scorecardresearch

हाई रिस्क प्रेगनेंसी है आईवीएफ, एक्सपर्ट से जानिए इससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में

अलग-अलग स्थितियों में आईवीएफ को अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। मगर यह प्रक्रिया भी पूरी तरह हानिरहित नहीं है। वर्ल्ड आईवीएफ डे पर आइए जानते हैं आईवीएफ से जुड़ी चुनौतियों के बारे में।
Published On: 25 Jul 2023, 05:43 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
IVF mei hone waali complications
यहां जानिए आईवीएफ के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशंस के बारे में। चित्र : शटरस्टॉक

मां बनना हर औरत का सपना होता है। मगर बदली हुई जीवनशैली में स्त्रियों और पुरुषों की प्रजनन क्षमता प्रभावित हुई है। इसकी वजह से चाहते हुए भी कुछ जोड़े अपना बेबी प्लान नहीं कर पाते। इसके अलावा बिजी लाइफस्टाइल और बढ़ती उम्र में भी बेबी प्लान करना भी ऐसे जाेखिम हैं, जिनमें प्रेगनेंसी की संभावना कम हो जाती है।

ऐसे जोड़ों के लिए आईवीएफ एक सहयोगी प्रक्रिया है। अलग-अलग स्थितियों में आईवीएफ को अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रक्रिया भी पूरी तरह हानिरहित नहीं है। इस दौरान और इसके बाद भी महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज वर्ल्ड आईवीएफ डे पर आइए जानते हैं आईवीएफ और उससे जुड़ी चुनौतियों (IVF complications) के बारे में।

आईवीएफ प्रोसेस

अकसर पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेज और ओवरी संबधी समस्याओं के साथ ही पुरुषों में स्पर्म काउंट में कम होने पर आईवीएफ प्रोसेस को चुना जा सकता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा यह प्रोसेस पसंद किया जा रहा है। मेडिकल जर्नल के मुताबिक इन विट्रो फर्टिलाइजेशन प्रोग्राम के तहत होने वाली समस्याओं को आईवीएफ कॉम्प्लीकेशंस (IVF complications) कहा जाता है। जिनमें हाइपरस्टिम्यूलेशन सिंड्रोम, ब्लीडिंग, इंफैक्शन, एक्टोपिक प्रेगनेंसी और थ्रोम्बोसिस आदि शामिल हैं।

IVF ke jokhim
पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेज और ओवरी संबधी समस्याओं के साथ ही पुरुषों में स्पर्म काउंट में कम होने पर आईवीएफ प्रोसेस को चुना जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

हाई रिस्क प्रेगनेंसी मानी जाती है आईवीएफ

हर प्रेगनेंसी में थोड़ा रिस्क फैक्टर रहता है। वहीं दूसरी ओर आईवीएफ गर्भावस्था एक काम्प्लेक्स सिचुएशन है जिसे बड़ी मुश्किल से अचीव किया जाता है। बदल रहे लाइफ स्टाइल के चलते बहुत सी प्रेगनेसी अर्ली स्टेज पर ही अबॉर्ट हो जाती हैं। आलम ये है कि यंग हेल्दी कपल्स में भी आजकल प्रत्येक आवयूलेशल साइकिल में प्रेगनेंसी रेट 20 से 30 फीसदी कम हो चुका है।

40 से 50 फीसदी है आईवीएफ का सक्सेस रेट

इस बारे हेल्थ शॉटस से बातचीत में एमबीबीएस, एमडी, फर्टिलिटी फिज़िशियन डॉ अस्वती नायर का कहना है कि दुनिया भर में आईवीएफ का सक्सेस रेट 45 से 50 फीसदी तक रहता है। हर साईकिल में प्रेगनेंसी सक्सेसफुल नहीं हो पाती है। मगर हर ओवयूलेशन पीरियड में प्रेगनेंसी की उम्मीद बढ़ जाती है।

दरअसल, 30 से लेकर 35 साल की उम्र की महिलाओं में प्रजनन प्रणाली कम होने लगती है। 40 की उम्र के बाद महिलाओं में नेचुरल प्रेगनेंसी की दर केवल 8 फीसदी ही रहती है। 35 से ज्यादा उम्र में अगर आप प्रेगनेंट हो रही हैं। मां और बच्चे दोनों के लिए ही जोखिम से भरा हो सकता है। इसे हाई रिस्क प्रेगनेंसी की श्रृंखला में रखा जाता है। महिलाओं की ज्यादा उम्र आईवीएफ में सर्वप्रथम रिस्क फैक्टर है। कम उम्र की महिलाएं भी अगर किसी हेल्थ प्रोब्लम से गुज़र रही हैं, तो उसे भी हाई रिस्क प्रेगनेंसी की श्रेणी में रखा जाता है।

यहां जानिए आईवीएफ के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशंस के बारे में

1. एक्टोपिक प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी में महिलाओं की बॉडी कई स्टेजिस से होकर गुज़रती है। प्रेगनेंसी के लिए फर्टिलाइज्ड एग का यूटरस तक पहुंचना ज़रूरी होता है। इसमें एब्रियॉज को गर्भ में इंप्लाट करने के बावजूद भी वो गर्भाशय की जगह अगर ट्यूब में ही बढ़ने लगता है, तो उसे एक्टोपिक प्रेगनेंसी कहा जाता है। अगर जांच के दौरान इस स्थिति का जल्द पता चल जाता है, तो इसका उपचार किया जा सकता है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
IVF ke complications
एब्रियॉज को गर्भ में इंप्लाट करने के बावजूद भी वो गर्भाशय की जगह अगर ट्यूब में ही बढ़ने लगता है, तो उसे एक्टोपिक प्रेगनेंसी कहा जाता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. मिसकैरेज का जोखिम

हेल्दी और नॉर्मल प्रेगनेंसी में भी यूं तो मिसकैरेज का खतरा बना रहता है। अगर आईवीएफ की बात करें, तो उसमें ये जोखिम दो गुना बढ़ जाता है। इसके लिए उम्र एक बड़ा कारण साबित होता है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है। वैसे वैसे मिसकैरिज का खतरा भी बढत्ने लगता है। फॉलिकल ग्रोथ के लिए डॉक्टर कई प्रकार के उपचार का प्रयोग करते हैं। यू तो डॉक्टर एक ही एग को टरासंफर करते हैं। मगर इस स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर दो फर्टिलाइज्ड एग्स को स्थापित करते हैं, ताकि प्रगनेंसी का चांस बढ़ सके।

3. मल्टीपल प्रेगनेंसी का खतरा

फेमीलाइफ, द फर्टिलिटी हॉस्पिटल के मुताबिक आईवीएफ की सक्सेस रेट को बढ़ाने के लिए डॉक्टर सेफ साइड रहने के लिए हर साइकिल में दो से तीन एम्ब्रेयोज़ को ट्रांसफर करते हैं। इससे मल्टीपल प्रेगनेंसी का रिस्क सदैव रहता है। इसमें 15 से 20 फीसदी मामलों में जुड़वा और 3 से 5 फीसदी में ट्रिपल होने की संभावना बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- Vaginal Flatulence : क्या योनि में भी हवा भर सकती है? एक्सपर्ट से जानते हैं इसका कारण और बचाव के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख