Coronary Artery Calcification: रात को देर तक जागने की आदत बन सकती है कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन का कारण

स्टडी की माने तो देर रात जागने के इस ट्रेंड ने आर्टरी कैल्सीफिकेशन की परेशानी को अधिक बढ़ा दिया है। क्या आपको इस परेशानी के बारे में पता है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे।
heart attack ka karan ban sakta hai
मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य को किस तरह से प्रभावित कर सकती. चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 25 Dec 2023, 21:22 pm IST
  • 123

आर्टरी कैल्सीफिकेशन एक ऐसी स्थिति है जो दिन प्रतिदिन आम होती जा रही है। इस समस्या की वजह से सबसे पहले हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, जो आज के समय में होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण है। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, वहीं स्टडी की माने तो देर रात जागने के इस ट्रेंड ने आर्टरी कैल्सीफिकेशन (coronary artery calcification) की परेशानी को अधिक बढ़ा दिया है। क्या आपको इस परेशानी के बारे में पता है? यदि नहीं तो आज हम आपको बताएंगे।

हेल्थ शॉट्स ने इस बारे में न्यूबर्ग सुप्राटेक रेफरेंस लेबोरेटरी में कंसलटेंट पैथोलोजिस्ट डॉ. आकाश शाह से बात की। डॉक्टर ने इस बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। तो चलिए जानते हैं, इस विषय पर अधिक विस्तार से।

क्या है कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन (coronary artery calcification)

कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन कैल्शियम का एक निर्माण है, जो आपके हृदय संबंधी जोखिमों का संकेत देता है। आर्टरी कैल्सीफिकेशन के बिना सीने में दर्द जैसे लक्षण नजर नहीं आते। यदि आपके सीने में दर्द रहता है, तो जाहिर सी बात है आपको कुछ समय पहले से आर्टरी कैल्सीफिकेशन की समस्या है। इस स्थिति में नियमित जांच और डॉक्टर आपकी मदद कर सकते हैं। डॉक्टर कोरोनरी आर्टरीज को संकुचित करने वाले कैल्सीफिकेशन को हटाने के लिए कई विकल्प आजमाते हैं। सफलता दर ऊंची है, लेकिन प्रत्येक उपचार के साथ जोखिम भी है।

heart ko protect kre
ह्रदय स्वास्थ्य एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बन चूका है. चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां जानें क्यों होता है आर्टरी कैल्सीफिकेशन

आपकी आर्टरीज में जमें कैल्शियम का आपकी डाइट या आपके द्वारा लिए जा रहे किसी भी प्रकार के सप्लीमेंट से कोई संबंध नहीं है। यह समस्या तब होती है, जब आपके ब्लड वेसल्स के सेल्स सही और प्रभावी रूप से काम नहीं कर पाते हैं। यह स्थिति हृदय रोग या बस उम्र बढ़ने का संकेत हो सकती है। तो अगर आपसे कहा जाए कि आपकी आर्टरीज कैल्सीफाइड हो गई हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? सबसे पहले, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां का नियमित सेवन करें।

यदि आपको डायबीटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल या किडनी फेलियर है, तो आपमें इस स्थिति का अधिक खतरा होता है। वहीं ऐसे में नियमित जांच बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। ये सभी स्वास्थ्य स्थितियां आर्टरीज में प्लाक और कैल्शियम के निर्माण को तेज कर सकती हैं। व्यायाम करने और स्वस्थ आहार खाने से आपकी आर्टरीज को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।

किन्हें होता है इस बीमारी का अधिक खतरा

जिन लोगों को कोरोनरी हार्ट डिजीज होता है, उनमें आमतौर पर कोरोनरी आर्टरी में कैल्सीफिकेशन होता है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में, 90% से अधिक पुरुषों और 67% महिलाओं को कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन होता है। मेनोपॉज से पहले, एस्ट्रोजन महिलाओं को एथेरोस्क्लेरोसिस विकसित होने से बचाता है। यही कारण है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में एथेरोस्क्लेरोसिस 10 से 15 साल बाद विकसित होता है।

Heart health ke liye khtrnaak hai
ह्रदय स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इन लोगों को होता है कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन का अधिक खतरा

ग्लूकोज संबंधी समस्याएं जैसे डायबिटीज
बैड कोलेस्ट्रॉल का अधिक उत्पादन (कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन या एलडीएल) और बहुत कम अच्छा कोलेस्ट्रॉल (उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन या एचडीएल)।
उच्च बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स)
कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन की फैमिली हिस्ट्री
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
सिगरेट पीना या अन्य तंबाकू उत्पादों का उपयोग करना
पैराथाइरॉइड हार्मोन की अनियमितता
उच्च फॉस्फेट स्तर
उच्च कैल्शियम स्तर
बढ़ता उम्र

यह भी पढ़ें : Seeds to control sugar : विंटर सीजन में शुगर लेवल कंट्रोल रखना है, तो इन 6 सीड्स को करें अपनी फेस्टिव डाइट में शामिल

जानें इस बारे में क्या कहती है स्टडी

जनरल स्लीप मेडिसिन द्वारा किए गए एक रिसर्च में 50 से 64 वर्ष के लगभग 771 पुरुष एवं महिलाओं को शामिल किया गया। 771 पार्टिसिपेंट में से, 144 एक्सट्रीम मॉर्निंग टाइप के व्यक्ति थें, और 128 को अत्यधिक शाम के प्रकार के रूप में पहचाना गया। जो समूह सुबह सबसे अधिक सतर्क था, उनमें से 22.2% ने गंभीर आर्टरी कैल्सीफिकेशन – सभी पांच कालानुक्रमों में सबसे कम अनुपात किया था। इवनिंग ग्रुप में गंभीर कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन की सबसे अधिक घटना 40.6% थी। इससे यह साबित होता है, कि जो लोग रात को देर से सोते हैं, उनमें आर्टरी कैल्सीफिकेशन का अधिक खतरा होता है।

heart healthy routine
ये 6 अच्छी आदतें आपको हार्ट हटैक से बचा सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

जानें कैसे कम कर सकते हैं कोरोनरी आर्टरी कैल्सीफिकेशन का खतरा

डाइटिंग जिसमें कोलेस्ट्रॉल, फैट और सोडियम युक्त खाद्य पदार्थों को सीमित करना अनिवार्य है। इसके साथ नियमित एक्सरसाइज, स्मोकिंग और शराब से पूरी तरह से परहेज करना और वजन को संतुलित रखना अनिवार्य है। इसके अलावा बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए उचित दवाइयों का सेवन करना जरूरी है। अपने ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल को सामान्य रखें। इसके साथ ही रात को उचित नींद प्राप्त करें। रात को समय से सोना और सुबह समय से उठाना स्वस्थ रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : वेजाइनल लुब्रिकेशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं ये 5 विटामिंस, ठंड में नहीं होगी वेजाइनल ड्राइनेस की समस्या

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख