scorecardresearch

कैंसर मरीजों की पोस्ट रिकवरी में मददगार हो सकती है रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे

किसी दुर्घटना या कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के कारण अपने शरीर का किसी अंग को खोन के बाद मरीज अपना मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक संबंध भी खोने लगते हैं। ऐसे में रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी उन्हें फिर से आत्मविश्वास प्रदान करने में मददगार साबित होती है।
Written by: Dr. Manish Nanda
Updated On: 18 Oct 2023, 10:16 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Reconstructive surgery breast cancer me apna breast gavanme wali pateints ke liye vardan sabit huyi hain
रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी उन पेशेंट्स के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई हैं, जिन्हें कैंसर जैसे घातक रोग के कारण अपने शरीर का कोई हिस्सा गवाना पड़ा। चित्र : अडोबी स्टॉक

देश में पिछले दशक में प्‍लास्टिक और रीकन्‍सट्रक्टिव सर्जरी (Reconstructive surgery) के क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है। अब ट्रॉमा तथा कैंसर मरीज़ों (खासतौर से ओरल कैविटी एवं ब्रैस्‍ट) के उपचार एवं देखभाल के लिए पहले की तुलना में कहीं ज्‍यादा प्‍लास्टिक सर्जन उपलब्‍ध हैं। ट्रॉमा सेंटर्स में इन प्‍लास्टिक सर्जनों की अनेक भूमिकाएं हैं और ये चेहरे पर चोटों, जलने वाले मरीज़ों के लिए उपचार के अलावा जीवनरक्षा तथा हाथ-पैरों को बचाने से लेकर घावों पर फ्लैप्‍स तथा स्किन ग्राफ्टिंग सहित कई जटिल रीकन्‍सट्रक्टिव सर्जरी (Reconstructive surgery) करते हैं।

दुनिया भर में सबसे ज्यादा होते हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले 

स्‍तन कैंसर दुनियाभर में महिलाओं को सबसे ज्‍यादा प्रभावित करने वाला कैंसर है जो कि महिलाओं के सभी प्रकार के कैंसर से बहुत अधिक होता है। फिलहाल ब्रैस्‍ट कैंसर का इलाज मुख्‍य रूप से सर्जरी, एंडोक्राइन थेरेपी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी से किया जाता है। ऐसे मरीज़ों के लिए मुख्‍य इलाज अभी भी रैडिकल मैस्‍टेक्‍टमी ही है।

जीवन रक्षक होने के बावजूद यह मरीज़ों की बॉडी इमेज पर काफी बुरा असर डालता है जिसके कारण उन्‍हें एंग्‍जाइटी और डिप्रेशन हो सकता है। मरीज़ सामाजिक मेल-मिलाप से दूर रहने की कोश्शि करते हैं और परिणामस्‍वरूप, उनकी जीवन गुणवत्‍ता प्रभावित होती है।

अध्‍ययनों से सामने आया है कि ब्रैस्‍ट कंज़र्विंग (Breast conserving) और ब्रैस्‍ट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन (Breast reconstructive) सर्जरी करवा चुके मरीज़ों के जीवन की गुणवत्‍ता ब्रैस्‍ट रीसेक्‍शन करवाने वाले मरीज़ों की तुलना में काफी अधिक होती है। पश्चिमी देशों में, अब ब्रैस्‍ट रीकन्‍सट्रक्‍शन सर्जरी को ब्रैस्‍ट कैंसर उपचार का ही हिस्‍सा माना जाता है।

western countries me breast cancer treatment ka hiss hai breast reconstruction surgery.
पश्चिमी देशों ने ब्रेस्ट रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी को ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट का हिस्सा बनाया है। चित्र : अडोबी स्टॉक

कैसे की जाती है रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी (how is reconstructive surgery done)

प्‍लास्टिक सर्जन की ट्रेनिंग काफी खास होती है, जो उन्‍हें सभी प्रकार की ट्रॉमा टीमों का अहम सदस्‍य बनाती है। इनकी भूमिका न सिर्फ फेशियल सॉफ्ट टिश्‍यू तथा कंकाल (स्‍कैलटन) के एक्‍यूट ट्रॉमा के शिकार मरीज़ों के इलाज से जुड़ी है, बल्कि हाथों-पैरों की चोटों, जलने के कारण, ट्रंक पेरिनियम तथा अन्‍य भागों में घावों/चोटों, क्रोनिक वुंड रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन, पुराने ट्रॉमा जनित विकारों या सेकंडरी विकारों तथा ट्रॉमा के कारण उत्‍पन्‍न निशानों (घाव) के उपचार के लिए अस्‍पतालों में आते हैं।

माइक्रोसर्जिकल तकनीकों के बाद पोस्‍ट ट्रॉमा विकारों के रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन के मामले में नया आयाम जुड़ चुका है। जिसके परिणामस्‍वरूप हाथ-पैरों को बचाकर उनके फंक्‍शनल एवं एस्‍थेटिक पहलुओं की सुरक्षा होती है। इन तकनीकों के चलते, आज के दौर में अधिक ऊर्जा एवं तेज रफ्तार के चलते सामने आने वाले ट्रॉमा के मामलों में मरीज़ों को कम खर्च में शीघ्र रिकवरी में मदद मिलती है।

ओरल या ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को मिल सकता है इसका लाभ 

प्‍लास्टिक सर्जन की सेवाओं से मरीज़ों का जीवन और कई बार उनके दुर्घटनाग्रस्‍त हाथों एवं पैरों को भी बचाने में मदद मिलती है। प्‍लास्टिक सर्जन कैंसर सर्जरी की वजह से नष्‍ट हुए शरीर के महत्‍वपूर्ण ऊतकों (टिश्‍यूज़) जैसे ओरल कैविटी (मुख) या ब्रैस्‍ट (स्‍तन) के रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन में भी काफी महत्‍वपूर्ण रोल अदा करते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

स्‍तन कैंसर की वजह से मास्‍टैक्‍टमी (स्‍तन हटाना) से गुजर चुकी महिला मरीज़ों के लिए ब्रैस्‍ट रीकन्‍सट्रक्‍शन सर्जरी उनके मनोवैज्ञानिक स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालने के साथ-साथ कॉस्‍मेटिक परिणाम भी देती है।

ब्रेस्ट रिकन्स्ट्रक्शन में सेफ मानी गई है यह सर्जरी 

मास्‍टैक्‍टमी के बाद ब्रैस्‍ट रीकन्‍सट्रक्‍शन करवाने वाली महिलाओं की जीवन की गुणवत्‍ता में काफी सुधार देखा गया है। प्रत्‍येक स्‍तन कैंसर मरीज़ को मास्‍टैक्‍टमी के तुरंत बाद या कुछ समय रुककर फिजिशियन के मार्ग-निर्देशन में इसकी पेशकश की जानी चाहिए।

India me bhi breast reconstruction surgery ko kanuni manyata prapt hai.
भारत में भी ब्रेस्ट रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी को कानूनी मान्यता प्राप्त है। चित्र : अडोबी स्टॉक

ब्रैस्‍ट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन के अन्‍य फायदों के अलावा बेहतर बॉडी इमेज, आत्‍म-सम्‍मान का भाव और अच्‍छा महसूस करना शामिल है। साथ ही, संभावित सरवाइवल एडवांटेज भी मिलता है, खासतौर से युवा मरीज़ों में इसकी संभावना अधिक होती है। ब्रैस्‍ट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन में ऑटोलोगस टिश्‍यू (फ्लैप्‍स) रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन और इंप्‍लांट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन या इन दोनों का मेल शामिल होता है। ब्रैस्‍ट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन सर्जरी को मास्‍टैक्‍टमरी के तुरंत बाद या कुछ समय रुककर, मरीज़ की प्राथमिकता के अनुसार किया जाता है।

कानूनी रूप से भी वैध है ब्रेस्ट रिकन्स्ट्रक्शन सर्जरी 

ब्रैस्‍ट रीकन्‍स्‍ट्रक्‍शन सर्जरी को ओंकोलॉजी के लिहाज़ से सुरक्षित प्रक्रिया माना जाता है, और चूंकी यह रीकन्‍स्‍ट्रक्टिव प्रक्रिया है तथा रोग के उपचार प्रक्रिया का हिस्‍सा है। इसलिए कानून में भी यह प्रावधान किया गया है कि इंश्‍योरेंस प्रदाता इसके लिए भी आवश्‍यक रूप से कवरेज उपलब्‍ध कराएं।

यह भी पढ़ें – आपकी योनि की बनावट को सुधार सकती है लेबियाप्लास्टी, पर इसके जोखिम जान लेना भी हैं जरूरी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Dr. Manish Nanda
Dr. Manish Nanda

Dr Manish Nanda is Additional Director Plastic Surgery, Fortis Escorts Hospital Faridabad

अगला लेख