वैज्ञानिकों ने खोज निकाला डिमेंशिया का कारण बनने वाला मस्तिष्क द्रव, जानिए क्या है इन दोनों का संबंध

हालिया शोध बताते हैं कि डिमेंशिया के मरीज में ब्रेन के चारों ओर स्थित सेरेब्रोस्पिनल फ्लूइड के रिसाव की पहचान करनी जरूरी है। इससे उनमें ब्रेन सैगिंग यानी मस्तिष्क के शिथिल होने की संभावना को कम किया जा सकता है।
dementia ke kaarn ka pta lagaya ja skta hai
यहां हैं ब्रेन कैपेसिटी बढ़ाने वाली खास स्ट्रैटेजिज। चित्र : एडोबी स्टॉक
Published On: 25 Jan 2023, 02:34 pm IST
  • 125

उम्र के साथ शरीर के सभी अंगों के साथ-साथ मस्तिष्क में भी परिवर्तन होते हैं। डिमेंशिया या मनोभ्रंश उनमें से एक है। इसके कारण व्यक्ति की सोचने-समझने और कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। इससे होने वाला मेमोरी लॉस व्यक्ति के दैनिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। हालांकि मेमोरी लॉस यह कोई विशेष बीमारी नहीं है, लेकिन यह और कई अन्य बीमारियां डिमेंशिया का कारण बन सकती हैं। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में किया गया शोध बताता है कि जब डिमेंशिया के मरीज में ब्रेन के चारों ओर स्थित सेरेब्रोस्पिनल फ्लूइड के रिसाव की पहचान कर ली जाये, तो ब्रेन सैगिंग (Brain Sagging) यानी मस्तिष्क की शिथिलता (dementia causes) को कम किया जा सकता है।

क्या है डिमेंशिया के बारे में यह नया शोध (Dementia Research) 

अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित सीडर सिनाई मेडिकल सेंटर ने बिहेवियर वैरिएंट फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया के मरीज पर गहन स्टडी की। उन्होंने बताया कि अब तक इसे लाइलाज स्थिति माना जाता रहा है। इसके कारण रोगियों का व्यवहार और दैनिक जीवन कार्यप्रणाली की क्षमता प्रभावित होती है। कई रोगियों को संज्ञानात्मक, व्यवहारिक और व्यक्तित्व में गंभीर परिवर्तन हो जाते (dementia causes)हैं। इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ता है। यह शोध अल्जाइमर एंड डिमेंशिया: ट्रांसलेशनल रिसर्च एंड क्लिनिकल इंटरवेंशन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध के निष्कर्ष डिमेंशिया का इलाज बता सकते हैं। यदि फ्लूइड के रिसाव का पता लगा लिया जाए, तो रोगियों को ठीक किया जा सकता है।

क्या है सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (Cerebrospinal Fluid) 

सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को चोट से बचाने में मदद करने के लिए इनके आसपास मौजूद रहता है। जब यह द्रव रिसने लगता है, तो मस्तिष्क शिथिल हो सकता है। इससे डिमेंशिया के लक्षण पैदा हो सकते हैं। शोधकर्ता के अनुसार, ब्रेन सैगिंग के बारे में एमआरआई के माध्यम से पता लगाया जा सकता है।

सिरदर्द (Headache) या ब्रेन की गंभीर बीमारी (Brain Tumour) का पता लगाना जरूरी

मरीज के गंभीर सिरदर्द के इतिहास के बारे में जानना भी जरूरी है। यदि रोगी लेटने पर बेहतर महसूस करता है या रात की पर्याप्त नींद के बावजूद नींद आती रहती है, तो ये डिमेंशिया के संकेत हो सकते हैं। रोगी को पूर्व में कभी किसी ख़ास मस्तिष्क विकृति का निदान किया गया है। एक ऐसी स्थिति जिसमें ब्रेन टिश्यू रीढ़ की हड्डी में फैल जाते हैं।

मरीज के गंभीर सिरदर्द के इतिहास के बारे में जानना भी जरूरी है। चित्र : शटर स्टॉक

यहां तक कि जब ब्रेन सैगिंग का पता चल जाता है, तो बाद में सीएसएफ (CSF) रिसाव के स्रोत का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। जब द्रव आसपास की झिल्ली में टीयर या सिस्ट के माध्यम से लीक होता है, तो यह सीटी माइलोग्राम इमेजिंग की सहायता से ही दिखाई देता है।

 ब्रेन सैगिंग (Brain Sagging) के लक्षण पूरी तरह से हो   सकते हैं खत्म

सीएसएफ की लीकेज का कारण वेन फिस्टुला भी हो सकता है। इन मामलों में द्रव वेन में लीक हो जाता है। इसे नियमित सीटी माइलोग्राम पर देखना मुश्किल हो जाता है। इन रिसावों का पता लगाने के लिए एक विशेष सीटी स्कैन का उपयोग किया जाता है।

इस अध्ययन में जांचकर्ताओं ने इस इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल ब्रेन सैगिंग और डिमेंशिया के लक्षणों वाले 21 रोगियों पर किया। उन्होंने उन रोगियों में से नौ में वेन फिस्टुलस की खोज की। सभी नौ रोगियों के फिस्टुलस को सर्जरी से बंद कर दिया गया। उनके मस्तिष्क में शिथिलता या ब्रेन सैगिंग के लक्षण पूरी तरह से खत्म हो गए थे।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

brain per effec
ब्रेन सैगिंग को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।  चित्र : शटरस्टॉक

अंत में

बाकी के 12 प्रतिभागियों, जिनके लीक की पहचान नहीं की जा सकी थी, उनका इलाज प्रचलित उपचारों के साथ किया गया। इनमें से केवल तीन रोगियों ने अपने लक्षणों से राहत महसूस की।

हालांकि यह विशेष इमेजिंग व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है। इसलिए यह अध्ययन लक्षण की पहचान और इलाज दरों में सुधार के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता का सुझाव देता है।

यह भी पढ़ें :- हालिया शोध बताते हैं, नेजल स्प्रे ब्रेन स्ट्रोक को ठीक करने में मदद मिल सकती है, जानिए इन दोनों का कनेक्शन 

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख