पहली नेजल वैक्सीन आ गई है बाजार में, जानिए ये कैसे काम करेगी और क्या हैं इसके साइड इफेक्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में पहली नेजल वैक्सीन के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में इसकी उपलब्धता और कीमत तय कर दी गई है। पर इस्तेमाल से पहले आपको इसके बारे में कुछ चीजें जान लेनी चाहिए।
janiye nazal vaccine kaise kaam krta hai
भारत में पहली नाक से दी जा सकने वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। चित्र : अडोबी स्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 28 Dec 2022, 02:34 pm IST
  • 112

कोविड-19 के लिए देश की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन (Intranasal vaccine), के लिए सरकार ने अब कीमतें तय कर दी हैं। यह वैक्सीन बाजू पर इंजेक्शन के रूप में दी जाने के बजाए नाक से दी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसके केवल इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी। पर अब इसे 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति पर इस्तेमाल करने की मंजूरी भी दी जा चुकी है।

यह वैक्सीन लोगों के लिए हेटेरोलॉगोस बूस्टर खुराक के रूप में उपलब्ध होगी। जिन लोगों ने कोविशिल्ड और कोवाक्सिन ले लिया है, वे अब भारत बायोटेक द्वारा विकसित नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक के रूप में ले सकते हैं। जिसकी कीमत प्राइवेट होस्पिटल में 800 रुपये प्रति खुराक और सरकारी होस्पिटल में 325 रुपये तय की गई है।

पहले ही दी जा चुकी थी मंजूरी

नेजल वैक्सीन – BBV154, या iNCOVACC – को नवंबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल चुकी है। यह टीका नाक से दिया जाता है। जो म्यूकोसल मेम्ब्रेन में इम्यून रिस्पांस को ट्रिगर करता है। कंपनी का कहना है, “एक इंट्रानेजल वैक्सीन होने के नाते, BBV154 upper respiratory tract में लोकल एंटीबॉडी बना सकता है, जो संक्रमण और ट्रांसमिशन को कम कर सकता है।”

सुईं रहित यह टीका प्राइवेट केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे Co-WIN प्लेटफॉर्म पर भी लाया गया है।

वैक्सीन को भारत बायोटेक ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी-सेंट लुइस से लाइसेंस प्राप्त तकनीक के साथ विकसित किया है। कंपनी ने भारत में 14 साइटों पर लगभग 3,100 प्रतिभागियों के तीसरे चरण के परीक्षण में अपनी कोवाक्सिन की तुलना में वैक्सीन को “सुरक्षित और इम्युनोजेनिक” पाया। कंपनी ने 875 प्रतिभागियों के साथ एक परीक्षण भी किया है, यह देखने के लिए कि क्या वैक्सीन का उपयोग उन लोगों में बूस्टर के रूप में किया जा सकता है, जिन्होंने अपने पहले टीके के रूप में Covaxin या Covishield ली है।

अब जानिए कैसे काम करती है नेजल वैक्सीन (how nasal vaccine works)

भारत बायोटेक के अनुसार वायरस सामान्य रूप से नाक के माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश करता है। नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए आपके रक्त में और आपकी नाक में प्रोटीन बनाता है। जो आपको वायरस से लड़ने में मदद करता है।

डॉक्टर बिना सुईं वाली छोटी सीरिंज से आपकी नाक में वैक्सीन का छिड़काव करेंगे। इसे काम शुरू करने में आमतौर पर लगभग दो सप्ताह लगते हैं। उसके बाद यह संक्रमणाें से मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाती है।

nasal vaccine ke bare mei jane sab kuch
इसे इंजेक्शन के माध्यम से दी जाने वाली वैक्सीन से ज्यादा फायदेमंद बताया जा रहा है। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्यों अन्य वैक्सीन से ज्यादा फायदेमंद बताई जा रही है नेजल वैक्सीन (benefits of nasal vaccine)

IgG, म्यूकोसल IgA, और T सेल सभी इंट्रानेजल वैक्सीन की व्यापक इम्यून रिस्पांस के द्वारा बेअसर हो जाती हैं।

असल में नाक के म्यूकोसा में एक सुव्यवस्थित इम्यून सिस्टम होता है। इसलिए नाक के माध्यम से टीकाकरण करने में ज्यादा फायदा मिलता है।

इस टीके के लिए विशेष प्रशिक्षण वाले चिकित्सा कर्मियों की आवश्यकता नहीं होगी। कोई भी आराम से इसे लगा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह नीडल से संबंधित खतरों को खत्म करता है।

हालांकि अभी तक वयस्कों पर ही इसके इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। पर संभावना जताई जा रही है कि बच्चों पर इसका इस्तेमाल सुविधाजनक होगा।

परीक्षणों में, एक-खुराक इंट्रानेजल वैक्सीन को मनुष्यों में सुरक्षित, वेल टॉलरेटेड और इम्यूनोजेनिक दिखाया गया है।

भारत बायोटेक के इस नए टीके से मास टीकाकरण करने में मदद मिलेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार नेजल वैक्सीन के खराब होने की संभावना भी बहुत कम है।

इंजेक्शन का खर्च और समय भी बचेगा और मेडिकल कचरा भी कम होगा।

कई देशों में नेजल वैक्सीन पर हो रहा काम

नेजल वैक्सीन को विकसित करने में अमेरिका भी लगा हुआ है। नाक से दी जाने वाली कोरोना की वैक्सीन को तैयार करने में कनाडा और नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने भी पूरी ताकत लगा दी है। बता दें कि इससे पहले नेजल वैक्सीन के परीक्षण को चीन ने 11 सितंबर को मंजूरी दी थी।

जानिए किन लोगों को हो सकते हैं इसके साइड इफेक्ट

वैक्सीन लेने के बाद बुखार, सिर दर्द, नाक बहना, छींक आना जैसे कई साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। भारत बॉयोटेक की सलाह है कि जिन लोगों को पहले किसी भी तरह के टीके लगने पर हेल्थ संबंधी समस्या महसूस हुई है वे लोग नेजल वैक्सीन की खुराक लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क कर लें।

ये भी पढ़ेक्या 2023 में BF 7 वेरिएंट हो सकता है जानलेवा? जानिए कोरोना महामारी के बारे में क्या कह रहे हैं दुनिया भर के एक्सपर्ट

  • 112
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख