लगातार शरीर में ब्लड ग्लूकोज या शुगर का लेवल ज़्यादा रहने से डायबिटीज़ की समस्या हो जाती है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो इसके करण बहुत सारी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्रीडायबिटीज से लेकर हाई डायबिटीज तक यह यात्रा बहुत तेजी से आगे बढ़ती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप इसे कंट्रोल करने के सभी तरीकों के बारे में जानें। वर्ल्ड डायबिटीज डे पर हम यहां उन सभी तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो शुगर के उपचार (Diabetes Treatment) के लिए दुनिया भर में प्रयोग में लाए जा रहे हैं।
डायबिटीज़ दो तरह की होती हैं: टाइप 1 डायबिटीज़ और टाइप 2 डायबिटीज़। टाइप 1 डायबिटीज़ एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम पैंक्रियास में मौजूद इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को खत्म कर देता है। जो लोग टाइप 1 डायबिटीज़ से पीड़ित होते हैं उन्हें जीवनभर इंसुलिन थैरेपी की मदद लेना पड़ती है।
दूसरी तरफ़, टाइप 2 डायबिटीज़ लोगों में ज़्यादा सामान्य है। टाइप 2 डायबिटीज़ का कारण मुख्य रूप से जीवनशैली ही होती है। टाइप 2 डायबिटीज़ की मुख्य वजहों में मोटापा, खानपान की खराब आदतें और निष्क्रिय जीवनशैली प्रमुख हैं। टाइप 2 डायबिटीज़ की मुख्य वजह शरीर का पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाना या शरीर में बनने वाली इंसुलिन का ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पाना है।
टाइप 2 डायबिटीज़ पर नियंत्रण के लिए शरीर के ब्लड ग्लूकोज या शुगर लेवल को काबू में रखना बहुत अहम है। इसके लिए ये कदम अपनाए जा सकते हैं:
टाइप 2 डायबिटीज़ पर नियंत्रण के लिए, अच्छी जीवनशैली बहुत ज़रूरी है। संतुलित भोजन, भोजन में कार्बोहाइड्रेट को कम करके और नियमित रूप से व्यायाम की मदद से अच्छी जीवनशैली पाई जा सकती है।
टाइप 2 डायबिटीज़ से पीड़ित कुछ लोगों को दवाइयां लेने की जरूरत भी हो सकती है, ताकि उनके शरीर में इंसुलिन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। दवाइयों की मदद से मूत्र में अतिरिक्त शुगर की मात्रा को कंट्रोल किया जाता है या शरीर में ज़्यादा इंसुलिन बनाने का प्रयास किया जाता है।
उन मामलों में जबकि शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है, या जब टाइप 2 डायबिटीज़ बहुत आगे की अवस्था में पहुंच चुकी होती है तो इंसुलिन थैरेपी की मदद लेना पड़ती है। इसमें शरीर की शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंजेक्शन की मदद से इंसुलिन शरीर में पहुंचाई जाती है।
डायबिटीज़ के दोनों ही टाइप में शुगर की नियमित रूप से मॉनिटरिंग ज़रूरी है, ताकि ट्रीटमेंट में जरूरत के मुताबिक बदलाव किए जा सकें।
कई बार डायबिटीज़ के नियंत्रण के लिए सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है। इस सर्जरी को मेटाबॉलिक या बैरियाट्रिक सर्जरी कहा जाता है। यह सर्जरी उन लोगों के लिए बेहतर उपाय हो सकती है जिनमें बहुत ज़्यादा मोटापा है और जो दूसरे तरीकों की मदद से अपने शुगर लेवल यानी डायबिटीज़ को काबू में नहीं कर पा रहे हैं।
सर्जरी की मदद से वजन या मोटापे को इतना कम करने का निर्णय लिया जाता है जिससे डायबिटीज़ की स्थिति काबू में आ जाए। डायबिटीज़ को काबू में लाने के लिए कई तरह की सर्जरी की जाती हैं:
इसमें आमाशय की एक छोटी थैली बनाकर उसे छोटी आंत से जोड़ दिया जाता है। इस तरह आमाशय और छोटी आंत के बाकी के हिस्से को बायपास कर दिया जाता है। इससे वजन बहुत तेजी से कम होता है ब्लड शुगर पर नियंत्रण भी संभव होता है।
इस सर्जरी में आमाशय के एक हिस्से को निकाल दिया जाता है और इससे उसका साइज़ और क्षमता दोनों कम हो जाती हैं। इससे व्यक्ति कम भोजन करता है और उसका वजह कम होने लगता है जिससे डायबिटीज़ पर नियंत्रण हो पाता है।
इसमें आमाशय के ऊपरी हिस्से में एक बैंड लगा दिया जाता है ताकि एक छोटी थैली बनाई जा सके। इससे भोजन की मात्रा में कमी आती है और वजन कम होने लगता है।
यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें आमाशय के साइज़ में बड़ा बदलाव किया जाता है और छोटी आंत के मार्ग को भी छोटा किया जाता है। इससे भोजन की मात्रा और शरीर में उसके अवशोषण में भी कमी आती है।
अहम बात यह है कि सभी के लिए एक जैसी सर्जरी की जरूरत नहीं होती। किसी विशेषज्ञ की मदद से ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपके लिए कौन सा तरीका सबसे बेहतर होगा। इन सर्जरी की मदद से ब्लड शुगर या ब्लड ग्लूकोज पर काबू करने में मदद मिलती है और कुछ मामलों में तो डायबिटीज़ पूरी तरह काबू आ जाती है।
हालांकि इन सर्जरी के साथ कुछ जोखिम और जटिलताएं भी जुड़ी होती हैं। इसलिए सर्जरी के बाद भी नियमित रूप से अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना और जीवनशैली में बदलाव करना ज़रूरी होता है।
संक्षेप में कहें तो डायबिटीज़ को काबू में रखने के लिए कई तरह की रणनीतियों की जरूरत होती है। इनमें जीवनशैली में बदलाव, दवाइयों की मदद और इंसुलिन थैरेपी शामिल हैं। डायबिटीज़ सर्जरी उन लोगों के लिए ज़रूरी हैं जिनमें मोटापा बहुत ज़्यादा है और उन्हें सर्जरी की मदद से मोटापे और ब्लड ग्लूकोज के नियंत्रण में फ़ायदा पहुंच सकता है, लेकिन सर्जरी का फैसला सारी बातों को समझकर और किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें – अगर आप डायबिटिक हैं, तो जरूर खाएं कटहल, शोध में मिला कटहल खाने का एक और तरीका
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।