Brain Health : ब्रेन से शार्प और अच्छी मेमोरी वाले होते हैं प्रारंभिक महीनों में स्तनपान करने वाले बच्चे

शिशुओं को पोषण देता है मां का दूध। इसमें हेल्दी ब्रेन के विकास के लिए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व भी होते हैं। जानिये मां के दूध पर हुए हालिया शोध क्या कहते हैं।
breastfeeding mei rakhein inn baaton ka khayal
बच्चे को फीड करवाने के लिए ब्रेस्ट को हाथ से पकड़कर बच्चे के मुंह के नज़दीक ले आएं, जिससे बच्चा आसानी से दूध पी सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 19 Oct 2023, 15:05 pm IST
  • 125

मां का दूध शिशुओं को भरपूर पोषण देता है। यह बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाता है। इसमें हेल्दी ब्रेन के विकास के लिए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व भी होते हैं। हाल में शोधकर्ताओं ने ब्रेस्ट मिल्क में एक विशिष्ट कंपाउंड, मायो-इनोसिटोल की महत्वपूर्ण खोज की है। यह शिशुओं के मस्तिष्क (infant brain boosting breast milk) में नर्व कनेक्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

क्या कहता है शोध (Research on Breastfeeding)

अमेरिका के प्रोसीडिंग्स ऑफ़ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइनसेज जर्नल में मस्तिष्क के कार्य पर आहार के प्रभाव संबंधी अध्ययन के निष्कर्ष को प्रकाशित किया गया। इसमें नवजात शिशु के मस्तिष्क पर ब्रेस्ट मिल्क के प्रभाव को रेखांकित किया गया। इस अध्ययन के निष्कर्ष में बताया गया कि शिशुओं के मस्तिष्क के नर्व कनेक्शन के विकास में मायो-इनोसिटोल (Mayo Inositol for Brain Development) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अध्ययन में सिनसिनाटी, मैक्सिको सिटी और शंघाई सहित कई अलग-अलग भौगोलिक स्थानों से मांओं के ब्रेस्ट मिल्क के नमूनों का विश्लेषण किया गया।

क्या है मायो इनोसिटोल (Myo inositol)

मायो इनोसिटोल स्तन के दूध (Breast Milk) में मौजूद एक छोटा शुगर मॉलिक्यूल है। यह आमतौर पर फलों और अनाज सहित सामान्य एडल्ट डाइट में पाया जाता है। न्यूरोलॉजी प्रोफेसर और अद्ध्यनकर्ता थॉमस बाइडर के अनुसार, मायो इनोसिटोल शिशु के ब्रेन हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

कॉगनिटिव डेवलपमेंट में मदद (Breastfeeding effect on Cognitive development)

पिछले शोध बताते हैं कि स्तन का दूध शिशुओं के संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development) पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। हालांकि कुछ कारणों से इसके महत्व को अब तक अच्छी तरह से समझा नहीं जा सका है। यह शोध इस बारे में जरूरी जानकारी देता है कि कैसे ब्रेस्ट मिल्क के बायोएक्टिव कंपाउंड शिशु के मस्तिष्क की विकासात्मक प्रक्रिया में मदद करते हैं।

न्यूरल कनेक्टिविटी में मायो-इनोसिटोल की भूमिका (myo inositol for Neural connectivity)

शोधकर्ताओं ने पाया कि स्तनपान के दौरान सभी दूध के नमूनों में मायो-इनोसिटोल हाई कंसंट्रेशन में मौजूद था। समय के साथ यह धीरे-धीरे कम हो गया। मस्तिष्क के विकास पर इसके प्रभाव को समझने के लिए टीम ने मानव न्यूरॉन्स और ब्रेन टिश्यू सहित विभिन्न मॉडलों का उपयोग करके मायो-इनोसिटोल के प्रभावों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि इस शुगर मॉलिक्यूल ने न्यूरॉन्स में सिनैप्स बहुतायत और बेहतर न्यूरोनल कनेक्टिविटी को बढ़ाया।

ब्रेस्ट मिल्क का महत्व (Importance of Breast milk )

अध्ययन के निष्कर्ष शिशु के ब्रेन कनेक्शन के निर्माण में सहायता करने में ब्रेस्ट मिल्क के महत्व को उजागर करते हैं। यह सिर्फ कैलोरी का स्रोत नहीं है, बल्कि बेहद समृद्ध, काम्प्लेक्स बायोफ्लूइड है। दूध वास्तव में विकास के विभिन्न चरणों में शिशु की जरूरतों को पूरा करता है।

breastfeeding
ब्रेस्ट फीडिंग वास्तव में विकास के विभिन्न चरणों में शिशु की जरूरतों को पूरा करता है।चित्र- शटर स्टॉक

विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding week)

दुनियाभर के देशों में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह या वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग (World Breastfeeding week) मनाया जा रहा है। यह सप्ताह मांओं को स्तनपान यानी ब्रेस्टफीडिंग के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। दरअसल, मां के दूध में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चे के मस्तिष्क के विकास और नर्वस सिस्टम के विकास के लिए सबसे बढ़िया होते हैं। ये बच्चों का इम्यून सिस्टम भी मजबूत करते हैं

बेहतर आईक्यू प्रदर्शन (IQ)

इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग जर्नल के अध्ययन से पता चलता है कि स्तनपान करने वाले शिशु बड़े होने पर बुद्धि परीक्षण (IQ) में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
स्तनपान बच्चों और किशोरों में आईक्यू प्रदर्शन सकारात्मक रूप से जुड़ा हुआ था। स्तनपान न करने वाले प्रतिभागियों की तुलना में स्तनपान करने वाले प्रतिभागियों का आईक्यू स्कोर अधिक था। स्तनपान करने वाले बच्चे की आंखें भी बेहतर तरीके से काम करती हैं

breastfeeding
स्तनपान करने वाले शिशु बड़े होने पर बुद्धि परीक्षण (IQ) में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

व्यवहारिक विकास पर प्रभाव

स्तनपान का मस्तिष्क और व्यवहारिक विकास पर लंबे समय तक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस बात की पुष्टि करने वाला कोई अध्ययन नहीं हुआ है कि स्तनपान करने वाला बच्चा फॉर्मूला दूध पीने वाले बच्चे की तुलना में अधिक बुद्धिमान होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :- Macular degeneration : मैकुलर डीजेनरेशन को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी, उम्र बढ़ने के साथ जरूरी है आंखों की जांच

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख