scorecardresearch

कोविड-19 से फेफड़ों को होने वाली क्षति को कम कर सकता है CBD ऑयल : शोध

खुशखबरी है, शोधकर्ताओं का मानना है कि CBD ऑयल फेफड़ों को कोविड-19 से पहुंचे नुकसान को कम कर सकता है।
Published On: 23 Oct 2020, 02:17 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सीबीडी ऑयल फेफड़ाेें को नुकसान से बचाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
सीबीडी ऑयल फेफड़ाेें को नुकसान से बचाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, यही कारण है कि शोधकर्ता लगातार इससे बचने और इसके नुकसान कम करने के उपाय खोज रहे हैं। इसी दिशा में एक नई स्टडी सामने आई है जिसमें पाया गया है कि कैनबीडीओल या CBD साइटोकाइन स्टॉर्म को कम करता है। साइटोकाइन स्टॉर्म ही फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है।

डेंटल कॉलेज ऑफ जॉर्जिया और मेडिकल कॉलेज ऑफ जॉर्जिया द्वारा की गई स्टडी में पाया गया कि CBD ऑयल अपेलिन नामक नेचुरल पेप्टाइड का स्तर बढ़ाता है। यह इंफ्लामेशन कम करता है। कोविड-19 के मरीजों में अपेलिन का स्तर अत्यधिक कम पाया गया है।

CBD फेफड़ों की सूजन को कम करता है

शोधकर्ताओं ने लैब में एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम पर शोध किया। इस शोध में देखा गया कि CBD शरीर मे ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है। यही नहीं CBD ऑयल फेफड़ों में इंफ्लामेशन कम करके फिजिकल डैमेज को भी कम करता है। इस रिसर्च में देखा गया कि अपेलिन का स्तर कोविड-19 संक्रमण के बाद तेजी से गिरा और CBD इस स्तर को सामान्य कर फेफड़ों की स्थिति को सुधारने में सक्षम है।

सीबीडी ऑयल कोविड-19 से बचाव में बहुत मददगार साबित हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
सीबीडी ऑयल कोविड-19 से बचाव में बहुत मददगार साबित हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

DCG इम्यूनोलॉजिस्ट और इस रिसर्च के एसोसिएट डीन डॉ बाबक बाबन कहते हैं,”अपेलिन का बढ़ता और घटता स्तर, दोनों ही बहुत आश्चर्यजनक थे।” शोधार्थी जर्नल इन सेलुलर मोलेक्यूलर मेडिसिन को बताया गया कि ARDS मॉडल में पेप्टाइड का रक्त में स्तर लगभग शून्य पहुंच गया था। CBD ऑयल के इस्तेमाल के बाद यह 20 गुना बढ़ गया था।

फिजिशियन और वैज्ञानिक डॉ जैक यू बताते हैं, “CBD इसके स्तर को लगभग पुराने रूप में ही ले आया था।”

शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अपेलिन

बाबन कहते हैं, “अपेलिन एक पेप्टाइड है जिसे दिल, फेफड़े, मस्तिष्क, फैट टिश्यू और खून के सेल्स बनाते हैं। यह ब्लड प्रेशर और इंफ्लामेशन दोनों को नियंत्रित करने में आवश्यक कारक होता है।”

जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है, तो अपेलिन लेवल को ऊपर बढ़ना चाहिए। ताकि ब्लड वेसल्स की इंडोथेलियल सेल को चौड़ा कर के ब्लड प्रेशर को कम कर सकें। अपेलिन को फेफड़ों में वायरस के कारण सूजन आने पर भी ऐसा ही करना चाहिए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?
सीबीडी ऑयल के कुछ रिस्‍क भी हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
सीबीडी के कुछ रिस्‍क भी हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

डॉ बाबन आगे बताते हैं,”कायदे से, ARDS में इसे फेफड़ों के एरिया बढ़ा देना चाहिए। ताकि ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य बना रहे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। संक्रमण होते ही अपेलिन का स्तर फेफड़ो और खून में कम होता चला गया। जब तक हमनें CBD ऑयल नहीं दिया।”

जर्नल कैनाबिस एंड कैंनबिनोइडल रिसर्च में यह प्रकाशित हुआ है कि CBD से इलाज करने पर फेफड़ों से सूजन कम हुई, फेफड़े बेहतर काम करने में सक्षम हुए और ARDS के कारण होने वाले नुकसान को भी कुछ हद तक कम किया जा सका है।

कुछ और लाभ भी देता है CBD ऑयल 

CBD, खासकर तेल के रूप में गंभीर दर्द जैसे अर्थराइटिस को कम कर सकता है। जहां भी सूजन यानी इंफ्लामेशन के कारण दर्द है, वहां CBD बिना किसी साइड इफैक्‍ट के सूजन कम करता है।
इसके साथ ही CBD एंग्जायटी और अन्य मानसिक रोग जैसे PTSD और ओसीडी के लक्षण कम करने में कारगर है।

यह भी पढ़ें – अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर में रहती हैं, तो आपको जरूर पढ़नी चाहिए लांसेट में प्रकाशित यह स्‍टडी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख