scorecardresearch

इस नवीन शोध के अनुसार कॉफी हो सकती है आपके कैंसर के इलाज में सहायक

एक स्टडी में पाया गया कि हर दिन 4 कप कॉफी पीना कैंसर मरीजों के लिए रिकवरी में सहायक होता है।
Published On: 24 Sep 2020, 03:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sex drive aur coffee
हेयर स्ट्रेंथ के लिए फायदेमंद हो सकती है कॉफी। चित्र: शटरस्टॉक

कॉफी का सेहत पर क्या प्रभाव है, अच्छा या बुरा, यह हमेशा ही बहस का मुद्दा रहा है। कॉफी के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं और दोनों को ही नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन कैंसर के लिए कॉफी का क्या प्रभाव है वह इस स्टडी से स्पष्ट हो गया है।

दरअसल, डाना-फरबेर कैंसर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पाया कि कॉलोनोरेक्टल कैंसर यानी कोलन के कैंसर में कॉफी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। अगर कैंसर के मरीज दिन में 4 या उस से अधिक कप कॉफी पीते हैं तो कैंसर बढ़ने से रुकता है और बचने की सम्भावना भी बढ़ती है।

क्या कहती है यह स्टडी

इस नवीन शोध में कॉलोनोरेक्टल कैंसर से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है जिससे आने वाले समय में मेडिकल साइंस में बड़ा बदलाव आने की सम्भावना जताई जा रही है।

इस स्टडी के सीनियर ऑथर डॉ किमि नजी कहते हैं,”कॉलोनोरेक्टल कैंसर में जान बचाने की दर और कैंसर के और बदतर स्थिति में पहुंचने को कॉफी से रोका जा सकता है। हालांकि अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि कॉफी कॉलोनोरेक्टल कैंसर का इलाज है।”

स्टडी में पाया गया कि हर दिन 4 कप कॉफी पीना कैंसर मरीजों के लिए रिकवरी में सहायक होता है। चित्र- शटरस्टॉक।

इस स्टडी में करीब 1200 मरीजों की कैंसर स्टेज, खानपान और आदतों को स्टडी किया गया। इस स्टडी में पाया गया कि जो मरीज दिन में 3 से 4 कप कॉफी पीते थे, उनमें कैंसर उतनी तेजी से बढ़ नहीं रहा था। यही नहीं, उनमें रिकवरी रेट भी अधिक पाया गया है।

कैंसर समय के साथ बढ़ता है और शरीर में फैलता है। लेकिन जो मरीज कॉफी पीते थे उनमें कॉफी ना पीने वाले मरीजों के मुकाबले कैंसर में कम बढ़त दर्ज की गई।

इसी स्टडी से जुड़े सीनियर प्रोफेसर और स्टडी के ऑथर चेन युआन कहते हैं, “कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन इससे पहले यह नहीं जाना जाता था कि यह एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने में भी कारगर होते हैं। हमने कॉफी के फायदे कैफीनेटेड और डी-कैफ दोनों कॉफी में देखें हैं।”

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
कॉफी हो सकती है आपके कैंसर के इलाज में सहायक। चित्र- शटरस्टॉक।

भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है यह स्टडी

डॉ नजी बताते हैं,”इस स्टडी का कैंसर ट्रीटमेंट पर क्या प्रभाव होगा यह अभी से बता पाना सम्भव नहीं है। लेकिन कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट किस तरह कैंसर फैलाने वाले कार्सिनोजेन से लड़ते हैं इस विषय में और शोध का रास्ता जरूर खुल जाएगा।

यह स्टडी इस तरह का कोई दावा नहीं करती कि कॉफी पीने से कैंसर सही हो सकता है लेकिन इस पर और शोध होने के बाद यह सम्भावना है कि कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट का प्रयोग कैंसर ट्रीटमेंट में किया जाए।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख