देश भर में कोरोनावायरस से एक दिन में 714 लोगों की मौत, क्‍या ये है कोविड-19 की दूसरी लहर

अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है। शनिवार तक आए आंकड़े इस संभावना को और पुष्‍ट कर रहे हैं।
coronavirus third wave
कोरोनावायरस के मामलों में ये बढ़ोतरी चौंकाने वाली है। चित्र: शटरस्टॉक
भाषा
  • 68

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

बढ़ रही है मृत्‍यु दर

एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्टूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है। पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे।

अस्‍पतालों में इलाज करवा रहे हैं लोग

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है।

शनिवार को सबसे ज्‍यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। चित्र: शटरस्‍टॉक
शनिवार को सबसे ज्‍यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। चित्र: शटरस्‍टॉक

देश में इलाज करा रहे संक्रमितों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी। जब 1,35,926 लोग उपचाराधीन थे और यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,15,69,241 हो गई है। जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.32 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले सबसे अधिक मामले पिछले साल सितंबर में आए थे जब 17 सितंबर को संक्रमण के 97,894 मामले आए। जिसके बाद भारत में संक्रमण के मामले धीरे-धीरे घटने लगे।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

राज्‍यों में भी बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक दो अप्रैल तक 24,69,59,192 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 10,46,605 नमूनों की जांच शु्क्रवार को की गई। बीते 24 घंटे में जिन 714 लोगों की मौत हुई है उनमें से 481 की महाराष्ट्र, 57 की पंजाब, 43 की छत्तीसगढ़, 16-16 लोगों की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, 14-14 लोगों की केरल और दिल्ली, 12 लोगों की तमिलनाडु, 11 की गुजरात और 10 लोगों की मौत हरियाणा में हुई।

कोरोनावायरस से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना चाहिए।। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोरोनावायरस से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना चाहिए।। चित्र: शटरस्‍टॉक

देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 1,64,110 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 55,379, तमिलनाडु में 12,750, कर्नाटक में 12,591, दिल्ली में 11,050, पश्चिम बंगाल में 10,335, उत्तर प्रदेश में 8,836, आंध्र प्रदेश में 7,225 और पंजाब में 6,983 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने कहा, ”हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें – कई गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकता है बढ़ा हुआ वजन, जानिए क्‍यों इसे कहा जाता है सबसे बड़ी बीमारी

  • 68

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख