पर्याप्त मात्रा में पानी पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है और यह हमें न जाने कितने लाभ देता है। अगर आप खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहती हैं, तो पानी पीजिए। अगर आप स्किन को निखारना चाहती हैं तो पानी पीजिए, अगर आप सिर दर्द से राहत पाना चाहती हैं तो भी पानी पीजिए। सिर्फ इतना ही नहीं, पानी पीना आपको हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम से भी बचा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहती है यह नई स्टडी।
पानी पीने से आपका हार्ट फेलियर जैसे हृदय रोगों का रिस्क कम हो जाता है। स्टडीज द्वारा यह बात सामने आई है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी हृदय की सेहत बेहतर होती है।
यूएस नेशनल हार्ट, लंग एंड ब्लड इंस्टीट्यूट के द्वारा किए गए एक शोध में 15000 लोगों को शामिल किया गया। जिनकी उम्र अधेड़ से लेकर वृद्ध तक थी। इनको 25 सालों तक परखा गया। बाद में यह पाया गया कि जिनके खून में पानी की मात्रा कम व नमक की मात्रा अधिक पाई गई, वे हृदय रोगों के अधिक रिस्क में शामिल थे।
यह भी पाया गया कि इन लोगों के एक या दो दशक बाद हृदय जैसे मुख्य ऑर्गन ढंग से काम करना बंद कर देंगे।
इस स्टडी के अनुसार अगर आप नॉर्मल मात्रा में भी सोडियम का सेवन करती हैं तो भी आपका हृदय रोग होने का खतरा बढ़ता है। इसलिए आपको पानी अधिक से अधिक पीना शुरू कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के गंभीर लक्षणों से उबरने वालें लोगों में बेहतर हो सकता है एंटीबॉडीज का स्तर
आपको अपना लिक्विड इनटेक बढ़ा देना चाहिए। नमक का सेवन कम करना चाहिए। इससे आप हाइड्रेटेड रहेंगी और आपको हृदय रोगों का जोखिम भी बहुत कम होगा। एक महिला को दिन में 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए। अगर आप पानी नहीं पी पाती हैं, तो हेल्दी ड्रिंक्स पिएं। जैसे दूध, बिना चीनी की चाय आदि।
केवल 60% महिलाएं ही अपनी दिन की पर्याप्त पानी की मात्रा को पूर्ण कर पाती हैं। शरीर में हाइड्रेशन को उसके ब्लड में पाए जाने वाले सोडियम के हिसाब से पता लगाया जा सकता है।
जब आप पानी के बिना रहती हैं, तो आपके ब्लड में सीरम सोडियम कंसेंट्रेशन बढ़ जाती है। इस समय हमारा शरीर पानी का संरक्षण करना शुरू कर देता है। जिससे हृदय रोगों की समस्या उत्पन्न होना चालू हो जाती है।
यह भी पढ़ें- बच्चों में गंभीर हो सकते हैं कोविड-19 के बाद के प्रभाव, जानिए क्यों बच्चों में बढ़ रही है सूजन