कोविड – 19 महामारी (Covid – 19 Pandemic) के बाद से हम सभी अपनी स्वछता को लेकर सजग हो गए हैं। बार – बार हाथ धोना सैनिटाइज़ करना और डिसइन्फेक्टेंट(Disinfectant) का इस्तेमाल करना, अब हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। हाथ धोना तो एक अच्छी आदत है। मगर डिसइन्फेक्टेंट का इस्तेमाल करना आपके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। खासकर यदि आप गर्भवती हैं तो, यह आपके बच्चों में अस्थमा का कारण भी बन सकता है। इसलिए कीटनाशक का उपयोग करने से पहले दो बार सोचें।
‘Occupational and Environmental Medicine’ पत्रिका में प्रकाशित हुये एक अध्ययन के अनुसार, गर्भवती महिलाओं द्वारा कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग उनके बच्चों में अस्थमा और एक्जिमा के लिए एक जोखिम कारक हो सकता है।
अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं में कीटनाशकों का अक्सर उपयोग किया जाता है। कोविड -19 महामारी ने मेडिकल सेटिंग्स में उनके उपयोग में वृद्धि की है। वर्कप्लेस में कीटनाशकों के संपर्क में आए लोगों में अस्थमा (Asthama) और डेर्मेटाईटिस (Dermatitis) की सूचना मिली है। मगर कुछ अध्ययनों ने गर्भावस्था के दौरान कीटनाशकों के उपयोग से बच्चों में हो रही एलर्जी (Allergy) की बीमारी का भी पता लगाया है।
लेखकों ने जापान पर्यावरण और बच्चों के अध्ययन में भाग लेने वाले 78,915 मां-बच्चे के जोड़े पर इस डेटा का इस्तेमाल किया। यह जांचने के लिए कि क्या कार्यस्थल में कीटनाशकों का प्रयोग बच्चों में एलर्जी रोगों के निदान के बढ़ते जोखिम से जुड़ा था। शोध में सामने आया कि उन बच्चों में अस्थमा या एक्जिमा होने की संभावना काफी अधिक थी जिनकी माताओं नें सप्ताह में एक से छह बार कीटाणुनाशक का उपयोग किया है।
यह जोखिम अस्थमा के लिए 26 प्रतिशत अधिक और 29 प्रतिशत तक है।
एक तरफ बच्चों में एक्जिमा (Eczema) का जोखिम भी ज़्यादा पाया गया, बजाय उनके जिन्होनें कभी डिसइन्फेक्टेंट का उपयोग नहीं किया था। तो वहीं दूसरी ओर कीटनाशक का उपयोग और खाद्य एलर्जी के बीच कोई महत्वपूर्ण संबंध नहीं सामने आया।
लेखकों का कहना है कि, “हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि गर्भावस्था के दौरान एक्सपोजर संतानों में एलर्जिक प्रभाव डालता है। उन्होंने आगे कहा, “नए कोरोनावायरस संक्रमणों को रोकने के लिए कीटाणुनाशकों के वर्तमान बढ़ते उपयोग को देखते हुए, यह विचार करना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि क्या प्रसवपूर्व कीटाणुनाशक जोखिम एलर्जी रोगों के विकास के लिए एक जोखिम है।
यह भी पढ़ें : आपकी आंखों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं गर्मियां, एक्सपर्ट बता रहे हैं कुछ समर आई केयर टिप्स
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।