कोरोनावायरस संक्रमित होने पर जरूरी नहीं कि आपको बुखार हो, जानिए क्‍यों

आजकल हल्का सा भी बुखार हमें चिंता में डाल देता है। आखिर कोविड-19 का प्रमुख लक्षण बुखार ही तो है, लेकिन हमारी यह जानकारी अधूरी है, बताते हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के शोधकर्ता।
dehydration ho jane par manspeshiyon me aithan aur bar bar gala sukhta hai
बुखार, दस्त, उल्टी जैसी परिस्थितियों में अमूमन हो जाती है डिहाइड्रेसन की शिकायत। चित्र : शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 30 Jul 2020, 11:40 am IST
  • 77

एम्स की एक नवीन रिसर्च में पाया गया कि कोविड-19 के सभी मरीज़ों को बुखार नहीं आता।
एक स्टडी में पाया गया कि कोरोनावायरस से संक्रमित केवल 17 प्रतिशत मरीज़ों को ही बुखार आ रहा था। यह स्टडी एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती 144 कोविड-19 मरीज़ों पर की गई थी। इस स्टडी के परिणाम इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किए गए हैं।

स्टडी में पाया गया,”भारत के आंकड़ों को देखा जाए तो बुखार केवल 17% मरीजों को आया है। जबकि चीन में यह आंकड़ा 44% है। भारत मे 88% मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुखार आया है।”

शोधार्थियों ने कहा,”बुखार को कोविड-19 का प्रमुख लक्षण के रूप में इतना ज्यादा प्रचारित किया गया है कि बहुत से केस बुखार न होने के कारण मिस हो रहे हैं।”

जी4 वायरस संक्रमण के लक्षणों में खांसी और छींक भी शामिल हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

स्टडी के अनुसार 44.4% लोगों में कोई लक्षण नहीं थे, और जिन मरीजों में लक्षण थे उनमें से 34.7% को खांसी, 17.4% को बुखार और 2% को सांस लेने में तकलीफ हुई है।

स्मोकिंग से कोविड-19 का कोई सम्बन्ध नहीं

मार्च से अप्रैल के बीच हुई एक रिसर्च में यह रोचक जानकारी मिली है कि उम्र, जेंडर और स्मोकिंग हैबिट का कोविड-19 से कोई सम्बन्ध नहीं है। स्मोक करने वाले मरीजों में नॉन स्मोकर्स के मुकाबले कोई गम्भीर अंतर नही पाया गया। हालांकि चैन स्मोकिंग का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जो कोविड-19 से रिकवरी को इफ़ेक्ट कर सकता है।

पेसिव स्‍मोकिंग आपके परिवार के लिए भी कोविड-19 का खतरा बढ़ा देती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल

अधिकतर केसेस में मरीज सपोर्टिव ट्रीटमेंट से ही ठीक हो रहे हैं। लगभग 48.5% एंटीन्हिस्टामिन और विटामिन सी से स्वस्थ हुए हैं। 20.8% पेरासिटामोल से और 18.7% को HCQ दवा दी गयी है। 7.6% मरीज़ों को दोनों HCQ और अज़ीथ्रोमयसिन दवा दी गईं।

इस जानकारी से दो निष्कर्ष निकल कर सामने आते हैं। पहला कि कोविड-19 की गम्भीरता सिर्फ एक फैक्टर पर आधारित होती है और वह है इम्यून सिस्टम। और दूसरा यह कि बुखार कोविड-19 का मुख्य लक्षण नहीं है। इसलिए हर स्थिति में सावधानी ही हमारे बचाव का एकमात्र विकल्प है।

  • 77
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख