scorecardresearch

1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र वाले सभी भारतीय लगवा सकेंगे कोविड-वैक्सीन

सिर्फ बुजुर्ग और किसी तरह की बीमारी से ग्रस्‍त (co-morbidities) लोग ही नहीं, बल्कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकता है।
Updated On: 24 Mar 2021, 02:39 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण जरूर कराएं। चित्र-शटरस्टॉक।

अब 1 अप्रैल से अधिक भारतीय कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण करवा सकते हैं। भारत सरकार 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए अपना टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है, भारत में अब तक लगभग 50 मिलियन लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, लेकिन जुलाई के अंत तक 300 मिलियन लोगों को टीका लगाने का कार्यक्रम तय समय से पीछे है।

अब तक केवल स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में “फ्रंटलाइन” कार्यकर्ता, 60 से अधिक उम्र वाले लोगों के साथ और 45 से अधिक उम्र वाले सह-रुग्णताओं (co-morbidities) वाले लोग, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन या एक होम ग्रोन भारत बायोटेक के शॉट के पात्र हैं।

यह भी पढें: इस अध्ययन के अनुसार, भूख भी आपके फाइनेंशियल निर्णयों को प्रभावित कर सकती है

सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, “वैज्ञानिक और (कोविड 19) टास्क फोर्स की सलाह के बाद, कैबिनेट ने एक अप्रैल से 45 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाए जाने का फैसला किया है।”

कोविड वैक्‍सीन लेने के बाद ये कोरोना पॉजिटिव होने का मामला है। चित्र: शटरस्‍टॉक
कोविड वैक्‍सीन लेने के कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है। चित्र: शटरस्‍टॉक

वैक्सीन की दूसरी खुराक के बीच का अंतर भी बढ़ना तय है

जावड़ेकर ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकारों को चार से छह सप्ताह के पहले रेजिमे की तुलना में चार से आठ सप्ताह बाद दूसरी खुराक प्रदान करने का निर्देश दिया गया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि कई लोग सितंबर से संक्रमण में तेज गिरावट के बाद सुरक्षा चिंताओं और महामारी को लेकर उदासीनता सहित कई कारणों से टीकाकरण के लिए अनिच्छुक हैं।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

हाल के सप्ताहों में संक्रमण की संख्या फिर से बढ़ रही है, और कई क्षेत्रों में सभाओं और गतिविधि पर प्रतिबंधों को फिर से लागू किया गया है।

यह भी पढें: एक अध्ययन में सामने आया कि कोविड-19 के मरीजों को होता है स्ट्रोक का सबसे ज्‍यादा जोखिम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख