अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के कई सदस्य कोविड-19 पॉज़िटिव टेस्ट हुए हैं, फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं यह खबर तो हम सब जानते हैं। मगर अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन के कोरोना पॉज़िटिव होने से हम सब के मन में एक सवाल खड़ा हुआ है- हमारे बच्चे कितने सेफ हैं?
SARS-CoV-2 वायरस वैसे तो हर उम्र को संक्रमित करता है, मगर अब तक मौजूद आंकड़ों के अनुसार यह माना जा रहा था कि बच्चों को कोविड-19 संक्रमण कम होता है।
मेडस्केप में प्रकाशित सर्वे के अनुसार चीन में 19 साल से कम उम्र के मरीजों के मामले सिर्फ 2.4% थे। अमेरिका में भी ऐसा ही पाया गया। ज्यादातर मामलों में बच्चों में बहुत हल्के लक्षण थे। संक्रमित होने पर भी बच्चों में रिकवरी रेट अच्छा था।
ऐसे में 8 वर्ष की आराध्या बच्चन का कोविड-19 पॉज़िटिव होना हमें अपने बच्चों के लिए चिंतित होने पर मजबूर कर देता है।
बुख़ार और खांसी कोविड-19 के प्रमुख लक्षण हैं। मगर बच्चों में माइल्ड सिम्पटम्स नज़र आते हैं। इसलिए आपको खास ख़याल रखने की ज़रूरत है।
1. गले में ख़राश, दर्द होना ख़तरे की घण्टी हो सकता है।
2. हल्के ज़ुकाम में घर पर दवा दे सकते हैं, लेकिन अगर 2-3 दिन में जुकाम ठीक ना हो तो डॉक्टर की सलाह लें।
3. बच्चा ठंड लगने की शिकायत करे तो इसे हल्के में न लें। यह कोविड-19 का लक्षण हो सकता है।
4. सर दर्द और बदन दर्द भी कोविड-19 के शुरुआती लक्षण हैं।
5. बच्चा अगर खाने में आनाकानी कर रहा है, तो इसका कारण कोविड-19 हो सकता है। लॉस ऑफ टेस्ट कोरोना का लक्षण है।
6. छोटा बच्चा अपनी बात नहीं कह सकता, इसलिए आपको उसका टेम्परेचर समय समय पर लेते रहना चाहिए। इस तरह के प्रीकॉशन्स से आप बच्चे को संक्रमण से बचा सकते हैं।
बच्चों में ज्यादातर कोविड-19 संक्रमण किसी परिवार जन से ही फैलता है। इसलिए इन बातों का ख़ास ख्याल रखें।
1. अगर आपका बच्चा 2 वर्ष से बड़ा है तो उसे मास्क पहना सकते हैं। 2 साल से छोटे बच्चों को मास्क नही पहनाया जा सकता। इसलिए उनके प्रति ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।
2. बच्चे को घर से बाहर बिल्कुल न निकलने दें। न कोई दोस्त उससे मिलने आये न उसे किसी दोस्त के साथ खेलने भेजें।
3. अगर आप या परिवार में कोई भी घर से बाहर जाता है, तो बच्चों को उनसे अलग रखें।
4. अगर बच्चा छोटा है तो बच्चे के साथ-साथ मां को भी सावधानी बरतनी होगी। इसलिए आप भी घर से निकलना अवॉयड करें।
5. बच्चे के सभी वैक्सीनेशन लगवाएं। कोई अन्य इन्फेक्शन होने पर भी कोविड-19 का ख़तरा बढ़ जाता है।
आपके बच्चों को सबसे ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। बच्चों को नियमित रूप से काढ़ा बनाकर पिलायें। विटामिन सी के सप्लीमेंट भी बच्चों को दे सकती हैं। बच्चों के साथ-साथ अपनी भी केअर करें क्योंकि बच्चे में आपसे इंफेक्शन फैलने की सबसे ज्यादा सम्भावना है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का सहारा ले सकती हैं।