ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II Death) का निधन गुरुवार रात को हो गया। महारानी ने अपनी अंतिम सांस स्कॉटलैंड के बलमोरल कासल (Balmoral Castle) में लीं। इसके बाद इंग्लैंड में शोक छा गया। 1952 में अपने पिता और ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की मृत्यु के बाद से एलिज़ाबेथ द्वितीय नें दुनिया के सबसे मशहूर राज घराने की बागडोर संभाली।
महारानी एलिज़ाबेथ ब्रिटेन पर इतने लंबे समय तक राज करने वाली पहली शासक रही हैं। बता दें कि 1952 से वे न सिर्फ ब्रिटेन की, बल्कि एक दर्जन से ज़्यादा देशों की महारानी रही हैं। उन्हें बेहद पसंद किया जाता था और वे बहुत दयालु भी थीं।
महारानी एलिज़ाबेथ न सिर्फ एक बेहतरीन मोनार्क थीं, बल्कि एक तेज-तर्रार रणनीतिकार, आदर्श मां और ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थीं। अपने परिवार और करियर को एक साथ कैसे मैनेज करना है, यह महारानी एलिज़ाबेथ से सीखा जा सकता था।
नई सहस्राब्दी की महिलाओं को महारानी एलिज़ाबेथ से कई चीज़ें सीखने को मिलती हैं, जिनमें से एक है वर्क – लाइफ बैलेन्स। उन्हें 1952 में ब्रिटेन की राज गद्दी सौंप दी गई थी। तब वे मात्र 27 साल की थीं। उनकी चार संतानें भी हैं। अपने 70 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश- विदेश की बदलती स्थितियों को देखा है और इंग्लैंड के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
अमेरिका और ब्रिटेन के मधुर संबंधों का श्रेय महारानी एलिज़ाबेथ को दिया जाता है। इस सब के बीच उन्होंने अपने परिवार को भी संभाला। यह एक सफल मल्टीटास्कर की निशानी है।
प्रिंस फिलिप से उनकी शादी सन 1947 में हुई थी। तब वे महारानी नहीं बनी थीं। चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड – एलिज़ाबेथ की चार संतानें हैं, जिनसे उन्हें 8 पोते/पोतियां हैं। ये सभी अपने – अपने कार्यक्षेत्र में माहिर हैं। एक पूरे राजपाठ को संभालना और साथ ही अपने बच्चों की परवरिश करना हर मां के लिए कठिन होता है, लेकिन महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने अपने सभी रिश्तों को बखूबी निभाया है।
महारानी एलिज़ाबेथ ने अपने कार्यकाल में ब्रिटेन के कुछ 13 प्रधानमंत्रियों को देखा है। जब उनकी मुलाक़ात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी – तब महारानी ने उन्हें गांधी जी का दिया हुआ रुमाल दिखाया, जो उन्होनें उन्हें शादी पर तोहफे में दिया था। उनके स्वभाव में एक सरलता थी, जिसके लिए वे जानी जाती थीं।
यह भी पढ़ें : 45 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे अपनी बॉडी इमेज के कारण तनाव में रहते हैं : सर्वे