रैपर बादशाह (Badshah) इस बार अपने किसी गाने या प्रतिद्वंद्वी हनी सिंह (Honey Singh) के कारण नहीं, बल्कि अपनी लुक के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्रांड का टैंक टॉप सोशल मीडिया पर शेयर किया। मगर फेन्स ने यहां उनके ब्रांड की बजाए उन पर ज्यादा ध्यान दिया। इस नए पोस्ट में बादशाह बिल्कुल स्लिम (badshah weight loss) नजर आ रहे हैं। इतना ज्यादा कि कुछ लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे। जबकि इंटरनेट पर उनके स्लिम लुक के लिए एक खास तरह की मेडिसिन (Weight loss drug) ओजेम्पिक (Ozempic) के इस्तेमाल के कयास लगाए जा रहे हैं। क्या वास्तव में ओजेम्पिक वेट लॉस (Ozempic weight loss) मददगार है? क्या किसी भी तरह की वेट लॉस ड्रग (Ozempic weight loss) का इस्तेमाल करना सही है? आइए जानते हैं विस्तार से।
रैपर बादशाह की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसमें वे एकदम स्लिम दिख रहे हैं। हालांकि बादशाह की वेट लॉस जर्नी नई नहीं है। वे इसके लिए 2022 से ही कोशिश कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने जंक फूड छोड़ने और एक्सरसाइज की बात कही थी।
उनके हालिया वेट लॉस पर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ लोग इसके लिए ओजेम्पिक (Ozempic) नामक दवा के इस्तेमाल के कयास लगा रहे हैं। उसी पोस्ट पर लोगों ने इसे बॉलीवुड का नया ऑबसेशन कहा, जिसमें लोग ओजेम्पिक नामक दवा का सेवन कर पतले (Ozempic weight loss) हो रहे हैं। इस दवा का इस्तेमाल अमेरिका में भी कुछ लोग वेट लॉस (Ozempic weight loss) के लिए करते हैं।
ओज़ेम्पिक असल में एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है। जिसका जेनेरिक नाम सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) है। यह मूल रूप से टाइप-2 डायबिटीज़ के इलाज के लिए बनाई गई थी और इसे अमेरिका की एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) ने 2017 में मंजूरी दी थी।
मेडिकल भाषा में समझें तो यह एक जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट (Glucagon-Like Peptide-1 Receptor Agonist) है, जो शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है। टाइप 2 डायबिटीज में इसके इस्तेमाल के साथ वजन कम होना एक साइड इफेक्ट के तौर पर देखा गया। अब चूंकि अमेरिका की 42 फीसदी आबादी मोटापे की शिकार है, इसलिए इसे वहां के डॉक्टरों ने वेट लॉस ड्रग के तौर पर सुझाना शुरू कर दिया।
ओजेम्पिक टाइप 2 डायबिटीज में दिया जाने वाला इंजेक्शन है। जिसे सप्ताह में एक बार लिया जाता है। यह ब्लड शुगर कंट्रोल करता है, जिससे वेट लॉस होने लगता है। यह डायबिटीज के लिए अप्रूव्ड दवा है, मगर अमेरिका में फिजिशियन अब इसे वेट लॉस (Ozempic weight loss) के लिए भी लिखने लगे हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे वजन कम करती है।
यह दवा मस्तिष्क के उस हिस्से (hypothalamus) पर असर डालती है, जो भूख को नियंत्रित करता है। इससे व्यक्ति को कम भूख लगती है और वह कम खाता है।
ओज़ेम्पिक मेटाबॉलिज़्म यानी पेट से भोजन को आंतों तक जाने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है। जिससे आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं। पेट भरा होने का अहसास आपको खाना न खाने के लिए प्रेरित करता है।
भूख कम लगना और पेट का अधिकांश भरा हुआ महसूस होना आपके शरीर को कैलोरी डेफिसिट पर डाल देता है। यानी आप पहले से कम कैलोरी इनटेक करते हैं। जिससे वजन अपने आप कम होने लगता है।
ओजेम्पिक इंजेक्शन के इस्तेमाल से इंसुलिन का उत्पादन एवं संवेदनशीलता बेहतर हो जाती है। जिससे शरीर में वसा के जलने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। यह फैट बर्न करने का एक जरूरी प्रोसेस है।
आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ अर्चना बत्रा कहती हैं, ओजेम्पिक का सेवन (Ozempic weight loss) करने वाले ज्यादातर लोगों ने दस्त, पेट में दर्द, उल्टी या मतली आने की शिकायत की है। कई बार यह पेट को इतना ज्यादा भरा होने का अहसास करवाती है, कि लोगों का खाना खाने का मन ही नहीं करता। उनकी डाइट लगातार कम होती जाती है।
इसके गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताते हुए डॉ अर्चना कहती हैं, “वेट लॉस हमेशा प्राकृतिक तरीकों से करना चाहिए। ओजेम्पिक या वैगोवी जैसी दवाएं तात्कालिक नुकसान के साथ-साथ गंभीर जोखिमों का भी कारण बन सकती हैं। जिससे थायराइड प्रोब्लम, पेट में ट्यूमर बन जाना, पेन्क्रियाटाइटिस का खतरा भी हो सकता है। सबसे जरूरी बात कि इन दवाओं से होने वाला वेट लॉस हमेशा अस्थायी होता है। जैसे ही आप दवा या इंजेक्शन लेना छोड़ते हैं, आप वापस अपने पुराने वजन में आने लगते हैं। इसलिए किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं करना चाहिए।
ओजेम्पिक डॉट कॉम पर प्रकाशित रिपोर्ट भी इस दवा के साइड इफेक्ट्स (Ozempic side effects) के बारे में चेतावनी देती है। साथ ही यह हिदायत भी ओजेम्पिक का इस्तेमाल अपरिहार्य स्थिति में ही केवल अपने डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए। साथ ही इसे लेने के दौरान कुछ खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। यह टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में कार्डियोवास्कुलर डिजीज के जोखिम को कम करने के लिए सुझायी गई है।
यह भी पढ़ें – 6 आयुर्वेदिक औषधियां जो वेट लॉस जर्नी को और आसान बना सकती हैं, जानिए कैसे करना है सेवन
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।