कोविड-19 अब भी अपना कहर बरपाए हुए है। इस संदर्भ में लगातार हो रहे शोध एक तरफ डरा रहे हैं तो दूसरी तरफ हमें इस वायरस से बचने में भी मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में जापान स्थित क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी आफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नया शोध किया है। इस शोध के अनुसार कोविड-19 वायरस नौ घंटे तक मानव त्वचा पर जिंदा रह सकता है। इसलिए अब अपनी त्वचा संबंधी स्वच्छता का ध्यान रखना और भी जरूरी है।
यह अध्ययन पत्रिका ‘क्लिनिकल इंफेक्शस डिजीज’ में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आयी कि दोनों ही वायरस हैंड सेनेटाइजर से निष्क्रिय हो जाते हैं। यह निष्कर्ष कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोने या सेनेटाइजर का उपयोग करने के महत्व को रेखांकित करता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने पत्रिका में लिखा है, ”एसएआरएस-सीओवी-2 के मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रहने से आईएवी की तुलना में संपर्क संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘एसएआरएस-सीओवी-2’ संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हाथ की उचित स्वच्छता जरूरी है।
इस महामारी के कारण सैनिटाइजर मानो वरदान की तरह है,ऐसे में सैनिटाइजर का उपयोग घर से निकलने से पहले जरूर करें और एक छोटा सैनिटाइजर हमेशा अपने बैग में रखें। एक बात का ध्यान रखें कि अत्यधिक अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के इस्तेमाल से हमारी त्वचा में जलन होने लगती है।
अगर आपको हर रोज बाहर जाना पड़ता है तो कोशिश करें कि जब भी घर से निकले डिस्पोजेबल ग्लव्स जरूर पहनें।
एक बात का और ध्यान रखें कि इन ग्लव्स को समय-समय पर निकाल कर अपने हाथों को पानी और साबुन से भी साफ करें, जिससे आपके हाथों में रैशेस न हो।
ज्यादा सैनिटाइजर का उपयोग आपकी स्किन को ड्राय कर सकता है। इसीलिए जहां हाथ धोने की सुविधा हो, वहां सेनिटाइजर का प्रयोग करने की बजाए हाथों को साबुन या हैंडवॉश से धोती रहें।
अक्टूबर का समय है ठंड का मौसम है ऐसे में स्किन पहले से ही ड्राई हो जाती है। ऊपर से सैनिटाइजर की मार बार बार हाथों को धोना आपकी त्वचा को ड्राई बना सकता है।
जरूरी है कि अपनी स्किन के लिए मॉइश्चराइज का उपयोग करें जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी।
अगर आप बाहर जा रही हैं, तो कोशिश करें कि किसी भी ऐसी वस्तु के संपर्क में न आएं जिसका इस्तेमाल कई लोग करते है, जैसे लिफ्ट के बटन,दरवाजे, हैंडल आदि। इन चीजों के संपर्क में न आने के लिए आप अलग-अलग विकल्प ढूंढ सकते है। दरवाजे को अपने एलबो के माध्यम से रोक सकते है या खोल सकते है,लिफ्ट मे टूथ पिक का इस्तेमाल कर सकती है बटन दबाने के लिए।
जैसा कि शोध में बताया गया है कोविड 19 आपकी त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रह सकता है इसीलिए अपने चेहरे, नाक, मुंह, आंख आदि को छूने से बचें।
महत्वपूर्ण पर अंतिम कि जब भी बाहर से आएं, बिना किसी के संपर्क में आए सीधे अपने टॉवल के साथ बाथरूम में जाएं और अच्छे से नहाएं।
यह भी देखे:कोविड-19 के साथ अब कांगो फीवर भी बढ़ा रहा है चिंता, जानिए इसके बारे में सब कुछ