scorecardresearch

कोविड-19 के गंभीर प्रभावों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है फ्लू का टीका : अध्ययन

एक अमेरिकी अध्ययन में यह सामने आया है कि इंफ्लुएंजा का टीका जो आपको साल में एक बार लगवाना चाहिए, वह कोविड-19 के प्रभाव को कम कर सकता है।
Published On: 8 Aug 2021, 08:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
covid-19 se bachav ke liye flu shot le sakte hai
फ्लू शॉट कोविड-19 के घातक होने के जोखिम को कम करता है। चित्र: शटरस्टॉक

अमेरिका में हुए एक हालिया अध्ययन में सामने आया है कि अगर आपको फ्लू या इंफ्लुएंजा का टीका लगा हुआ है, तो आपके लिए कोविड-19 से उबरना ज्यादा आसान हो सकता है। यह टीका आपको कोरोनावायरस के हमले में गहन आघात से बचाता है। साथ ही ऐसे मरीजों को आईसीयू में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। आइए जानते हैं इस बारे में और विस्तार से।

कोविड-19 और इंफ्लुएंटा का टीका

पीएलओएस वन जर्नल में तीन अगस्त को प्रकाशित अध्ययन में यह दावा किया गया है कि साल में एक बार लगाया जाने वाला इंफ्लुएंजा का टीका कोविड-19 के मरीजों में आघात, सेप्सिस (घाव का सड़ना), खून के थक्के जमना और कई अन्य गंभीर प्रभावों के जोखिम को कम करता है। अपने तरह के सबसे बड़े अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी मिलर स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि कोविड-19 के जिन मरीजों को फ्लू का टीका लगा हुआ है, उन्हें आपातकालीन विभाग में जाने की और गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराने की जरूरत भी कम पड़ती है।

agle saptah tak badh sakte hai covid-19 ke cases
कोविड-19 के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। चित्र: शटरस्टॉक

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 

मिलर स्कूल में प्राध्यापक, अध्ययन के वरिष्ठ लेखक देविंदर सिंह ने कहा, “आज की तारीख तक कोविड-19 के खिलाफ दुनिया के केवल छोटे से हिस्से को टीके की सभी खुराकें दी जा चुकी हैं और वैश्विक महामारी के कारण हुई बर्बादी के साथ ही वैश्विक समुदाय को गंभीर बीमारियों और मृत्यु की आशंका को कम करने के तरीके अब भी तलाशने की जरूरत है।

मुख्य लेखकों सुजैन तागीओफ और बेंजमिन स्लेविन के साथ अनुसंधान करने वाले सिंह ने कहा, “मेरी टीम फ्लू के टीके और कोविड-19 मरीजों में गंभीर बीमारियों के जोखिम कम होने के बीच संबंध स्थापित कर पाई है।”

बच्चों के लिए भी हो सकता है मददगार 

कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर सबसे ज्यादा डर बच्चों के लिए लग रहा है। जानकारों का मानना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर का हमला बच्चों पर होने की आशंका है। ऐसे में इंफ्लुएंजा शॉट बच्चों के लिए भी एक सुरक्षात्मक उपाय हो सकता है।

मदरहुड हॉस्पिटल, बैंगलोर में पीडिट्रिशियन डॉ. विकास सात्विक मानते हैं कि इंफ्लुएंजा शॉट कोविड-19 से बच्चों के लिए एक सुरक्षात्मक उपाय हो सकता है। मानसून और कोरोनावायरस की थर्ड वेव को देखते हुए बच्चों को यह दिया जाना और भी ज्यादा जरूरी है।”

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
Bachcho ko flu shot zarur dilwana chahiye
बच्चों को कोविड – 19 से बचा सकता है इन्फ्लुएंजा शॉट. चित्र : शटरस्टॉक

डाॅ. विकास आगे कहते हैं,”हालांकि फ्लू का टीका और कोविड-19 वैक्सीन दोनों अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। इसलिए इसे कोविड वैक्सीन का विकल्प नहीं माना जा सकता है। परंतु भारत में अभी तक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में फ्लू शॉट एक सुरक्षात्मक उपाय हो सकता है।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी पर देना चाहिए ध्यान 

अब जबकि कोरोनावायर का डेल्टा स्ट्रेन दुनिया भर के 135 देशों में फैल चुका है, तब आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद हो सकती है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अगर लोगों की भीड़ और उनकी सोशलाइजिंग को नियंत्रित नहीं किया गया तो अगले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले बीस करोड़ के पार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें – अपने खानपान का खास ख्याल रखें! क्योंकि पोषण की कमी से बढ़ सकता है कोविड-19 में मृत्यु का जोखिम

(समाचार एजेंसी भाषा से प्राप्त इनपुट के साथ)

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख