scorecardresearch

अमेरिका में मिला कोविड का नया वेरिएंट HV.1, फेस्टिव सीजन में सुरक्षित रहना है तो याद रखें सेफ्टी टिप्स

अमेरिकन स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, HV.1 वैरिएंट वर्तमान में अमेरिका में रिपोर्ट किए गए एक चौथाई से अधिक कोविड ​​​​मामलों के लिए जिम्मेदार है।
Updated On: 6 Nov 2023, 05:55 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
covid ka naya variant
फेस्टिव सीजन पर रखें खुद को कोविड के नए वैरिएंट से सुरक्षित। चित्र- अडोबीस्टॉक

दहशत का दूसरा नाम बन के उभरे कोविड को लेकर लगातार कई खबरे आती ही रहती है। वर्ष 2019 के अंत से शुरू हुआ कोविड का प्रकोप बदलते समय के साथ बदला जरूर है, लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसी के बीच लगातार कोविड के तमाम नए वैरिएंट और सब-वैरिएंट भी देखने को मिले है। वहीं, एक बार फिर कोविड का एक नया वैरिएंट देखने को मिला है। दरअसल, अमेरिका में COVID-19 का नया वैरिएंट, HV.1 पाया गया है ।

वही, दिसंबर 2021 से लेकर अब तक ओमीक्रॉन वेरिएंट का कई बार म्यूटेशन देखा जा चुका है। HV.1 इस सीज़न का अगला प्रमुख स्ट्रेन बन सकता है। अमेरिकन स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, HV.1 वैरिएंट वर्तमान में अमेरिका में रिपोर्ट किए गए एक चौथाई से अधिक कोविड ​​​​मामलों के लिए जिम्मेदार है।

जानें क्या है HV.1 वैरिएंट ? (What Is HV.1 Variant)

सेंटर डिजीज कंट्रोल एन्ड प्रिवेंशन संस्था के मुताबिक़ अनुसार HV.1, हाल ही में दिखे EG.5 पिरोला का एक म्यूटेशन है, जो मूल XBB स्ट्रेन से प्राप्त हुआ है। संस्था के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, HV.1 अन्य ओमिक्रॉन स्ट्रेंस के समान ही है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, HV.1 वेरिएंट की गंभीरता अन्य XBB-संबंधित उप वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है।

covid ka naya variant ERIS duniya ke kayi desho me fail chuka hai.
अमेरिका में पाया गया कोविड का नया वैरिएंट । चित्र : अडोबी स्टॉक

ये हैं HV.1 वैरिएंट के लक्षण (Symptoms Of HV.1 Variant)

HV.1 वैरिएंट के लक्षण अब तक के अन्य COVID-19 लक्षणों के अनुरूप हैं। यूएस सेंटर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, HV.1 वेरिएंट में भी `COVID-19 के सामान्य लक्षण ही दिखाई देते हैं।

-बुखार या ठंड लगना
-खाँसी
-सांस लेने में तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई
-थकान
-मांसपेशियों या शरीर में दर्द
-सिरदर्द
-स्मेल और टेस्ट न आना
-गला खराब होना

वहीं, यूएस सीडीसी के अनुसार इसमें अधिकांश सामान्य लक्षण सर्दी के समान ही होते हैं। लेकिन यह संक्रमण किसी ऐसे व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।

लगातार क्यों दिख रहें हैं कोविड के नए वेरिएंट

कोविड के लगातार नए वेरिएंट को लेकर यह जानना जरूरी है कि बार-बार कोविड के नए वैरिएंट क्यों दिख रहें हैं। इसपर न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक की डॉ. भाविनी शाह ने बताया कि कोविड भी अब फ्लू, फीवर जैसे किसी आम वायरस की तरह ही है। इसलिए थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में इसके नए वेरिएंट या सब-वैरिएंट दिख सकते हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

लेकिन नए आने वाले वैरियंट और सब-वैरियंट से हमें डरना नहीं है बल्कि हर तरह के बचाव करने रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें हमेशा हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और कोविड से लड़ने के लिए सतर्क भी रहना चाहिए।

फेस्टिव सीजन में काेरोना सहित किसी भी संक्रमण से बचने के लिए फाॅलो करें ये सेफ्टी टिप्स

कोविड-19 की रोकथाम में सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करना और संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए व्यक्तिगत सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

covid ka naya variant hv.1
फेस्टिव सीजन में खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। चित्र-अडोबीस्टॉक

-मास्क पहनें : घर के अंदर और सार्वजनिक स्थानों पर, मास्क पहनना बहुत जरूरी है। खासकर जब आप बाहर जाते हैं या जहां बहुत सारे लोगों से मिलने की संभावना होती है। ऐसे में यदि आप मास्क का उपयोग करते हैं तो आप इससे बचाव कर सकते है।

– फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करें : यदि आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाते हैं, तो सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन अवश्य करें।

-हाथों की स्वच्छता बनाए रखें : अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोए । यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है, तो कम से कम 60% अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 से ग्रस्त हुए लोगों में बढ़ी हैं हार्ट हेल्थ संबंधी समस्याएं, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया दिल का ध्यान रखने का सुझाव

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख