scorecardresearch facebook

गठिया की दवा के दुष्प्रभाव कम करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा दवा देने का नया तरीका

भारतीय वैज्ञानिकों ने गठिया की दवा सल्फापायरीडाइन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए रोगियों को दवा देने का नया तरीका खोजा है।
ये हर्ब्‍स जोड़ों में दर्द से निजात दिलाने में मदद करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
ये हर्ब्‍स जोड़ों में दर्द से निजात दिलाने में मदद करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
भाषा

गठिया के मरीजों के लिए एक अच्‍छी खबरक है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दवा देने का एक ऐसा नया तरीका खोज निकाला है, जिससे उन्‍हें इसके साइड इफैक्‍ट्स नहीं झेलने होंगे। आइए जानते हैं क्‍या है वह नया तरीका और इससे किसको हो सकता है लाभ।

पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार सल्फापायरीडाइन गठिया (रूमटॉइड आर्थराइटिस) की तीसरी सबसे पुरानी दवा है जो अब भी इस्तेमाल होती है।

क्‍या होते हैं साइड इफैक्‍ट्स

अभी तक गठिया के मरीजों को लंबे समय तक सल्फापायरीडाइन दवा का सेवन करना पड़ता है। पर इससे जहां गठिया में लाभ मिलता है, वहीं कई अन्‍य तरह के साइड इफैक्‍ट्स भी देखने में आते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय तक इस दवा के सेवन से जी मिचलाना, उल्टी आना, त्वचा पर चकत्ते पड़ना, चक्कर आना, बेचैनी और पेट में दर्द जैसे दुष्प्रभाव सामने आते हैं।

आर्थ्राइटिस की दवा लेने पर त्‍वचा पर चकत्‍ते होने लगते हैं। चित्र : शटरस्टॉक।
आर्थ्राइटिस की दवा लेने पर त्‍वचा पर चकत्‍ते होने लगते हैं। चित्र : शटरस्टॉक।

एलपीयू में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर भूपिंदर कपूर ने कहा कि , ”अत्यधिक खुराक की वजह से दवा के अणु के दुष्प्रभाव होते हैं। इसलिए हमने एक ऐसा तरीका निकाला है जिससे दवा को सीधे शरीर के प्रभावित हिस्से तक पहुंचाया जा सकता है और यह सुरक्षित है।

जानिए क्‍या है वह नया तरीका

‘मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग सी नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने सल्फापायरीडाइन का एक ‘प्रोड्रग विकसित करने और इसे दवा देने के नये तरीके में शामिल करने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें – अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर में रहती हैं, तो आपको जरूर पढ़नी चाहिए लांसेट में प्रकाशित यह स्‍टडी

प्रोड्रग को रोगी के शरीर के प्रभावित हिस्से में सीधे इंजेक्ट किया जाता है। इसका दवा के रूप में सेवन नहीं किया जाता। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इसका मतलब है कि दवा शेष शरीर में फैले बिना सीधे प्रभावित अंग तक पहुंचती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

अनुसंधानकर्ताओं के दल ने दवा देने की इस नवोन्मेषी प्रणाली के प्री-क्लीनिकल ट्रायल और परीक्षण सफलतापूर्वक किये हैं। इस अध्ययन का संचालन फोर्टिस अस्पताल, लुधियाना और तमिलनाडु के ऊटी स्थित जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के साथ मिलकर किया गया है।

यह भी पढ़ें – इस स्‍टडी के अनुसार हर रोज सिर्फ एक पैग भी आपको दिखा सकता है 10 साल तक बूढ़ा

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अगला लेख