scorecardresearch

गला बैठना भी हो सकता है लंग कैंसर का प्रारंभिक संकेत, जानिए क्यों होता है ऐसा

फेफड़ों का कैंसर खतरनाक बीमारियों में से एक है, जिसका पता बहुत देर से चलता है। इसलिए इसके संकेतों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Published On: 6 Sep 2021, 12:57 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
throat congestion
जानें गले के दर्द से राहत पाने के कुछ खास घरेलू उपाय। चित्र:एडॉबीस्टॉक चित्र : शटरस्टॉक

फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) के शुरुआती लक्षणों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अन्य कैंसर के विपरीत, फेफड़ों के कैंसर के लक्षण आमतौर पर लास्ट स्टेज तक पता नहीं चलते।

कैंसर में एक ट्यूमर इतना बड़ा हो जाता है कि यह दूसरे अंगों पर दबाव डालता है। जिससे दर्द और परेशानी का कारण बनता है। हालांकि, शुरुआती चेतावनी के संकेत पर हमें ध्यान देना चाहिए।

ExpressOftentimes, की रिपोर्ट के अनुसार जब रोगियों को फेफड़ों के कैंसर का पता चलता है, तो वे कुछ समय के लिए सांस लेने में कठिनाई, बार-बार श्वसन संक्रमण या सीने में दर्द जैसे लक्षणों का अनुभव करते हैं।

मगर, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह लक्षण लंग कैंसर के ही हों। कई अन्य बीमारियां जैसे ज़्यादा खांसी या ब्रोंकाइटिस की वजह से भी इस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं। इसलिए लंग कैंसर की शुरुआती स्टेज का पता चलना मुश्किल है। परंतु, कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको इसे पता लगाने में मदद कर सकते हैं।

lung cancer ke karan
यहां हैं फेफड़ों के कैंसर के 6 प्रारंभिक संकेत जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। चित्र-शटरस्टॉक।

आवाज में मिलने लगते हैं लंग कैंसर के संकेत

रोग का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने लंग कैंसर के सामान्य लक्षणों की पहचान की है:

1 आवाज़ बैठना:

लंबे वक़्त से चली आ रही खांसी या ट्यूमर, वोकल कॉर्डस में परेशानी का कारण बन सकती है, जिससे लंग कैंसर से पीड़ित लोगों की आवाज़ बैठ सकती है या उसमें कोई अन्य बदलाव भी नज़र आ सकते हैं।

2 लंबी खांसी:

फेफड़ों के कैंसर वाले लोग अक्सर खांसी की शिकायत करते हैं, जो दूर नहीं होती। यह ऐसी खांसी है जो कम से कम आठ सप्ताह तक रहती है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3 श्वसन संक्रमण (Respiratory Infection):

फेफड़े के ट्यूमर वायुमार्ग को अवरुद्ध कर सकते हैं, जिससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसे संक्रमण हो सकते हैं।

4 खांसी में खून आना:

भले ही खून थोड़ा सा हो, मगर खांसते समय या बलगम में खून आना लंग कैंसर का संकेत हो सकता है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

lung cancer ke karan
फेफड़ों के कैंसर के संकेत. चित्र : शटरस्टॉक

5 सांस लेने में तकलीफ:

फेफड़े का कैंसर वायुमार्ग को संकीर्ण कर सकता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

6 सीने में दर्द:

जब फेफड़े का ट्यूमर छाती में जकड़न या नसों को संकुचित करता है, तो आपको छाती में दर्द महसूस हो सकता है, खासकर गहरी सांस लेते हुए, खांसते या हंसते हुए।

क्यों बैठ जाता है गला या आवाज

फेफड़े के कैंसर से पीड़ित लोगों में ज़्यादातर आवाज़ बैठना, नर्व पैरालाइसिस के कारण होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बाएं फेफड़े के ट्यूमर तंत्रिका को संकुचित कर सकते हैं, जिससे नसें कमजोर पड़ जाती हैं और आवाज़ बैठने लगती है। हालांकि दाहिने फेफड़े में कैंसर ट्यूमर कम आम हैं, मगर यह नर्व पैरालाइसिस पैदा कर सकता है।

lung cancer ke karan
वास्‍तविकता यही है कि धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। चित्र : शटरस्टॉक

इन लोगों को ज्यादा होता है गला बैठने और लंग कैंसर होने का जोखिम

कुछ लोग हैं जिनके लंग कैंसर से पीड़ित होने की अधिक संभावना होती है और जिनकी आवाज़ भी बैठ सकती है जैसे –

अत्यधिक धूम्रपान करने वाले (30 वर्षों तक प्रति दिन कम से कम एक पैकेट सिगरेट पीना)।

धूम्रपान करने वाले जिन्होंने पिछले 15 वर्षों के भीतर इस छोड़ दिया है।

जिनकी उम्र 55 से 80 के बीच है।

ध्यान रहे

स्मोकिंग फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा प्रदूषण भी लंग कैंसर के लिए उत्तरदायी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप स्मोकिंग से दूर, साफ-सुथरे वातावरण में रहें। फेफड़ों को हेल्दी बनाने के लिए योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहतर विचार हो सकता है। इसलिए सजग रहें, स्वस्थ रहें।

यह भी पढ़ें : क्या हम कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर खुद बढ़ रहे हैं? यह समय आत्ममंथन का भी है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख