गया अध्ययन

इसके बारे में जानने के लिए, शोधकर्ताओं ने 20,271 नौजवान अमेरिकी ऐडल्ट (20-69 वर्ष की आयु) में हृदय संबंधी जोखिम के कारणों का विश्लेषण किया। इस अध्ययन में 326 लोग मोटे थे, लेकिन एक साल से उन्होंने स्वस्थ वजन बरकरार रखा था। 6235 लोग हमेशा से स्वस्थ थे और 13710 लोगों को ओबेसिटी थी।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

उन्होंने उच्च रक्तचाप, डिस्लिपिडेमिया (dyslipidemia) और टाइप 2 मधुमेह के स्तर की तुलना इन लोगों के बीच की।

वेट मैनेजमेंट आपके दिल को रखता है स्वस्थ

उम्र, लिंग, धूम्रपान और जातीयता के समायोजन के बाद, शोधकर्ताओं ने पाया कि उच्च रक्तचाप और डिस्लिपिडेमिया का जोखिम उन लोगों में समान था, जिन्हें पहले मोटापा था और जो हमेशा स्वस्थ वजन बनाए रखते थे।

हमेशा स्वस्थ वजन वाले लोगों की तुलना में, पहले से मोटे लोगों को मधुमेह का खतरा तीन गुना ज्यादा था। मौजूदा मोटापे से ग्रस्त लोगों में मधुमेह होने की संभावना सात गुना अधिक थी। जिन लोगों को वर्तमान में मोटापा था, उनमें भी वर्तमान उच्च रक्तचाप और डिस्लिपिडेमिया की संभावना तीन गुना अधिक थी।

obesity aur exercise
एक्सरसाइज करना भी है ज़रूरी। चित्र ; शटरस्टॉक

ग्रेनाडा में सेंट जॉर्ज विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक प्रोफेसर माया स्मिथ ने कहा, “इस अध्ययन की मुख्य बात यह है कि वजन कम करना कठिन है, लेकिन हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।”

स्मिथ ने कहा, “सबसे पहले, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वजन कम करना और इसे बरकरार रखना कठिन है। लेकिन निराश न हों। यदि आप अपना वजन कम करने का निश्चय करते हैं, तो यह न केवल स्वास्थ्य समस्याओं को रोक सकता है बल्कि उन्हें खत्म भी कर सकता है।”

अंत में, यह बहुत जरूरी है कि हृदय संबंधी जोखिमों से बचने के लिए आपको एक स्वस्थ वजन बनाए रखना पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख