मुंबई में पिछले चौबीस घंटों में ओमिक्रोन समेत कोरोनावायरस के जितने मामले सामने आए, उन्होंने दूसरी लहर की पीक में सामने आए आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। जबकि दिल्ली, केरल, राजस्थान, गुजरात सहित कोई भी राज्य ओमिक्रोन के संक्रमण से बचा नहीं है। ऐसे में एक नया वेरिएंट IHU फ्रांस में दस्तक दे चुका है। जानिए क्या है वैज्ञानिक और चिकित्सक समुदाय के लिए नई चिंता का यह सबब।
एक के बाद एक खतरनाक वैरिएंट ( covid New variant ) चिंता का विषय बने हुए हैं। अभी दुनिया पूरी तरह से डेल्टा वैरिएंट ( delta variant) से उबर नहीं पाई थी, कि ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) के मामले दुनिया में तेजी से बढ़ने लगे। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया वेरिएंट B.1.640.2 भी सामने आ गया है, जिसे IHU नाम दिया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण का IHU वैरिएंट फ्रांस (France) में पाया गया। फ्रांस में अब तक इसके 12 मामले दर्ज किए गए हैं। ग्लोबल एक्सपर्ट के अनुसार यह नया वेरिएंट चिंता का विषय बन रहा है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि इस नए वैरिएंट में डेल्टा की तरह ही रेस्पिरेट्री यानी सांस से जुड़ी समस्याएं देखने को मिली हैं ( symptoms of IHU)। वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन के संक्रमण में हल्का बुखार, थकान और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नए वैरिएंट को अफ्रीकी देश कैमरून के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस नए वेरिएंट में 46 म्यूटेशन हो सकते हैं। इसी को लेकर डर बढ़ता जा रहा है कि नए वेरिएंट में मौजूदा वैक्सीन के प्रभाव को बेअसर करने की क्षमता ज्यादा होगी।
कोरोना वायरस के लगातार नए वैरिएंट मिलने से वैक्सीन के प्रभाव पर कई सवाल उठते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण चिंता बढ़ती जा रही है। हाल ही में यूएस एपिडेमायोलॉजिस्ट और हेल्थ इकोनॉमिस्ट एरिक फिगल डिंग ने IHU वेरिएंट को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट लगातार सामने आ रहे हैं।
लेकिन ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि हर वेरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक हो, ट्वीट में लिखा गया कि म्यूटेशन की संख्या ही किसी भी वैरिएंट को खतरनाक बनाती है।
फ्रांस के एक निजी अखबार के अनुसार जिन लोगों को यह नया संक्रमण हुआ है वे सभी लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। यह सभी लोग पॉजिटिव होने से 3 दिन पहले ही नवंबर में कैमरून से फ्रांस लौट कर आए थे। जिसके बाद इन्हें सांस से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा।
हालांकि जब टेस्टिंग हुई तो संक्रमण में स्पाइक प्रोटीन डेल्टा वेरिएंट से काफी अलग थे। सिर्फ 12 मामलों के आधार पर कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सावधानी पहली प्राथमिकता है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर भयानक रूप ले कर आ रही है। मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट की बात करें तो 2100 से ज्यादा मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक देश के 6 राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जिसमें महाराष्ट्र में 653, दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।