scorecardresearch

क्या आप भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आशंकित हैं? तो जानिए उन 5 मिथ्स की सच्चाई जो साेशल मीडिया पर वायरल हैं

कोविड वैक्शीन लगने के बाद से कई लोगों को मन में इससे जुड़े भ्रम है और इस वजसह से कई लोग ये वैक्शीन नहीं लिए है तो आज हम आपको कोविड 19 से जुड़े वो सभी मिथक के बारे में आपको सही जानकारी देंगे।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:03 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
कोविड-19 वैक्सीन शरीर में कोरोना वायरस पर पाए जाने वाले स्पाइक प्रोटीन की कॉपी बनाती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए इसकी वैक्सीन को इतनी तेजी से बनाया गया कि कई लोगों के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो गए। उन सवालों का कोई सही जवाब नहीं मिलने पर लोगों के मन में इस वैक्सीन को लेकर कई भ्रम पैदा हो गए। कई लोग ये मानते हैं कि कोविड वैक्सीन से महिलाओं में फर्टिलिटी कम होती है, तो कुछ लोगों का कहना है कि इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है। तो आज हम ऐसे ही कुछ मिथ्स (Myths about covid-19 vaccine) पर बात करेंगे जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के बारे में लोगों के मन में संशय पैदा किया।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इन दावों की सत्यता जांची है और आपके लिए हेल्थ शॉट्स पर हम दे रहे हैं कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सत्यता।

यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कोविड-19 वैक्सीन के वितरण को अनुमति देने के बाद एमडी, एमसीएच, सीनियर डायरेक्टर ऑफ इंफेक्शन प्रिवेंशन लिसा मारगाकिस और गेबोर केलेन, एमडी, डायरेक्टर जॉन्स हॉपकिन्स ने वैक्सीन से जुड़े कई मिथकों पर बात की है।

काेविड-19 वैक्सीन और उससे जुड़े मिथ्स की सच्चाई

1 क्या कोविड-19 वैक्सीन महिलाओं की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है?

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करेगी। सच्चाई यह है कि कोविड-19 वैक्सीन शरीर में कोरोना वायरस पर पाए जाने वाले स्पाइक प्रोटीन की कॉपी बनाती है। यह शरीर के इम्यून सिस्टम को कोरोना वायरस में पाए जाने वाले स्पाइक प्रोटीन को पहचानना और वायरस से लड़ना सिखाती है।

ये भी पढ़े- अच्छी आदतों की ओवरडोज भी बन सकती हैं अर्ली एजिंग का कारण, जानिए कैसे

भ्रम की स्थिति तब पैदा हुई जब सोशल मीडिया पर एक झूठी रिपोर्ट सामने आई। जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस पर मौजूद स्पाइक प्रोटीन एक अन्य स्पाइक प्रोटीन के समान था। जिसे सिंकिटिन -1 कहा जाता है, जो गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा के बढ़ने में मदद करता हौ। रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि कोविड 19 वैक्सीन लेने से महिलाओं का शरीर प्लेसेंटा वाले स्पाइक प्रोटीन से लड़ेगा और उसकी प्रजनन क्षमता प्रभावित होगी।

कोविड 19 से जुड़े हुए ये मिथक आपको जानना बेहद जरूरी है।

वास्तव में ये दोनों स्पाइक प्रोटीन पूरी तरह से अलग-अलग हैं। कोविड 19 वैक्सीन लेने से उन महिलाओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित नहीं होगी, जो गर्भवती होना चाहती हैं। फाइजर वैक्सीन परीक्षणों के दौरान, अध्ययन में शामिल 23 महिला वॉलेंटियर गर्भवती हो गईं और एक गर्भवती महिला जिसका गर्भपात हुआ, उसे वास्तविक टीका नहीं, बल्कि प्लेसिबो दिया गया था।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

2 जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं उन्हें टीके की जरूरत नहीं है।

उपरोक्त शोध के अनुसार COVID-19 वैक्सीन लेना कोविड से सबसे अच्छा बचाव है, भले ही आपको पहले से ही कोविड हुआ हो या न हुआ हो। अगस्त 2021 में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि यदि आपको पहले कोविड हुआ था और टीका नहीं लगाया गया है, तो आपके दोबारा संक्रमित होने का जोखिम उन लोगों की तुलना में दोगुना अधिक है, जो संक्रमित थे और टीका लगवा चुके थे।

टीका लगवाना आपके साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि टीका COVID-19 के प्रसार को कम करने में मदद करता है। आप जब भी टीका लेने जाएं आपके डॉक्टर को अपने कोविड के इतिहास के बारे में जरूर बताएं।

3 ये टीका इतनी जल्दी बना है कि इसकी इफेक्टिवनेस चेक नहीं हो पाई है।

अध्ययन में पाया गया कि दोनों प्रारंभिक टीके लगभग 95% प्रभावी हैं और कोई गंभीर या जीवन को खतरे में डालने वाले दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। COVID-19 के टीके इतनी जल्दी विकसित किए जाने के कई कारण हैं। चीन ने कोविड-19 के बारे में आनुवंशिक जानकारी को तुरंत अलग करके साझा किया, ताकि वैज्ञानिक टीकों पर काम करना शुरू कर सकें।

सोशल मीडिया ने कंपनियों को अध्ययन करने के लिए वॉलेंटियर खोजने और एकत्रित करने में मदद की और कई लोग कोविड-19 वैक्सीन अनुसंधान में मदद करने के इच्छुक थे।

Pfizer, BioNTech और Moderna के COVID-19 टीके एक ऐसी विधि से बनाए गए थे जो वर्षों से विकसित हो रही है। ताकि कंपनियां महामारी के शुरुआती दिनों में ही टीका बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकें।

ये भी पढ़े- क्या आप वाकई इमोशनली मेच्योर हैं, इन 6 सवालों का जवाब दें और पहचानें खुद को

4 कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद मास्क लगाने की जरूरत नहीं है?

सीडीसी (CDC) कोविड-19 के प्रसार पर लगातार निगरानी रखता है और उन लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह देता है, जिन्हें पूरी तरह से टीका नहीं लगा है। पर साथ ही उन्हें भी, जो पूरी तरह से टीका लगवा चुके हैं। यह भी अनुशंसा की गई है कि सभी अस्पतालों, देखभाल केंद्रों और कार्यालयों सहित डॉक्टर के कार्यालय में जाने पर मास्क और शारीरिक दूरी की आवश्यकता होती है।

5 वैक्सीन लेने से आपको कोविड हो सकता है।

जॉन हाॅपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार इस वैक्सीन से आपको कोविड नहीं होगा। दो अधिकृत mRNA टीके आपकी कोशिकाओं को एक ऐसे प्रोटीन को बनाने का निर्देश देते हैं जो SARS-CoV-2 कोरोना वायरस में पाया जाता है। यह आपके शरीर को वायरस को पहचानने और उससे लड़ने में मदद करता है। कोविड-19 वैक्सीन में SARS-Co-2 वायरस नहीं होता है, इसलिए आपको वैक्सीन से कोविड नहीं हो सकता है।

वैक्सीन से जो प्रोटीन मिलता है वो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को वायरस को पहचानने और उससे लड़ना सिखाता है। इससे आपको संक्रमण नहीं होगा।

ये भी पढ़े- प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी मील स्किप करना बन सकता है प्रीमेच्योर डिलीवरी का कारण, एक्सपर्ट बता रहीं हैं और भी जोखिम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख