गुड न्यूज : COVID-19 में कारगर है अश्वगंधा, पर उपचार के लिए करना होगा इंतजार

आयुर्वेद में वर्णित खास जड़ी बूटियों में से एक अश्वगंधा के बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना वायरस के इलाज में कारगर हो सकती है, पर कितनी ? इस बारे में अभी विस्तृत शोध किया जाना बाकी है।
अश्वगंधा और प्रोपोलिस में ऐसे प्राकृतिक तत्व हैं, जिनसे कोरोना वायरस से बचाव संभव है। चित्र: शटरस्‍टॉक
योगिता यादव Updated: 28 Apr 2022, 12:26 pm IST
  • 96

पिछले पांच महीने में COVID-19 कोरोना वायरस नेे पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। दुनिया भर के संगठन और संस्थान इसका उपचार ढूंढने की कोशिश में लगे हैं। इस दिशा में एक गुड न्यूज सामने आई है। भारतीय शोधार्थियों ने यह दावा किया है कि अश्वगंधा कोरोना वायरस से बचने में कारगर हो सकती है।

क्या है अश्वगंधा

अश्वगंधा वास्तशव में एक हर्ब यानी जड़ी बूटी है। यह भारत में सूखे इलाकों में वनों में पाई जाती है। जब यह ताजी होती है तो इसमें से घोड़े के पेशाब जैसी गंध आती है। इसलिए इसे अश्वगंधा नाम दिया गया। भारतीय चिकित्सा शास्त्र आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में दर्ज किया गया है। और यह कई तरह की बीमारियों के उपचार में काम में लाई जाती है।

कोरोना वायरस में अश्वगंधा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की रिसर्च से यह खुलासा कि गया है कि अश्वगंधा और प्रोपोलिस में ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद हैं, जिनसे COVID-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इन दोनों में शरीर की क्षति को बचाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं।

अश्वगंधा तो समझ आ गया, आप सोच रही होंगी कि ये प्रोपोलिस क्या है। आपने मधुमक्खी का छत्ता तो देखा होगा। छत्ते में शहद के अलावा जो वैक्सी कंपोनेंट होता है उसे प्रोपोलिस कहा जाता है। इसका निर्माण भी मधुमक्खियां ही करती हैं।

इसे अभी तक अन्य उत्पादों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके औषधीय गुणों के कारण इसे दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।

अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार

अश्वगंधा पर अभी और शोध किया जा रहा है। वैज्ञानिक इस खोज में लगे हैं कि क्या आयुर्वेदिक औषधि अश्ववगंधा, एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की जगह ले सकती है ! अभी तक इसी दवा को कोरोना वायरस के लिए दवा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। भारत सरकार का आयुष मंत्रालय भी इस संदर्भ में शोध कर रहा है।

उपचार से हमेशा बेहतर है बचाव, इम्यूनिटी को मजबूत कर आप इस संक्रमण से भी बच सकते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

उसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद भी इस बारे में लगातार शोध कर रहे हैंं। पर इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप घर में अश्वगंधा स्टोर करना शुरू कर दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

न करें ये गलती

आयुर्वेदिक चिकित्सा में अश्वगंधा को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है। इसे खांसी, छाती में दर्द और टीबी के इलाज में भी प्रयुक्त किया जाता रहा है। पर यह औषघि जितनी लाभदायक है उतनी ही नुकसानदायक भी है। इसलिए बिना डॉक्टरी सलाह के भूल कर भी इसका इस्तेमाल शुरू न कर दें।

इम्यूनिटी रखें मजबूत

अश्वूगंधा और प्रोपोलिस पर अभी शोध जारी है। शोध वैज्ञानिकों और शोधा‍र्थियों का काम है। और इलाज करना डॉक्टररों का। आप और हम केवल बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी और अपने परिवार की इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखें। जिससे कोरोना वायरस के साथ ही अन्य संक्रमणों से भी मुकाबला किया जा सके।

  • 96
लेखक के बारे में

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख