Covid-19 vaccination : हमारी एक्‍सपर्ट दे रहीं हैं इससे जुड़ी सभी आशंकाओं और सवालों के जवाब

एक लंबे इंतजार के बाद आखिर कोविड वैक्‍सीन आ ही गई। वह भी एक नहीं दो-दो। पर इसी के साथ कुछ संदेह, कुछ सवाल सभी के मन में उठ रहे हैं। हमारी एक्‍सपर्ट दे रहीं हैं आपके इन्‍हीं सवालों के जवाब।
कोविड वैक्‍सीन को लेकर आपके मन में भी कुछ सवाल हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोविड वैक्‍सीन को लेकर आपके मन में भी कुछ सवाल हो सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
Published by Dr. Richa Sareen
Published On: 15 Jan 2021, 02:55 pm IST
  • 92

हम करीब एक साल से कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं और पूरी दुनिया में इसकी वजह से रोग और अकाल मृत्‍यु हो रही हैं। अब नए साल की शुरुआत अच्‍छी खबर के साथ हुई है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में वैक्‍सीनेशन शुरू हो गयी है।

हाल में डीजीसीआई ने भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए दो वैक्‍सीनों के प्रयोग को मंजूरी दी है। ये हैं – कोवीशील्‍ड वैक्‍सीन, जिसे सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है। जबकि दूसरी, यानी कोवैक्‍सीन को भारत बायोटैक ने आईसीएमआर के सहयोग से तैयार किया है। आइये इन दोनों वैक्‍सीनों के बारे में और विस्‍तार से जानकारी लें।

1 कोवीशील्‍ड वैक्‍सीन :

यह वैक्‍सीन ऑक्‍सफोर्ड और एस्‍ट्राज़ेनेका वैक्‍सीन के समान है। इसे रेप्‍लीकेशन डेफिशिएंट चिंपांज़ी एडिनोवायरल प्रोटीन से बनाया गया है। यह वही वायरस है जो चिंपांजियों में फ्लू का कारण होता है और इसकी प्रोटीन भी कोरोनावायरस की स्‍पाइक प्रोटीन की तरह ही होती है।

कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए दो वैक्‍सीन तैयार हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए दो वैक्‍सीन तैयार हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस वैक्‍सीन के शरीर में पहुंचने के बाद हमारा शरीर वायरल स्‍पाइक प्रोटीन से बचाव के लिए इम्‍युनिटी तैयार कर लेता है, जो हमें आगे कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर बचाता है।
डीजीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद से इस वैक्‍सीन के 3 परीक्षण हो चुके हैं। इसे कोविड19 संक्रमण से बचाव में 70% प्रभावी पाया गया है और यह सुरक्षित भी है।

2 कोवैक्‍सीन वैक्‍सीन:

भारत बायोटैक द्वारा आईसीएमआर के सहयोग से निर्मित इस वैक्‍सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है। इस वैक्‍सीन में, निष्क्रिय कोरोनावायरस पार्टिकल कण (पार्टिकल) का इस्‍तेमाल किया गया है। शरीर में प्रविष्‍ट होते ही यह प्रतिरक्षा तंत्र को सक्रिय कर देता है, जो भविष्‍य में होने वाले संक्रमण से बचाव करता है।

फिलहाल तीसरे चरण का परीक्षण जारी है लेकिन अब तक उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक, इस वैक्‍सीन के निर्माता को यकीन है कि यह पूरी तरह सुरक्षित तथा प्रभावी वैक्‍सीन है।

3 कब करवाना होगा वैक्‍सीनेशन

दोनों वैक्‍सीनों के मामलों में चार से छह सप्‍ताह के अंतराल पर दो टीके लगवाने होते हैं। दूसरी खुराक लेने के दो सप्‍ताह बाद शरीर में सुरक्षात्‍मक इम्‍युनिटी बनने लगती है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

ये दोनों वैक्‍सीन निष्क्रिय वायरल पार्टिकल हैं। इसलिए इन्‍हें लेने के बाद वैक्‍सीन से कोरोनावायरस संक्रमण की कतई आशंका नहीं रहती।

भारत में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। चित्र: शटरस्‍टॉक
भारत में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

4 क्‍या हो सकते हैं तात्‍कालिक प्रभाव

अब तक मनुष्‍यों पर जितने भी परीक्षण किए गए हैं, वे सभी सुरक्षित पाए गए हैं। टीका लगने वाली जगह पर मामूली दर्द या सूजन हो सकती है, लेकिन किसी तरह का साइड इफेक्‍ट नहीं पाया गया है।

भारत सरकार ने दो चरणों में टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों तथा बुजुर्गों (>50 वर्ष से अधिक) को वैक्‍सीन दी जाएगी। कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित हो चुके लोगों को भी वैक्‍सीन लेने की सलाह दी गई है।

5 क्‍यों दी जा रही है कोविड से रिकवर हुए लोगों को वैक्‍सीनेशन की सलाह

ऐसा इसलिए क्‍योंकि कई लोगों में एंटीबडीज़ निर्मित नहीं होती जो कि संक्रमण में कमजोरी की वजह से होता है। यदि ऐसा होता भी है, तो कई बार एंटीबॉडीज़ का स्‍तर 2-3 महीनों के बाद कम हो जाता है।

वैक्‍सीनेशन पूरी तरह से स्‍वैच्छिक है। चित्र: शटरस्‍टॉक
वैक्‍सीनेशन पूरी तरह से स्‍वैच्छिक है। चित्र: शटरस्‍टॉक

6 यह स्‍वैच्छिक है या अनिवार्य

वैक्‍सीन लगवाना पूरी तरह स्‍वैच्छिक है और इसके लिए कोई जोर-जबरदस्‍ती नहीं की जाएगी। लेकिन वैक्‍सीन लेने की सलाह दी जाती है। एक अनुमान के मुताबिक, 60-70% लोगों को वैक्‍सीन दी जाएगी, जिससे हर्ड इम्‍युनिटी तैयार हो जाएगी और वायरस संक्रमण काफी हद तक कम हो जाएगा।

इस तरह महामारी पर नियंत्रण हो सकेगा, और फिर वैसे भी अब वक्‍त आ चला है नॉर्मल लाइफ को वापस लाने का! तो हैप्‍पी वैक्‍सीनेशन।

यह भी पढ़ें – भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना के नये वैरिएंट पर भी कारगर होगी कोरोना वैक्सीन

संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Dr. Richa Sareen
Dr. Richa Sareen

Dr. Richa Sareen is Consultant-Pulmonology, Fortis Hospital

अगला लेख