scorecardresearch

कोविड के बाद अस्थमा रोगियों के लिए बढ़ गईं हैं मुश्किलें, जानिए इनसे कैसे बचा जा सकता

अस्थमा रोगियों के लिए बदलता हुआ मौसम चुनौती लेकर आता है। धूल, गर्मी और तनाव तीनों ही चीजें उनके अस्थमा को ट्रिगर कर सकती हैं। काेविड-19 के बाद ये जोखिम और भी ज्यादा बढ़ा है।
Updated On: 29 Oct 2023, 08:25 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kuchh chize asthma ko trigger kar sakti hain
कुछ चीजें अस्थ्मा को ट्रिगर कर सकती हैं। चित्र: शटरस्टॉक

दुनिया भर में 300 मिलियन से अधिक लोग अस्थमा (Asthma) से पीड़ित हैं। यह एक सांस की समस्या है, जिसमें वायुपथ संकीर्ण हो जाता है और उसमें सूजन आ जाती है। इसके परिणामस्वरूप सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और खांसी भी हो सकती है। हालांकि, यह आनुवंशिक कारकों के कारण भी हो सकता है, इन दिनों पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन इस बीमारी के लिए एक प्रमुख जोखिम कारकों में से हैं।

कोविड के बाद बढ़ी हैं अस्थमा रोगियों की मुश्किलें 

हाल ही में, यह देखा गया है कि अस्थमा के मामलों की वृद्धि में कोविड-19 की भी प्रमुख भूमिका है। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉ अंकित बंसल के मुताबिक लंबे समय तक चलने वाले कोविड-19 के प्रभाव के कारण अस्थमा के मामलों में वृद्धि हुई है। इसलिए यह जरूरी है कि अस्थमा को नियंत्रण में रखने के लिए आपको अब और ज्यादा प्रयास करने होंगे।

डॉ अंकित कहते हैं, “जिन लोगों को कोविड-19 हुआ है, उनमें अस्थमा होने की प्रवृत्ति अधिक होती है। कोविड के बाद अस्थमा के मामलों में लगभग 5-10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई मरीज़ जो कोविड-19 के संपर्क में थे और पहले भी एलर्जी से पीड़ित थे, उनमें अस्थमा के लक्षण विकसित हुए हैं। कुछ रोगियों में, जिन्हें पहले से ही अस्थमा था, उनकी बीमारी की गंभीरता बढ़ गई। जबकि कुछ रोगियों में अस्थमा के लक्षण केवल कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद दिखाई दिए।

coronavirus ke bad se asthma ke mamlo me bhi vriddhi huyi hai
कोरोनावायरस के बाद से अस्थमा के मामलों में भी वृद्धि हुई है। चित्र : शटरस्टॉक

सामान्य एलर्जी और अस्थमा में अंतर 

जरूरी बात यह है कि उपचार उपलब्ध होने के बावजूद रोगी को रोग और उसके सामान्य लक्षणों के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। युवा लोग जो खांसी, सीने में जकड़न, सांस की तकलीफ या घरघराहट जैसे किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ताकि वे जान सकें कि क्या यह अस्थमा के कारण है और भविष्य में वे खुद का ख्याल कैसे रख सकते हैं।

कैसे रखना चाहिए अपना ख्याल 

एक बार रोगी का पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT) हो जाने के बाद, उन्हें अपने डॉक्टर से इस बारे में चर्चा करनी चाहिए कि अस्थमा के ट्रिगर होने के क्या कारण हैं, उदाहरण के लिए, वायु प्रदूषण, धूल से एलर्जी, मौसमी परिवर्तन आदि जैसे पर्यावरणीय कारकों के लिए अस्थमा को कैसे नियंत्रित किया जाए एवं उसके लिए दवाएं पहले से ही तैयार रहें।”

डॉ बंसल सुझाव देते हैं कि अस्थमा के प्रत्येक रोगी को अपने अस्थमा को नियंत्रण में रखने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। मौसमी परिवर्तन के दौरान अस्थमा के रोगियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और आवश्यक दवाएं लेने की आवश्यकता होती है। कई रोगियों को पराग से एलर्जी होती है, उन्हें खुले क्षेत्रों में बाहर जाने से बचना चाहिए जहां पेड़-पौधे हो सकते हैं। जो पराग के मौसम में उनकी स्थिति को गंभीर कर सकते हैं।

iss samay asthma se peedit bachcho ka bahut khyal rakhne ki zarurat hai
इस समय अस्थमा से पीड़ित बच्चों का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है। चित्र : शटरस्टॉक

अंत में

यह भी समझने की जरूरत है कि कभी-कभी रोगी का अस्थमा तनाव या चिंता से भी शुरू हो सकता है। लेकिन, एक बार जब रोगी अपने ट्रिगर्स की पहचान कर लेता है, तो वे कुछ बातों को ध्यान में रखकर आगे की जटिलताओं से बच सकता है। डॉ बंसल कहते हैं, “अस्थमा को नियंत्रण में रखने के लिए, रोगियों को अपने इनहेलर को हर समय संभाल कर रखना चाहिए। समय पर दवाओं के साथ नियमित निदान महत्वपूर्ण है।”

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यह भी पढ़ें – छोटे बच्चों में बढ़ रहे हैं खसरे के मामले, जानिए क्या सोशल डिस्टेंसिंग इसका बचाव है!

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख